/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *चौकी इंचार्ज ने मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा* Gorakhpur
*चौकी इंचार्ज ने मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा*

खजनी गोरखपुर।बीते हफ्ते अलहदादपुर गोरखपुर थाना राजघाट से गुमसुदा युवक की तलाश में हलकान परिजनों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। इस बीच भटकता हुआ 20 वर्षीय युवक रौशन वर्मा क्षेत्र के बहुरीपार बाजार में बरामद हुआ।

अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रूटीन गस्त पर निकले चौकी इंचार्ज हरनहीं विकासनाथ को बहुरीपार कस्बे में भटकते एक अनजान युवक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने तत्काल युवक को अपने साथ लेकर उसके हांथ पांव मुंह धुलवाए उसे खाने के लिए भोजन और जूस दिया।

सामान्य स्थिति में आते ही युवक ने अपने बारे में आधी अधूरी जानकारी दी। हरकत में आए चौकी इंचार्ज ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में राजघाट थानाक्षेत्र के अलहदादपुर से गुमसुदा हुए मंदबुद्धि युवक से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई।

युवक के फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई। हरनहीं चौकी पर अपने भाई के बरामद होने की सूचना मिलते ही युवक की बहन प्रार्थना वर्मा पुत्री स्वर्गीय राजेश वर्मा ने सुपुर्दगीनामा सौंप कर अपने भाई को सकुशल बरामद किया।

रूंधे कंठ से चौकी इंचार्ज हरनहीं को धन्यवाद देते हुए प्रार्थना वर्मा ने बताया कि भाई के मंदबुद्धि होने के कारण वह बीते 6 दिनों से बेहद परेशान थीं। रिश्तेदारों पड़ोसियों और आसपास क्षेत्र में तलाश करने के बाद निराश होकर पुलिस को सूचना दी गई थी।

भाई के सकुशल बरामद होते ही बहन की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े रूंधे कंठ से प्रार्थना वर्मा ने चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।

वी एस ए वी इंटर कॉलेज गोला पर नारी शक्ति मिशन एवम महिला सशक्तिकरण का आयोजन कर छात्राओं को किया गया जागरूक

गोलाबाजार गोरखपुर 19 अक्टूबर।

गोलाउपनगर स्थित बी एस ए बी इंटर कॉलेज गोला परिसर में गुरुवार को नारी शक्ति मिशन एवम महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ।

आप सभी छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है । आगे श्री राय ने छात्राओं को 1090,1076,1098,1081,112,102,108,और साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ जब कोई घटना घटती है। या घटने की आशंका हो तो तुरत महिला हेल्प लाइन 1090या 112 पर फोन करना चाहिए। तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी।

महिला कांस्टेबल सुंदरी ने गुड टच और बेट टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कोई गलत गतिविधियां आपके साथ हो रही हो या उत्पीड़न किसी द्वारा किया जा रहा हो तो तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी गण एवम समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

*कभी जंगल था बसेरा, आज रैंप पर थिरकते हैं आत्मविश्वास भरे कदम*

गोरखपुर। जिनकी पहचान ही जंगलों तक सिमट गई थी, उनको राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में रैंप पर जलवा बिखेरते देखने की बात अचरज में डालता है। जो जंगल में बसे अपने गांव में ही सकुचाई सी रहती थीं, आज फैशन व संस्कृति शो में उनके कदम आत्मविश्वास से लबरेज होकर आगे बढ़ते हैं। वास्तव में इस आश्चर्यजनक सत्य के पीछे योगी सरकार की मिशन शक्ति की प्रेरणा है।

नारी स्वावलंबन व सम्मान के लिहाज से बदलाव की यह दास्तां है गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन की। कभी झुग्गियों में रहने को ही जिन वनटांगिया महिलाओं व युवतियों ने अपनी नियति मान लिया था, आज उनका जलवा फैशन शो के रैंप तक नजर आता है। जनवरी 2022 से अब तक गोरखपुर महोत्सव, आगरा महोत्सव, अयोध्या के सावन झूला महोत्सव, मथुरा, काशी में जी-20 समारोह व महराजगंज महोत्सव में आयोजित फैशन व संस्कृति शो में वनटांगिया महिलाओं ने शानदार प्रतिभागिता से यह साबित कर दिखाया है कि मौका मिलने पर वे किसी से कमतर नहीं हैं।

