*पुलिस अधीक्षक का अपराध के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक*
गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें एस पी क्राइम गोरखपुर इंदु प्रभा सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण का मिशन है।
महिलाओं एवं बच्चियों के उत्थान हेतु बहुत से एक्ट पारित किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ लिंग परीक्षण ,बाल संरक्षण अधिनियम, पास्को एक्स, दहेज विरोधी कानून, किसी के द्वारा शारीरिक शोषण होता है तो सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 तथा अन्य प्रकार की आत्मरक्षा के गुण बताए गए ।
उन्होंने नारा दिया कि पहले बोलेंगे नहीं छेड़ोगेतो , छोड़ेंगे नहीं ।और इसके साथ ही उन्होंने बच्चियों को बिना हिचक ,बिना झिझक ,बिना किसी संकोच के, बिना किसी डर के, बिना किसी भय के अगर उनके साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अन्याय या रास्ते में आते-जाते कोई अश्लील हरकत करता है तो घर बताएं घर के साथ साथ ही पुलिस को सूचित करें विद्यालय प्रशासन को सूचित करें।इस प्रकार से बहुत सारे उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबी बनने के लिए गुण बताएं।
इस अवसर पर को कोतवाली सी ओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंजुल चतुर्वेदी ,महिला थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला, तिवारीपुर थाना प्रभारी सुनीता सिंह, दुर्गा वाणी चौकी प्रभारी पप्पू राय सहित उनकी टीम ने विद्यालय में बहनों के विकास में रक्षा हेतु गुण सिखाए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई एवं अतिथि परिचय कराया गया तथा विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मणी उपाध्याय ने आभार व्यापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त बहनें उपस्थिति रही ।
Oct 18 2023, 18:12