/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा :- क्षेत्र में गश्त कर रहे बुंदेलखंड थाना प्रभारी पर किया गया हमला थाना प्रभारी हुए जख्मी। Nawada
नवादा :- क्षेत्र में गश्त कर रहे बुंदेलखंड थाना प्रभारी पर किया गया हमला थाना प्रभारी हुए जख्मी।

नवादा बुंदेलखंड थाना अध्यक्ष पर युवक ने हमला कर दिया जिससे थानाध्यक्ष जख्मी हो गए। नवादा शहर के गया रोड स्थित देवी मंदिर के पास युवक ने थाना अध्यक्ष को मार कर जख्मी कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए जहां नवादा सदर अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

बुंदेलखंड थाना अध्यक्ष मोहम्मद शहरयार खान ने बताया कि वह दुर्गा पूजा को लेकर देवी स्थान दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे। लौटते वक्त उन पर हमला हुआ। हमलावर युवक की पहचान मोहम्मद अजवर उर्फ शरबत जो की मिर्जा टोली का रहने वाला है।

थाना अध्यक्ष को पीटने के बाद वह मौके से फरार हो गया।आनन फानन की स्थिति में बुंदेलखंड थाना के कर्मी ने उन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।

फिलहाल थाना अध्यक्ष ने नगर थाने को इस घटना की सूचना दे दी है। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। फिलहाल युवक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

8 वर्ष के गुमशुदा बच्चे को नवादा पुलिस ने 18 घंटे के भीतर पटना से बरामद कर परेशान परिजनों को किया सुपुर्द*

नवादा :- विषाद तथा अवसाद कब मनुष्य पर अपना डेरा डाल ले यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज घटित हुआ। जब नगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा अपने बच्चे का गुमशुदगी से संबंधित मामल दर्ज करवाया गया। उस बच्चे के परिजन अत्यंत व्याकुल थे और बारंबार उसे पाने की गुहार कर रहे थे। 

माता पिता की व्याकुलता देख पुलिस तुरंत ही बच्चे का पता लगाने में लग गई।बिना समय गवाएं पुलिस की एक टीम बच्चे की बरामदगी हेतु थाना से निकल पड़ी। अंततोगत्वा अथक प्रयास परिणाम लाई तथा बच्चे को 18 घंटे के भीतर पटना से बरामद कर लिया गया एवं उनके व्यथित परिजन को सुपुर्द किया गया। 

बच्चे को पाकर उनके परिजनों ने कहा पुलिस आभास नहीं विश्वास है । इस प्रकार उन्होंने नवादा पुलिस को आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

इंटर विद्यालय की छात्रा ने क्लासरूम में पंखे से लटक कर दे दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा

नवादा :- जिले की काशीचक प्रखंड के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बीघा इंटर विद्यालय में एक छात्रा ने क्लासरूम में हीं पंखे से लटक कर सुसाइड कर ली है। इस मामले की सूचना जैसे ही लोगों को हुई स्कूल सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। 

हम आपको बता दें कि शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के संजय कुमार की बेटी साक्षी कुमारी है। साक्षी 11वीं की छात्रा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

बता दें कि इस सुसाइड नोट में मृतका ने धीरज नामक युवक की चर्चा की है और उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने लिखा कि पुलिस उसके खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करें पर सुसाइड के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। वही सुसाइड की वजह उसने नहीं लिखी है। 

सुसाइड नोट में साक्षी ने लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरे घर वाले धीरज पर दोष लगाएंगे लेकिन उसपर बस छेड़खानी का केस चलना जायज है, मेरे मौत का कारण वह नहीं है।

वही नवादा पुलिस कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि सूचना मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालबीघा स्थित इंटर विद्यालय में एक बच्ची ने आत्महत्या कर लिया। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया की बच्ची का शव पंखे से लटका हुआ है तथा उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 54 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


नवादा - अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 16, अक्टूवर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या में 01, गृहभेदन में 01, आम्र्स एक्ट में 04, शराब कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 36, कुल 54 गिरफ्तारियां हुई हैं।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 693 लीटर महुआ देषी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 53 एवं कुर्की का निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 804 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 03 हजार रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत देषी कट्टा 02, जिंदा कारतुस 01, बैट्री 08, तसला 04, चुलाई मषीन 01, भट्टी ध्वस्त 01, महुआ घोल विनष्ट 1500 ली0, ट्रैक्टर 03, मोटरसाईकिल 10 एवं अपहृता 02 किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है।

नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

रेवरा और कोचगांव में जन संवाद सफलता पूर्वक सम्पन्न, सम्मानित नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी और विकास परख योजनाओं की दी गई जानकारी

नवादा - आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आज काषीचक प्रखंड के रेवरा मध्य विद्यालय और वारिसलीगंज प्रखंड के पंचायत भवन कोचगाॅव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेवरा मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम स्वामी सहजानन्द सरस्वती को माल्यार्पण किये। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने बुके देकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। सभी विभागों का स्टाॅल लगा हुआ है, जहां योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में आपके द्वारा प्राप्त सुझावों को लिया जायेगा। मंच का संचालन श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गए सुझावों को लिपिबद्ध किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए आवश्यक कदम है।

