/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ग्राम पंचायत बासपार के माही में गौशाला निर्माण के लिए भूमि का हुआ सीमांकन Gorakhpur
ग्राम पंचायत बासपार के माही में गौशाला निर्माण के लिए भूमि का हुआ सीमांकन

सहजनवां/गोरखपुर।विकास खण्ड पिपरौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासपार गांव के माही टोले में गौशाला निर्माण का रस्ता साफ हो गया है। उसके लिए भूमि का चयन भी हो गया था और राजस्व टीम द्वारा भूमि का सीमांकन भी किया जा चुका है और जल्द भूमि के निर्माण के लिए कार्य सुरु किया जायेगा। अब किसानों को अब छुट्टा पशुओं से राहत मिलेगी।

पिपरौली क्षेत्र में गौशाला निर्माण नहीं होने से छुट्टा पशु फसल को चरकर रौदकर बर्बाद कर रहें थे। जो किसानों की बड़ी समस्या थी। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखकर इसका निर्माण कराया जा रहा है। बीडीओ बृजेश कुमार यादव ने बताया कि वसुधा गांव के माही टोले में गाटा संख्या 281और 294 करीब 1 एकड़ की भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है।

उसे एसडीएम कुंवर सचिन सिंह के निर्देश पर गौशाला निर्माण के लिए भूमि चयनित कर दी गयी थी।जिसमे गाटा संख्या 99 रकबा 0.340हेक्टेयर भूमि का सीमांकन राजस्व टीम द्वारा किया गया है जिससे गौशाला का निर्माण कार्य किया जा सके

ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत गौशाला का निर्माण किया जाना है तकनीकी सहायकों को एस्टीमेट बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पहले पिपरौली ब्लाक के पांच वर्ष पहले नरकटहा में गौशाला का निर्माण हुआ था। जिसमें आठ लाख खर्च भी हुआ। लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे के बीच में आ जाने की वजह से उसका निमार्ण कार्य बंद कर देना पड़ा। इस दौरान लेखपाल सुनील सिंह, बरुण सिंह, अशोक वर्मा,ग्राम सचिव प्रतिमा सिंह, जेई, प्रधान प्रतिनिधि गंगा पांडेय,हरिगोबिन्द उर्फ पिंटू चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मदरहा विद्यालय पर आयोजित हुई शिक्षक संकुल की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गोरखपुर। गोला ब्लाक अन्तर्गत नीबी दूबे संकुल के प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के दौरान शिक्षक संकुल हरेकृष्ण दूबे ने डी०बी० टी० के माध्यम से फोटो अपलोड, प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक विवरण भरने का पूरा कार्य विस्तार पूर्वक बताया तथा शिक्षक संकुल विनोद सिंह ने भाषा और गणित के कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के आकलन ट्रैकर को भरने का विवरण विस्तार पूर्वक बताया तथा संकुल शिक्षक सुबाष सिंह ने डायरी को भरने और कक्षा कक्ष के वातावरण को आत्मीय सम्बन्धों के अनुरुप ढाल कर संचालन करने पर जोर दिया और संकुल शिक्षक मनीष पाठक ने बालवाटिका और विद्यालय को एक साथ मिलाकर कार्य करने की बात कही। जिससे भविष्य में निश्चित रूप से अच्छे परिणाम विद्यालय और बेसिक विभाग को प्राप्त होंगे ।

तत्पश्चात संकुल शिक्षक उपेन्द्र यादव द्वारा विद्यालय को विभाग द्वारा प्राप्त गणित किट के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और अन्त में मदरहा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।इस बैठक में मालती देवी,उपेन्द्र दूबे,शशिकान्त त्रिपाठी,रमेश मिश्र,रवीन्द्र नाथ यादव, हरिश्चन्द्र राम,शिखा प्रजापति, अमृतांश ओझा,विद्याभूषण दास,राजेन्द्र कुमार,सहित रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता आदि लोग उपस्थित थे ।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गोरखपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की 125वीं बैठक संपन्न

गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में गोरखपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की 125वीं बैठक प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद में रिंग रोड, मेडिसिटी योजना, टाउनशिप सहित अन्य को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता को लेकर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अधिकारी कृष्णा करूणेश, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए सचिव यूपी सिंह, डीएफओ विकास यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*जिम्मेदारों के लापरवाही से अटकी वित्तीय अनियमितता की जांच*

गोरखपुर। सहजनवां सहजनवां विकासखंड के ग्राम पंचायत झकही में वित्तीय अनियमितता कि जांच का मामला ग्राम सचिव के लापरवाही से अटका पड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड सहजनवां के ग्राम पंचायत झकही में ग्राम पंचायत के कार्यों में अनियमित की शिकायत ग्रामीण रामू के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। इस संदर्भ उच्च अधिकारियों के द्वारा ग्राम सचिव से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की पत्रावली बनाकर तीन कार्य दिवस के अन्दर पेश करने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद भी 10 दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी सम्बंधित ग्राम सचिव के लापरवाही के कारण पत्रावली तैयार नहीं हो सकी। जिसके कारण जांच नहीं हो पा रही है।

उक्त सन्दर्भ में बात-करने पर ग्राम सचिव कृष्णमोहन यादव ने बताया कि जल्द ही पत्रावली बनाकर दे दिया जायेगा।

*अनुकरणीय हैं फाइलेरिया उन्मूलन में महराजी गांव के प्रयास,महराजी एचडब्ल्यूसी पर सीडीओ, एडी हेल्थ और सीएमओ ने किया फाइलेरिया कार्नर का शुभारंभ*

गोरखपुर। जनपद के पिपराईच ब्लॉक के महराजी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर मंगलवार से फाइलेरिया कार्नर का शुभारंभ किया गया । इस कार्नर पर दिल्ली, मुंबई, मद्रास जैसे शहरों में रहने वाले गांव के प्रवासियों को दीपावली, छठ और होली जैसे पर्व पर गांव लौटने पर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी । सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सुषमा सिंह अपने सामने उन्हें दवा का सेवन कराएंगी । आशा, आंगनबाड़ी और फाइलेरिया रोगी नेटवर्क प्रवासियों को फाइलेरिया कार्नर तक लाने में सहयोग करेंगे। इसका शुभारम्भ सीडीओ संजय कुमार मीणा, एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा और सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने गांव पहुंच कर किया।

कार्नर के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचे सीडीओ संजय कुमार मीणा, एडी हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ आईबी विश्वकर्मा, सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभव कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने गांव के ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की जिनकी मदद से अभियान के दौरान गांव में उपलब्ध शत फीसदी लोगों को दवा का सेवन कराया जा सका ।

एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा ने बताया कि महराजी गांव गोरखपुर मंडल का पहला ऐसा गांव रहा जहां शत फीसदी लोगों को सबसे पहले दवा का सेवन कराया जा सका है । इसमें स्वास्थ्यकर्मियों व गांव के लोगों के साथ फाइलेरिया रोगी नेटवर्क का विशेष योगदान रहा है । मंडल के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जनपद में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क कार्य कर रहा है । इस गंभीर बीमारी से ग्रसित फाइलेरिया मरीज ही इस नेटवर्क का हिस्सा बन कर समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। नेटवर्क की मदद से फाइलेरिया रोगियों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर लाइलाज बीमारी है जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं । साल में एक बार लगातार पांच साल तक इससे बचाव की दवा बड़ी आबादी द्वारा खाई जाए तो इस बीमारी से समुदाय को मुक्त कराया जा सकता है। महराजी गांव में अभियान के दौरान उपलब्ध 3090 लोगों को दवा का सेवन करा दिया गया। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने रात में भी अभियान का संचालन किया था । गांव के लोगों ने भी उनका साथ दिया । ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए इस गांव में प्रवासियों को दवा खिलाने का एक नवाचार शुरू किया गया है, जिसके परिणामों के आधार पर भावी कार्ययोजना बनाई जा सकती है ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है जो गंदे पानी में पाया जाता है । इसका संक्रमण होने पर लक्षण दिखने में पांच से पंद्रह वर्ष तक का समय लग जाता है। एक बार यह बीमारी हो जाती है तो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती । महराजी गांव में आधा दर्जन से अधिक फाइलेरिया रोगी हैं, इसलिए सभी के लिए बचाव की दवा का सेवन करना अनिवार्य है।

इस मौके पर अधीक्षक डॉ मणि शेखर, एएमओ राजेश चौबे, मलेरिया इंस्पेक्टर पूजा, बीपीएम प्रशांत गोबिंद राव, बीसीपीएम विमलेश त्रिपाठी, एचएस रमेश चंद्र, आईसीडीएस डिपार्टमेंट से कुसुम लता, एएनएम कुसुम कुमारी, सीएचओ प्रीतम कुमार शर्मा, नवीन कुमार, रामावतार बैरवा समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी, नेटवर्क सदस्य, आशा, आंगनबाड़ी और ग्रामीण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे । कार्यक्रम में सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।

