भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव में विकास कार्यों की जांच में पहुंची टीम
गोरखपुर। क्षेत्र के बनकटां उर्फ भेऊंसा गांव में ग्रामवासियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और टीम ने 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों की मौके पर पहुंच कर जांच की।
प्रदेश शासन के द्वारा लगभग 18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के लिए परफार्मेंस ग्रांट योजना में चयनित खजनी ब्लॉक के भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासियों लालचंद,दुर्विजय सिंह,नरेंद्र सिंह, अमर सिंह,पुजारी तिवारी आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव के विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत पर गांव में जांच के लिए पहुंचे एडीपीआरओ और उनकी टीम ने गांव के खेल मैदान,ओपन जिम,आरओ प्लांट, नाली, इंटरलाॅकिंग,कूड़ा घर
(साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट) और मनरेगा से कराए गए कुल 2 दर्जन से अधिक विकास कार्यों में धांधली और मानक के विपरीत कराए जाने के आरोपों की सिलसिलेवार जांच की।
जांच अधिकारियों के गांव के पंचायत भवन पर पहुंचते ही दर्जनों ग्रामवासियों ने अधिकारियों को घेर लिया और गांव में अपेक्षित विकास कार्य समय पर नहीं पूरे हो पाने की शिकायतें करते हुए हंगामा करने लगे। वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने अनुसूचित वर्ग का होने के कारण आए दिन होने वाली जांच को लेकर रोष जताते हुए कहा कि इससे पहले गांव में सवर्ण जातियों के ग्रामप्रधानों के कार्यकाल में कभी कोई शिकायत और जांच नहीं हुई थी।
हालांकि एडीपीआरओ ने जातियता के आरोप लगाने पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान ग्रामप्रधान सुनीता देवी के प्रतिनिधि झिनकान बेलदार ने बताया कि हर महीने होने वाली जांच के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है,और काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को बुलाया और तीन टीमें गठित कर सभी स्थानों पर पहुंच कर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं के द्वारा कुछ मामलों के संदर्भ में आधी अधूरी और गलत जानकारी तथा सूचना दिए जाने पर नाराजगी जताई।
एडीपीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी शिकायतों की मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। कुछ खामियां मिलीं हैं जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी जाएगी। जांच टीम में पिपरौली ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविंद कुमार सिंह खोराबार के एडीओ पंचायत रवि कुमार सहजनवां और खजनी के एडीओ पंचायत राजीव दूबे तकनीकी सहायक नरेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव खंड प्रेरक अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं ग्रामसभा के सचिव प्रसून मिश्रा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अटल सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
Oct 17 2023, 19:49