*मलिन बस्ती मे थाना प्रभारी बेलघाट द्वारा महिलाओं व स्कूल की छात्राओं को किया गया जागरूक*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल मिशन शक्ति गोरखपुर इंदु प्रभा सिंह के पर्यवेक्षण में "मिशन शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षी द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।
इसी के क्रम में गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले विकासखंड बेलघाट के मड़हाँ स्थित तीर्थराज इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्या जी के नेतृत्व में थाने की महिला बीट के द्वारा विद्यालय के सभी छात्राओं को मिशन शक्ति स्टेज स्टेज 4 के तहत जागरूक किया गया।
जहां थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्या ने विद्यालय में छात्राओं को कई जानकारी दी। दिन में वर्तमान समय में चल रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। जैसे बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून तथा विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाफ सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इत्यादि की जानकारी दी गई।
जहां इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वह सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। वही 1 बजे से 1:25 थाना बेलघाट के मलिन बस्ती में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को भी जागरूक किया गया एवं शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया।
Oct 18 2023, 18:20