सुगम शेखावत के प्रयासों से आत्मविश्वास बढ़ा और एक्सपोजर भी

वनटांगिया महिलाओं व युवतियों को फैशन शो के रैंप तक का सफर कराया है गोरखपुर में पैदा हुईं राजस्थान मूल की की सुगम सिंह शेखावत ने। सुगम की परास्नातक तक की शिक्षा गोरखपुर में ही हुई है और वह वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं।

योगीजी की भी मुरीद हैं सुमन

सुगम सिंह शेखावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से कभी वंचितों में गिने जाने वाले वनटांगिया समाज की जिंदगी में आए व्यापक परिवर्तन की मुरीद हैं। उनका कहना है कि फैशन व संस्कृति शो में प्रतिभाग कराकर वह वनटांगिया नारियों को आगे बढ़ाने की सीएम योगी की सोच व उनके द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति से खुद को जोड़ रही हैं। फैशन शो में रैंप पर चलने वालों में कोई बकरी चराती थीं, कोई खेती तो कोई सब्जी बेचने का काम। सुगम उन्हें प्रशिक्षित कर रैंप तक ले आई हैं। इन्होंने कभी स्टेज तक नहीं देखा था। आज 17 साल की किशोरी से लेकर 66 वर्ष की बुजुर्ग तक रैंप पर सम्मान बटोर चुकी हैं।

वनटांगिया महिलाओं ने अब तक जितने भी फैशन शो किए, वे सब भारतीय संस्कृति के थीम पर रहे हैं। इसका सिलसिला शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव 2022 से जिसके शो स्टॉपर थे फिल्म अभिनेता व सांसद रविकिशन। फिर तो आगरा महोत्सव, अयोध्या, मथुरा में भी उनके कदम आत्मविश्वास से आगे बढ़ते गए। काशी में जी-20 के समारोह में विदेशी मेहमान भी उनके कायल हो गए। सुगम सिंह शेखावत बताती हैं कि हर आयोजन में लोगों को यह भी जानकारी दी जाती है कि वनटांगिया लोगों की पहले जिंदगी कैसी थी और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या बदलाव आया।

उल्लेखनीय है कि दशकों तक उपेक्षा ही वनटांगियों की पहचान बनी हुई थी। 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इनके जीवन में भी विकास की दस्तक हुई। बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त होकर वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं। आवास, बिजली, पानी, चूल्हा, राशन, पेंशन, सड़क, खेत की चिंताओं से उपर उठकर अब बड़ा सपना देख रहे हैं।

*नारी मिशन शक्ति एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत के आर मेमोरियल अकेडमी भड़सड़ा पर खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। नारी मिशन शक्ति एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गुरुवार को गोला उपनगर स्थित के आर मेमोरियल अकेडमी भड़सड़ा पर खेल कूद अभियान का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक वागेश्वरी राय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला अजय कुमार सिंह रहे ।

इस अवसर पर सी ओ गोला ने कहा कि जीवन मे खेल कूद का बड़ा महत्व है ।खेल कूद से शरीर मे फुर्ती बनी रहती है ।और शरीर स्वस्थ रहता है ।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है । स्वस्थ मष्तिष्क से ही हम किसी अच्छे कार्य को करने के साथ साथ बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता प्राप्त कर सकते है।

थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने विद्यालय के छात्राओं को नारी मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नारीयो की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 1090, 1098, 108, 112 आदि जारी किए गए है। शासन की स्पष्ट मंशा है कि नारीयो कोपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराया जाय।

प्रशासन शासन के आदेश को पूर्ण रूप से अनुपालन कराने के लिए कटिबद्ध है। कही किसी भी समय बिषम परिस्थिति में आप सभी लोग उपरोक्त नम्बरो पर पुलिस को सूचना दे। समय से सूचना पाते ही आप लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबधक श्री राय द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्या सुनीता सिंह द्वारा आभार ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी गण और भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

*मिशन शक्ति अभियान में इंटरकॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया*

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज खजनी थाने के निकट स्थित के.पी. मेमोरियल इंटरकॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज थानाध्यक्ष खजनी इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी के द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ खजनी कस्बे में स्थित के.पी.मेमोरियल इंटर कॉलेज में पहुंच कर छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए,सजग और सचेत रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग प्राप्त करने की सलाह दी गई।

मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के साथ ही अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की जानकारी देते हुए, उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन का सहयोग प्राप्त करने के लिए छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं और महिला पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह से सजग और सक्रिय है तथा 24×7 तत्काल प्रभाव कार्रवाई के लिए तत्पर है। इस दौरान विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कुल 10 छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को एसआई विवेक चतुर्वेदी प्रबंधक,अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी व शिक्षिकाओं समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय एवं अध्यक्षता तथा आभार प्रदर्शन इंटरकॉलेज के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने की।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और स्वागत गान के साथ की गई। कार्यक्रम में इंटरकॉलेज की छात्राएं शिक्षक,शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*गोरखपुर के डॉ दानिश पैरा एशियन गेम्स के फिजियोथेरपिस्ट बनें*

गोरखपुर। 2023 का चाइना में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में गोरखपुर के रहने वाले फिजियोथेरपिस्ट डॉ. मो.दानिश को स्पोर्ट् अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 20 से 28 अक्टूबर तक चाइना भेजा जा रहा है।

डॉ.दानिश पर पैरा खिलाड़ियो के फिजियोथेरपी की पूरी जिम्मेदारी होगी। ‘डॉ.दानिश का कहना है कि उनके नेत्रित्व में पैरा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर फिजियोथेरपी दी जाएगी..जिससे खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें’ टोक्यो ओलम्पिक 2021 में और रिओ ओलिम्पिक 2016 में भी ... महत्वपूर्ण योगदान था।

इसके साथ ही यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा-शूटिंग चैम्पियनशिप, 2018 में एशियन गेम्स जाकर्ता इंडोनेशिया में भी अपनी बेहतर सेवाएं दे चुकें है! डॉ. दानिश 2014 से स्पोर्ट् अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जुड़े हैं, विभिन्न घरेलु खेलो में अपनी सेवाएं दे चुके हैं डॉ.दानिश के एशियन गेम्स में जाने पर उनके परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है।

*स्कूल में जांच के लिए पहुंचे बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका*

खजनी।ब्लॉक क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के परिषदीय सरकारी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका।

प्रदेश शासन शिक्षा विभाग और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह के निर्देशानुसार स्कूलों में शिक्षकों के समय से पहुंचने की नियमित जांच की जाती है।

बेलूडीहां गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में सबेरे 9 बजे जांच के लिए पहुंचे बीईओ निलेश कुमार पांडेय को स्कूल की प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा शर्मा और अन्य शिक्षक अनुदेशक समय पर उपस्थित नहीं मिले।

उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए बीईओ ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका समेत अन्य अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ ही कार्यालय में देर से स्कूल पहुंचने की स्पष्टीकरण आख्या मांगी गई है।

इस संदर्भ में बीईओ निलेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल में जांच और भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे थे। अनुपस्थित और स्कूल में नियत समय सीमा से देर में पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

*भगवान भक्तों के भाव के होते है भूखे: आचार्य पं चतुर नारायण*

गोरखपुर। गोला ब्लाक के कैथवली गाँव में चल रहे नौ दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन के वानप्रस्थ धाम आश्रम से पधारे कथा वाचक आचार्य पं चतुर नारायण पाराशर ने विदुर विदुरानी का प्रसंग सुनाते हुए कहा की भगवन भाव के भूखे है यदि भक्त के अंदर प्रेम और भाव है तो भगवन उसके द्वारा दिया हुआ रूखा सूखा भी बड़े प्रेम से ग्रहण करते है।

जैसे की विंदुरानी द्वारा खिलाए गए केले के छिलके को बड़े प्रेम से पाते है।वही दुर्योदन के द्वारा बिना भाव के छप्पन भोग भी भगवान भी स्वीकार नही करते नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की वर्तमान में नारियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना अत्यंत अनिवार्य हो एक शिक्षित महिला ही एक आदर्श समाज का सृजन करने वाली होती है।

यदि बेटियां पढ़ी लिखी होंगी तो आगे वाली पीढ़ियां भी शिक्षित व संस्कारी होगी।कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान जयप्रकाश श्रीवास्तव शशिकला श्रीवास्तव ने व्यास शक्ति पीठ की आरती उतारी और कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य जी को माल्यार्पण कर हुआ।

इस अवसर पर  मुख्य रूप से जगदीश श्रीवास्तव  गिरीश लाल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान नितेश यादव लाला संकल्प श्रीवास्तव देवप्रकाश श्रीवास्तव बबलू श्रीवास्तव शिवप्रकाश श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर कथा का रसपान किया।

