जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक, दलित गौरव संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने पर की चर्चा
गोरखपुर। जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता अमरेंद्र माल प्रभारी गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओजस्वी एवं जुझारू अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार समाज के दलित बस्तियों में निवास करने वाले परिवारों को जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
जिसे दलित गौरव संवाद का नाम दिया गया है एवं राष्ट्रीय अभियान के तहत कांग्रेस की महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते एक बहुत बड़ी रूपरेखा तैयार की गई है जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर उन्हें दलित अधिकार के प्रति सचेत करने के लिए दलित अधिकार मांग पत्र भरवारा जाएगा और इस सभा में मुख्य अतीत के रूप मेंप्रकार 180 ब्लॉकों में मांग पत्र भरवा कर भरवा कर प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा।
सभा का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने किया।ज की दलित गौरव संवाद सभा में प्रदेश से पधारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला गोरखपुर के प्रभारी श्री अमरेंद्र प्रताप मल जी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया और कहा कि गोरखपुर के कर्म अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में यह कार्य करने की जी जान से लगकर जल्द से जल्द पूरा करें इससे प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जा सके।
और कहा जो भी कार्यकर्ता इस अभियान में निष्ठा और लगन के साथ लगेंगे उन्हें सम्मान दिया जाएगा सभा में विशेष रूप से सर्वश्री प्रोफेसर रामनरेश चौधरी महेंद्र नाथ मिश्रा धर्मराज चौहान डॉ शिवकुमार श्रीवास्तव अनुराग पांडे पंडित राज किशोर तिवारी अली हुसैन कुशेंदर चौबे.सचितानंद तिवारी.अभिनंदन दिरवेदी. गोपाल पांडेय. राम समुझ सावरा.चंद्र शेखर उपाध्यक्ष. निर्मला गुप्त.रमभू पासवान राम नगीना सहानी.रिशि चंद गुप्ता.आदि ने अप ने अपने विचार और समर्थन व्यक्त किए।
Oct 17 2023, 19:32