*सीडीपीओ ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण*
गोरखपुर। सीडीपीओ ने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। ब्लॉक क्षेत्र के रूद्रपुर गांव में बीआरसी कार्यालय के पास बन रहे नए आंगनवाड़ी केन्द्र का खजनी की महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी (सीडीपीओ) रचना पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र की दीवारों उसकी गुणवत्ता और कार्य प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से पूर्व व्यावहारिक शिक्षा,नैतिक शिक्षा,स्वच्छता और खेल कूद के माध्यम से प्ले वे स्कूलों की तरह प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ गर्भवती महिलाओं शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए पोषाहार वितरण,हाॅट कुक्ड मील का वितरण, शिशुओं और बच्चों के वजन की जांच जैसे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को इन्हीं आंगनवाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाता है।
बता दें कि शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए कुल 19 पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं। सीडीपीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान सभी मानकों की जांच करते हुए निर्माण कार्य के प्रति अपनी संतुष्टि जताई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सुपरवाइजर हेमलता सहित आंगनवाड़ी केन्द्र की वैजन्तीमाला, ममता तिवारी,मीरा शुक्ला,सुशीला आदि मौजूद रहीं।
Oct 18 2023, 17:35