सम्मानित हुईं अंग्रिमपंक्ति कार्यकर्ता

गांव की आशा कार्यकर्ता रंभा, बिघना देव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति, सत्या व पुष्पा को इस मौके पर उनके विशेष प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया । फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सदस्य दरशन, ढोढई, मैरूनिशा, हमीद और सतराम समेत 35 नेटवर्क सदस्यों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।

एमएमडीपी किट मिला

फाइलेरिया कार्नर के शुभारंभ के मौके पर सीडीओ द्वारा गांव के प्रवासी रामकृपाल शर्मा (45) को दवा का सेवन कराया गया । फाइलेरिया मरीज अकलू, राजेंद्र, ठगीना, गीता देवी, मीना और राजमति को एमएमडीपी किट भी दी गयी । अकलू (65) ने बताया कि इस किट की मदद से फाइलेरिया प्रभावित अंग की साफ सफाई करेंगे और नियमित व्यायाम करेंगे । ऐसा करने से हाथीपांव नियंत्रित रहता है ।

*रोडवेज कर्मचारियों ने दरोगा पर मारपीट का आरोप लगा बसों को सड़क पर किया खड़ा, कार्रवाई की मांग पर अड़े*

गोरखपुर। रोडवेज कर्मचारी को दरोगा ने पीटा, मारपीट में रोडवेज कर्मचारि का हाथ पैर तोड़ने का आरोप लगाते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर बसों को सड़क पर खड़ा कर लगाया जाम। मौके पर सीओ कैंट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद पुलिस रोडवेज कर्मचारियों को मनाने का कर रही प्रयास।

रोडवेज कर्मचारियों ने मांग करते हुए बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घायल चालक को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। अपनी इन्हीं मांगो को लेकर रोडवेज कर्मचारी रेलवे स्टेशन स्थित बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में बसों को खड़ा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगों को जब जब तक नहीं माना जाएगा तब तक हम लोगो बसों का संचालक नहीं करेंगे। लेकिन आए दिन रोडवेज स्टैंड पर बस रोड पर खड़ा कर जाम लगाए रहते हैं जिससे आवागमन बाधित रहता है व पुलिस हमेशा हलकान रहती है रोडवेज बस चालक अपनी मनमर्जी से रोड़ों पर बसों को खड़ा कर सवारियां भरते हैं।

*बंशीचन्द पी जी कॉलेज स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा का अग्निवीर के रूप में हुआ चयन, विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मान*

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित बंशीचन्द पी जी कॉलेज चिलवा के बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी अंकिता चन्द का चयन भारतीय नव सेना अग्निवीर के रूप में होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा कौशलेश मिश्रा ने कहा कि अनादि काल से नारी समाज के रक्षक की भूमिका में रही है। नारी ही समय समय पर दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती है। उप प्राचार्य डा राणा सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि नारी का सम्मान ही भारत माता का सम्मान है। संचालन डा रोहित चन्द ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ, पीड़ित ने दी तहरीर*

गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर सोमवार को बिजली का कार्य कर रहे कारीगर की खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ा दिया। जिसकी लिखित सूचना पीड़ित द्वारा गोला थाने पर दे दी गयी है।

प्राप्त विवरण के अनुसार गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौली निवासी अब्दुल रहमान बिजली का कारीगर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली का कार्य चल रहा है। अब्दुल रहमान बिजली का कार्य कर रहे है। प्रतिदिन की भांति सोमवार को वह अपने लाल रंग की बाइक एच एफ डीलक्स up53cp3897 से अस्पताल पर 11 बजे पहुचा और सरकारी नल के पास बाइक खड़ा कर लॉक करके कार्य करने के लिए अस्पताल के अंदर चला गया।

शाम को समय लगभग छह बजे कार्य कर जब बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है।अगल बगल काफी खोज बीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। पीड़ित ने गोला थाने पर पहुच कर घटना की लिखित तहरीर दिया। इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय का कहना है मामला सज्ञान में है।

पीड़ित के द्वारा दिये गए लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की छान बीन शुरू कर दिया है।

*कुलपति ने किया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण*


गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुलपति कक्षाओं में जा कर विद्यार्थियों से मिली तथा उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इसके बाद कुलपति ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक में कहा कि इंजिनीरिंग प्रैक्टिकल विषय है ऐसे में सभी लैब्स को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। कुलपति ने यह भी कहा कि अतिशीघ्र गेस्ट फैकल्टी को जरूरत के अनुसार नियुक्त किया जाए जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाए। इंस्टिट्यूट विश्विद्यालय के किसी और विभाग के लैब्स तथा शिक्षकों पर निर्भर न रहे।

