सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंच उनकी समस्याओं से हुए रूबरू
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज,, वियारपुर, रामपुर,भोगा करियात आदि पंचायतों का दौरा किया और लोगों से मिलकर विकास योजनाओं की जमीनी हक़ीक़त को जानने का प्रयास किया और लोगों से मिल उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
मौके पर से ही सांसद श्री कुशवाहा ने सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान का प्रयास किया।इस कड़ी में सांसद सबसे पहले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित महादलित टोला पहुंचे। सांसद ने मध्य विद्यालय रजीगंज का औचक निरीक्षण किया।बच्चों ने शिक्षकों की शिकायत भी किया।सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से समस्या के निदान का निर्देश दिया।वहीं स्थानीय लोगों ने राशन कार्ड और पेंशन योजना से जुड़ी समस्या से भी सांसद को अवगत कराया।सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर मामले को देखने के लिए कहा।बिजली सम्बन्धी समस्या के बाबत उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शिविर आयोजित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
सांसद वियारपुर पंचायत के उचितपुर स्थित मदरसा पहुंचे जहां सरपंच अब्दुल रशीद और पूर्व सरपंच मो जाकिर की उपस्थिति में विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई।धानुक टोला में किसानों ने सीजन में होने वाले खाद-बीज की समस्या से अवगत कराया।सांसद ने कहा कि कृत्रिम किल्लत पैदा करने वालों की शिकायत उनसे करें, समाधान होगा।पंचायत के धनगांमा में लोगों ने लो वोल्टेज और पोल की कमी के बारे में बताया।सांसद ने एक तय समय सीमा के अंदर समस्या खत्म हो जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने भसना नदी पर पुल निर्माण की मांग पर कहा कि इसके लिए वे शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।इसके अलावा लोगों ने बाबा कोहबरनाथ मंदिर के पास नदी पर पुल और दीवानगंज चौक से धनगामा तक सड़क चौड़ीकरण की मांग किया।
वियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया धीरेंद्र यादव टोला में लोगों ने बताया कि स्थानीय एक मजदूर की मौत छत्तीसगढ़ में हो गई और उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।सांसद ने यथासम्भव सहयोग का भरोसा दिया।वहीं कुछ लोगों ने रास्ता अतिक्रमण की शिकायत किया।सांसद ने अंचलाधिकारी को मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।रामपुर पंचायत के ठाकुरबाड़ी घोरघट में लोगों ने जर्जर तार और कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलने की जरूरत बताया।सांसद ने विद्युत अभियंता से बात कर इस समस्या के निराकरण के लिए कहा।सांसद ने किसानों से एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए आवेदन करने का सलाह दिया।
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,अविनाश सिंह ,संजय राय ,सांसद प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व चंदन सिंह पटेल, वार्ड संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, राजेश गोस्वामी, महेश कुमार सिंह अरविंद कुमार कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा , राजद नेता छोटू यादव,राजू यादव,सुशील यादव, महेश महलदार ,मोहित कुमार, अनुज कुमार यादव,सुनील यादव,राजीव कमल, शिव नारायण यादव ,अरुण मेहता, जाकिर हुसैन,जनार्दन मंडल सुशील यादव,कमल महलदार ,अरविंद कुमार यादव ,वीरेंद्र यादव, योगेंद्र ऋषि ,पवन ऋषि, अब्दुल रसीद, तारणी महलदार,मो जाकिर ,उमाकांत यादव ,बैजू दास उपस्थित थे।
Oct 18 2023, 18:08