*प्रत्येक बुधवार को बिजली बिलों से संबंधित समस्याओं में होगा सुधार*

गोरखपुर, सहजनवां।विद्युत उपकेंद्र सहजनवा ग्रामीण से संबंधित सभी फीडरों के बिजली के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपभोक्ताओं के बिजली के बिल के संबंध में किसी भी किस्म का सुधार करवाना हो ,किसी प्रकार की विसंगति हो तो वह सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उपकेंद्र पर लगने वाले कैंप में आकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

जिसमें उपभोक्ता अपने बिजली बिलों के संबंध में किसी भी प्रकार के सुधार को करवा सकते हैं। यह सूचना एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह और जे ई आर के सिंह ने दी।

*गोद लिए गए बच्चे को सभी अधिकार व पारिवारिक परिवेश मिले*

गोरखपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16 से 22 अक्टूबर के मध्य एडॉप्शन वीक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को यूनिसेफ के सहयोग से एक वेबनॉर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित विभाग के मंडलीय अधिकारी, विभिन्न जिलों के जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, महिला सशक्तीकरण केंद्र, चाइल्ड हेल्पलाइन, किशोर न्याय बोर्ड, सहित वन स्टॉप सेंटर व बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा 16 से 22 अक्टूबर के मध्य एडॉप्शन वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को बच्चों को गोद लेने की कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें कई बार रेलवे और बस स्टेशन, झाड़ियों में नवजात बच्चे मिलते हैं। जिन्हें देर हो जाने पर बचाना मुश्किल हो जाता है। जो लोग बच्चों को नहीं पालना चाहते हैं, वह उन्हें अस्पताल, शिशु गृह या फिर किसी सुरक्षित संस्था के सुपुर्द कर दें अथवा 1098 निशुल्क नंबर पर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें।

इसके लिए अस्पतालों और शिशु गृह में पालना लगाए जाने चाहिए, लोग उसी पालने में अपने बच्चे को छोड़ सकते हैं, जिससे बच्चा सुरक्षित हाथों तक पहुंच सके। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पुनीत मिश्रा ने बताया कि बच्चों को गोद लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है।

कोई भी परिवार कहीं से भी cara.wcd.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। बाल अधिकारों के विशेषज्ञ और यूनिसेफ इंडिया के विशेषज्ञ प्रभात कुमार ने कहा कि गोद लेने वाले परिवार और हम सभी का यह दायित्व है कि बच्चे को इस तरह का संरक्षण दे कि बच्चे को सभी अधिकार मिले, उन्हें पूरी तरह से पारिवारिक परिवेश मिले और बच्चे के साथ भेदभाव न होने पाए।

उन्होंने कहा कि गोद लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने की जरूरत है, साथ ही इसमें जो भी विभाग संबंद्ध हैं, उन्हें भी शीघ्रता करने के साथ पारदर्शिता से काम करने की जरूरत है।

बाल संरक्षण विषय विशेषज्ञ करूणा नारंग ने कहा कि बेटे की चाह में कई परिवारों में बच्चों की संख्या बढ़ती जाती है। ऐसे में बच्चों को अकेला छोड़ देने की बजाय महिलाओं को जागरूक किया जाना चाहिए की इधर-उधर फेकने के बजाए बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई या बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर सकते है, जिससे बच्चे को किसी परिवार को गोद दिया जा सके।

परिचर्चा के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया, जिसमें विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने अपनी प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के राज्य परामर्शदाता नीरज मिश्र ने किया।

यह हैं गोद लेने के नियम ---

- यदि कोई सिंगल महिला किसी बच्चे को गोद लेना चाहती है तो वह बेटा या बेटी किसी को भी गोद ले सकती हैं।

- यदि कोई सिंगल पुरुष बच्चे को गोद लेना चाहता है तो उसे केवल बेटा ही गोद दिया जाता है, बेटी नहीं।

- परिवार में दो बच्चे होने के बाद भी यदि कोई बच्चा गोद लेना चाहे तो उसे कोई सामान्य नहीं बच्चा गोद दिया जाएगा।

यह हैं जरूरी दस्तावेज ---

- गोद लेने वाले दंपति का निवास का प्रमाण, आधार कार्ड।

- यदि खुद का बच्चा है और उसकी उम्र पांच साल से अधिक है, तो उस बच्चे की सहमति जरूरी है।

- गोद लेने वाला व्यक्ति यदि शादीशुदा है तो शादी का प्रमाण-पत्र।

- गोद लेने वाला व्यक्ति यदि तलाकशुदा है तो उसका प्रमाण-पत्र।