इंस्टिट्यूट का अपना हो प्लेसमेंट सेल

कुलपति ने कहा कि इंस्टिट्यूट का अपना प्लेसमेंट सेल जल्द से गठित किया जाए जिससे पहले बैच के विद्यार्थियों के लिए 100 परसेंट प्लेसमेंट सुनिश्चित किया का सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एमएमटीयू के साथ एमओयू भी करने की आवश्यकता है।

इंस्टीट्यूट का अपना हो मूल्यांकन सेल

इंजिनीरिंग जैसे प्रोफेशनल प्रोग्राम के विद्यार्थियों के लिए समय से परिणाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए इंस्टीट्यूट को अपनी मूल्यांकन व्यवस्था बनाने की जरूरत है।

छात्रों को आकर्षित करने के लिए ब्रॉउचर तथा वेबसाइट बनाएं

कुलपति ने निर्देश दिया कि इंस्टिट्यूट देश भर से विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए अपना अलग ब्रॉउचर बनाये तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लिंक्ड अपनी वेबसाइट भी विकसित करे।

कुलपति ने इंस्टीट्यूट में पेय जल तथा प्रसाधन की व्यवस्था ठीक करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता इंजिनीरिंग प्रो रविशंकर सिंह, निदेशक प्रो डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह, इंजीनियर शशांक श्रीनेत तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

*अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निम्नीकरण दिवस पर गोष्टी आयोजित*

बशारतपुर /गोरखपुर । जिले में अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निम्नीकरण दिवस पर गोष्टी आयोजित की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता इंजीनियर ओम शंकर मौर्य ने कहा कि 90% आपदाओं का मूल कारण ग्लोबल वार्मिंग है जिसमें बाढ़,जंगल की आग, भूस्खलन, तूफान , सूखा इत्यादि है ,10% भूकंप ,ज्वालामुखी, एवं सुनामी आदि है।

इससे बचाव के लिए उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए अत्याधुनिक साधनों का प्रयोग कम किया जाए। कोयला, डीजल ,पेट्रोल से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग कम से कम करें। सोलर ,वायु, जल विद्युत अर्थात अक्षय ऊर्जा का प्रयोग अधिक से अधिक करें ।

बिल्डिंग, पुल ,रोड आदि को भूकंपरोधी बनाएं एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव कम हो सके ऐसा टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए 2030 तक कुछ लक्ष्य रखे गए हैं जिसमें टोटल विद्युत उत्पादन का 50% अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करेंगे ,कार्बन का उत्सर्जन 2005 के स्तर से 45% कम करेंगे ,एक बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वनीकरण की कार्रवाई आदि लक्ष्य सरकार द्वारा रखे गए हैं जो हम सबको मिल करके पूरा करना है।

अत्यधिक गर्मी से यू के में रेल ट्रैक, सिगनल, रोड की कार्पेंटिंग भी पिघल गई इन घटनाओं से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। यह यहां पर भी घटित हो सकता है ग्लोबल वार्मिंग जिस तेजी से बढ़ रही है इस पर सेक्रेटरी जनरल यूनाइटेड नेशन ने बोला है कि हम ग्लोबल वार्मिंग से ग्लोबल ब्वायलिग की तरफ बढ़ रहे हैं। इसको हमें हर हालत में कम करना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ ना करें बहुत आवश्यक हो तभी पेड़ पौधों को काटा जाए एवं काटने से पहले एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाया जाए। इसके लिए हमें जगह-जगह स्कूल ,कॉलेज, कॉलोनी, चौराहों पर कार्यक्रम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा ,सचेत करना होगा ,तभी परिवर्तन संभव है ।

यह कार्य स्वयं से करें । यह खुशी की बात है किआज हम पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन लगाने के बाद कितना पेड़ बचा इस पर ध्यान नहीं देते हैं।इसको हमें सचेत होकर के देखना पड़ेगा। व्यक्तिगत कार्य से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करें जहां तक हो सके प्रकृति के साथ समझौता करके रहें। अधिक से अधिक मोटे अनाज का पैदावार करें एवं लोगों को इसको करने के लिए जागरूक करें जिससे हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा एवं पानी की भी बचत होगी।

कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें। जिसमें मुख्य रूप से प्रोफेसर जे बी राय, प्रोफेसर आलोक राय, एम पी शुक्ला, एम एस पांडे, ए के राय, इंजीनियर ए के सिंह ,जवाहरलाल, पी के मिश्रा ,इंजीनियर अभिषेक सिंह, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव ,विवेक गुप्ता इंजीनियर एस एन मौर्य,डॉक्टर कृष्णानंद मौर्यआदि लोग उपस्थित रहे।