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। अभी शहरी क्षेत्रों में 06 गाड़ियां संचालित किया जा रहा है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी। भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना में बैठक होती है, जिसमें अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास, लोहिया स्वच्छता, कचरा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अब गाॅवांे में भी शहरों की तरह सफाई की व्यवस्था हो रही है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने का काम चल रहा है।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अनुराग कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के लिए सवारी वाहन अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए ड्राईवरी लाईसेंस, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आवेदन आॅनलाईन किया जाता है। वी डी औ के पास वाहन क्रय के उपरान्त एक लाख रूपये अनुदान दिया जाता है। सड़क दुर्घटना में मुआवजा राशि के संबंध में विस्तार से बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आवेदन को पंजीकृत करेंगे और उसपर जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

श्री प्रषांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने पर आवेदन आॅन लाईन दिया जा सकता है। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर निःशुल्क रूप से साठ कार्य दिवस में समाधान किया जाता है।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सोलर उर्जा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के चार-चार वार्डाें में स्थापित किया जा रहा है। हर घर नल जल योजना पीएचईडी को स्थानांतरण किया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। छात्रावास में दी जा रही विद्यार्थियों की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य, भोजन और टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पषुओं को निबंधित ईयर टैग लगाने के बाद भी योजना का लाभ दिया जायेगा।

आज जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता जल संसाधन आदि ने अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त ने वारिसलीगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में जाकर विद्यार्थियों से मिले। प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों के द्वारा किये गए कार्याें और पुस्तकालय के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर विद्यार्थी काफी खुष थे। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और पढ़ाई के बारे में पूछा। विद्यार्थी अपने हाथों से बनाये गए विभिन्न प्रकार का आकर्षक फूल अधिकारियों को भेंट किये। जिलाधिकारी ने कमरों में जाकर विद्यार्थियों के पठन-पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त किये।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से रेवरा और कोचगाॅव में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंडिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

आज जन संवाद कार्यक्रम में श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रषांत अभिषेक अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, सीडीपीओ के साथ स्थानीय सम्मानित प्रतिनिधि एवं आम नागरिक आदि उपस्थित थे।

वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल

नवादा - कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना से संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023-24 आयु वर्ग 14/आयु वर्ग 17/आयु वर्ग 19 (बालक/बालिका) की स्पर्धा आयोजित की जायेगी।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। विभागीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम निम्नवत है:-

हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में कक्षा 06 से 12वीं तक दिनांक 16.10.2023 से 18.10.2023 तक जिला खेल कार्यालय, नवादा में निबंधन कराया जा रहा है। दिनांक 18.10.2023 को 11ः45 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का एथलेटिक्स जिला खेल भवन नवादा में हैंडबाॅल, कुस्ती, शतरंज एवं इंडोर स्टेडियम नवादा में बैडमिंटन होगा। दिनांक 19.10.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में वाॅलीबाॅल, खो-खो, रग्बी, इ0वि0 आंती में क्रिकेट एवं जिला खेल भवन नवादा में ताईकवाण्डो होगा।

दिनांक 20.10.2023 को ई0वि0 आंती में 10ः00 बजे पूर्वा0 से अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का भारोतोलन, हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में कबड्डी, फुटबाॅल (केवल बालक) एवं जिला खेल भवन में योगा होगा।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राधिकृत शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शिक्षिका अथवा नामित खेल शिक्षक/प्रभारी खेल शिक्षक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक जिला खेल कार्यालय नवादा में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।

बिहार राज्य अन्तर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त विद्यालय, बिहार इन्टरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10$02 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यलायों एवं सरकारी/निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र/छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा को दिनांक 18.10.2023 से 20.10.2023 तक हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा में आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, महिला पुलिस सहित की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण के लिए शारीरिक शिक्षकों की निर्धारित स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। प्रतिनियुक्त सभी शारीरिक शिक्षक एवं कर्मी को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 17.10.2023 को पूर्वा0 से जिला खेल कार्यालय, नवादा में अपना योगदान समर्पित करेंगे।

सभी खेलों का उच्चतम निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खेल विधावार पर प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक/सामान्य शिक्षक/सचिव संबंधित विधा के खेल संघ/वरीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक का यह दायित्व होगा कि खेल मैदान की तैयारी एवं खेल संचालन निर्विवाद रूप से करायेंगे एवं आयोजन से एक दिन पूर्व मैदान कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल

नवादा :- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-18.10.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस कैम्प में कुएसकार्प लि0 पटना की कम्पनी के द्वारा बार बेन्डर के 50 पद के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं 12वीं से उपर पास होना चाहिए, उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन-18000-20000 के साथ ई0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0 की सुविधा। फ्रेम वर्क कारपेन्टर के 50 पद के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं 12वीं से उपर पास होना चाहिए। उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन-18000-20000 साथ ई0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0 हजार। जाॅब लोकेशन-पैन इंडिया है। यह जाॅब कैम्प केवल पुरूषो के लिए है।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।

जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर रोह, रजौली, वारिसलीगंज, सीडीपीओ पर भड़के जिलाधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज आईसीडीएस के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में मिशन शक्ति के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गयी। वन स्टाॅप सेंटर के संचालन के लिए संविदा पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई। जिसमें रोह, रजौली, वारिसलीगंज, सीडीपीओ के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे पर 05 हजार एवं दूसरी बार बच्ची होने पर 06 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वारिसलीगंज सीडीपीओ के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भ्रामक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

डीएम श्री वर्मा ने पोषाहार, स्वास्थ्य और पोषण में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कार्यकलाप में सुधार लाने के लिए नसीहत दिये। उन्होंने आईसीडीएस के विभिन्न कार्यक्रमों को सुसंचालित करने के लिए साप्ताहिकी जाॅच वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। टीएचआर के संबंध में कई आवष्यक जानकारी सीडीपीओ को दिया गया। जिले में कुल आॅगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृत संख्या 2663 है। इसके तहत समान्य आॅगनबाड़ी केन्द्र 2426 और मिनी आॅगनबाड़ी केन्द्र 232 है। पोषण ट्रैकर के संबंध में भी समीक्षा की गई। संविदा पर महिला सुपरवाईजर की नियुक्ति करने के लिए डीपीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

आज की बैठक में संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आनन्द किशोर स्टोनो के साथ-साथ सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

दुर्गा पूजा और आगामी त्योहार को लेकर डीएम-एसपी ने शांति समिति एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह कड़े निर्देश

नवादा - जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज दुर्गा पूजा 2023, दीपावली, छठ वर्त आदि पर्व/त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सम्मानित शांति समिति एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि पर्व/त्याहारों के दृष्टिकोण से नवादा जिला संवेदनसील रहा है। पिछले दिन इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई है। दुर्गा पूजा की अवधि 15 से 24 अक्टूवर तक निर्धारित है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील किया कि माता की मूर्ति का विसर्जन 25 अक्टूवर तक हो जाय। रावण वध 24 अक्टूवर 2023 को निर्धारित है, जिसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन ससमय कर लें। सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को शर्तों के अधीन कार्य करना होगा। बिना लाईसेंस के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। सरकार के मानक का संचालन करना अनिवार्य होगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी, मूर्ति की उॅचाई 20 फीट से अधिक न हो। मेला में ट्रैफिक व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश।

डीएम श्री वर्मा ने कहा कि मेले के अवसर पर काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेला में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अविभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाईल नम्बर लिखकर अचूक रूप से डाल दें।। इससे यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाईल नम्बर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा। मेला में अपने-अपने बच्चों का हाथ ना छोड़े. ।भीड़- वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वाले एवं अष्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से निपटा जायेगा। दोनों खुरी पुल के पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।

पुलिस अधीक्षक नवादा अम्बरीष राहुल ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। कादिरगंज, कौआकोल आदि स्थलों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेला में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने का अपील किया।

आज शांति समिति की बैठक में पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद नवादा, विनय यादव, नारायण स्वामी, हरि कृपाल, दीपक कुमार, मो0 इकबाल, मसीहुद्दीन, अनवर भट्ट, उदय यादव आदि ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना सुझाव दिये।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में फिडबैक दिये।

पुलिस उपाधीक्षक रजौली,और पकरीबरावां ने भी पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में बताये। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार अनुमंडल पर कार्य नवादा सदर के द्वारा किया गया।

आज की बैठक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, मती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, मोहन सिंह कार्यपालक अभियंता भवन, संजय शर्मा कार्यपालक अभियंता विद्युत, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ अधिकारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

फिट इंडिया फ्रीडम 4 के तहत SSB द्वारा कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन,आज स्थानीय लोगों व युवाओं को शारीरिक अभ्यास के लिए किया गया प्रेरित

नवादा : कौवाकोल में सब 32 में बनी के कमांडेड ललित कुमार के निर्देशन में एवं निरीक्षक सभाजीत कुमार के नेतृत्व में आई कंपनी 32 में वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 4 कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

मौजूद अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर को शुरू किया गया है जो आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन जैसे 8 किलोमीटर बॉक्स 5 किलोमीटर बॉक्स के साथ ही विभिन्न प्रकार के दौड़ इत्यादि कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों व युवाओं को शारीरिक अभ्यास के लिए प्रेरित किया गया और समाज के स्वास्थ्ता पर भी बल दिया गया।

इस अवसर पर निरीक्षक सभाजीत कुमार ने स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि शारीरिक अभ्यास से स्वस्थय शरीर का निर्माण होता है, स्वस्थय शरीर में स्वस्थय दिमाग का वास होता है। तथा स्वस्थ्य दिमाग से रचनात्मकता और रचनात्मकता से नवाचार, नवाचार से नव विकास का निर्माण होता है और नव विकास देश को आधुनिक बनता है।

इस मौके पर सब के उप निरीक्षक गोपाल सिंह के साथ-साथ अन्य सब के जवान मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट