*कुलपति ने किया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण*
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति कक्षाओं में जा कर विद्यार्थियों से मिली तथा उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इसके बाद कुलपति ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक में कहा कि इंजिनीरिंग प्रैक्टिकल विषय है ऐसे में सभी लैब्स को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। कुलपति ने यह भी कहा कि अतिशीघ्र गेस्ट फैकल्टी को जरूरत के अनुसार नियुक्त किया जाए जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाए। इंस्टिट्यूट विश्विद्यालय के किसी और विभाग के लैब्स तथा शिक्षकों पर निर्भर न रहे।
इंस्टिट्यूट का अपना हो प्लेसमेंट सेल
कुलपति ने कहा कि इंस्टिट्यूट का अपना प्लेसमेंट सेल जल्द से गठित किया जाए जिससे पहले बैच के विद्यार्थियों के लिए 100 परसेंट प्लेसमेंट सुनिश्चित किया का सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एमएमटीयू के साथ एमओयू भी करने की आवश्यकता है।
इंस्टीट्यूट का अपना हो मूल्यांकन सेल
इंजिनीरिंग जैसे प्रोफेशनल प्रोग्राम के विद्यार्थियों के लिए समय से परिणाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए इंस्टीट्यूट को अपनी मूल्यांकन व्यवस्था बनाने की जरूरत है।
छात्रों को आकर्षित करने के लिए ब्रॉउचर तथा वेबसाइट बनाएं
कुलपति ने निर्देश दिया कि इंस्टिट्यूट देश भर से विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए अपना अलग ब्रॉउचर बनाये तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लिंक्ड अपनी वेबसाइट भी विकसित करे।
कुलपति ने इंस्टीट्यूट में पेय जल तथा प्रसाधन की व्यवस्था ठीक करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता इंजिनीरिंग प्रो रविशंकर सिंह, निदेशक प्रो डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह, इंजीनियर शशांक श्रीनेत तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Oct 17 2023, 16:47