/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निम्नीकरण दिवस पर गोष्टी आयोजित* Gorakhpur
*अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निम्नीकरण दिवस पर गोष्टी आयोजित*

बशारतपुर /गोरखपुर । जिले में अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निम्नीकरण दिवस पर गोष्टी आयोजित की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता इंजीनियर ओम शंकर मौर्य ने कहा कि 90% आपदाओं का मूल कारण ग्लोबल वार्मिंग है जिसमें बाढ़,जंगल की आग, भूस्खलन, तूफान , सूखा इत्यादि है ,10% भूकंप ,ज्वालामुखी, एवं सुनामी आदि है।

इससे बचाव के लिए उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए अत्याधुनिक साधनों का प्रयोग कम किया जाए। कोयला, डीजल ,पेट्रोल से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग कम से कम करें। सोलर ,वायु, जल विद्युत अर्थात अक्षय ऊर्जा का प्रयोग अधिक से अधिक करें ।

बिल्डिंग, पुल ,रोड आदि को भूकंपरोधी बनाएं एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव कम हो सके ऐसा टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए 2030 तक कुछ लक्ष्य रखे गए हैं जिसमें टोटल विद्युत उत्पादन का 50% अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करेंगे ,कार्बन का उत्सर्जन 2005 के स्तर से 45% कम करेंगे ,एक बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वनीकरण की कार्रवाई आदि लक्ष्य सरकार द्वारा रखे गए हैं जो हम सबको मिल करके पूरा करना है।

अत्यधिक गर्मी से यू के में रेल ट्रैक, सिगनल, रोड की कार्पेंटिंग भी पिघल गई इन घटनाओं से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। यह यहां पर भी घटित हो सकता है ग्लोबल वार्मिंग जिस तेजी से बढ़ रही है इस पर सेक्रेटरी जनरल यूनाइटेड नेशन ने बोला है कि हम ग्लोबल वार्मिंग से ग्लोबल ब्वायलिग की तरफ बढ़ रहे हैं। इसको हमें हर हालत में कम करना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ ना करें बहुत आवश्यक हो तभी पेड़ पौधों को काटा जाए एवं काटने से पहले एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाया जाए। इसके लिए हमें जगह-जगह स्कूल ,कॉलेज, कॉलोनी, चौराहों पर कार्यक्रम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा ,सचेत करना होगा ,तभी परिवर्तन संभव है ।

यह कार्य स्वयं से करें । यह खुशी की बात है किआज हम पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन लगाने के बाद कितना पेड़ बचा इस पर ध्यान नहीं देते हैं।इसको हमें सचेत होकर के देखना पड़ेगा। व्यक्तिगत कार्य से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करें जहां तक हो सके प्रकृति के साथ समझौता करके रहें। अधिक से अधिक मोटे अनाज का पैदावार करें एवं लोगों को इसको करने के लिए जागरूक करें जिससे हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा एवं पानी की भी बचत होगी।

कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें। जिसमें मुख्य रूप से प्रोफेसर जे बी राय, प्रोफेसर आलोक राय, एम पी शुक्ला, एम एस पांडे, ए के राय, इंजीनियर ए के सिंह ,जवाहरलाल, पी के मिश्रा ,इंजीनियर अभिषेक सिंह, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव ,विवेक गुप्ता इंजीनियर एस एन मौर्य,डॉक्टर कृष्णानंद मौर्यआदि लोग उपस्थित रहे।

छह वर्ष पहले चरम पर थी अराजकता, प्रदेश में होते थे दंगे, सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहा कि आज से छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे। अराजकता चरम पर थी। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर थी। ऐसी स्थिति में कोई भी निवेशक प्रदेश में निवेश करने को तैयार नहीं था। हमारी सरकार सत्ता में आते ही सबसे पहले कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर किया। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए आवश्यक रिफॉर्म किए।

युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ा। इसी का परिणाम है कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे प्रदेश के एक करोड़ 10 लाख युवाओं को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी।

प्रदेश के युवाओं को नौकरी की तलाश में देश के अन्य राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा। वह अपनी ऊर्जा और प्रतिभा को जब उत्तर प्रदेश के विकास के साथ जोड़कर कार्य करेगा तो यूपी को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।

सीएम योगी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 114 करोड़ रुपए से 20,067 वर्गमीटर में निर्मित विस्तृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का सोमवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस डेयरी को पांच लाख लीटर दूध की आवश्यकता पड़ेगी।

यानी की इससे एक लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही 300 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिलेगी। वहीं 1500 अन्य लोग संयंत्र के संचालन की व्यवस्था से जुड़ेंगे। सीएम योगी ने कहा कि गीडा में पिछले कुछ दिनों में निवेश की बहार सी आई है।

गैलेंट, अंकुर टीएमएक्स, वरुण वेबरेज, पेप्सिको, केआन इंडस्ट्री और तत्वा प्लास्टिक जैसी कंपनियों के निवेश से गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई बहार आई है। इससे नवरोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा पहले गीडा सहजनवा के कुछ गांव तक ही सीमित था। आज हम इसका विस्तार करते-करते धूलिया पर तक लेकर जा रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। दोनों एक्सप्रेस-वे के पास औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी।

इससे ढेर सारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन को पूरी मुस्तैदी बरतनी होगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुरूप ट्रेनिंग के कार्यक्रमों से जोड़ना पड़ेगा।

इसके लिए यहां के आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के साथ जोड़ें। सीएम योगी ने कहा कि हमारा नौजवान खुशहाल होगा तो समाज खुशहाल होगा और समाज खुशहाल होगा तो प्रदेश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।

संयंत्र का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

अपने संबोधन से पहले सीएम योगी ने दुग्ध उत्पाद संयत्र का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संयत्र को चलाने में अपना योगदान देने वाले पांच कार्मिकों को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल, विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

जबरन वीवीआइपी प्रोटोकॉल को तोड़ने व संवेदनशील एयरपोर्ट परिसर में घुसने पर पुलिस के जवानों ने सपा कार्यकर्ताओं पर चटकाई लाठियां

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचकर फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में मृतकों के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया। देवरिया से वापस गोरखपुर एयरपोर्ट पर लौटते वक्त हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारी के साथ सपा मुखिया का भव्य स्वागत किया वही समर्थकों की भीड़ को काबू करने के लिए व एयरपोर्ट सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समर्थकों पर लाठियां भी चटकाई।

मौजूद पुलिसकर्मी लगातार वीआईपी सुरक्षा व प्रोटोकॉल की दुहाई कार्यकर्ताओं एवं मौजूद पदाधिकारी को देते रहे लेकिन बेकाबू भीड़ एयरपोर्ट परिसर में जाने के लिए पुलिस के साथ जोर आजमाइश करती दिखी।

*गोला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौकी के अंतर्गत एक गांव में बीते बुधवार की देर रात शौच के लिए निकली लड़की के साथ बगल के रहने वाले ने दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान मारने की धमकी दिया। लड़की शौच के बाद घर आयी ।और रात में डर के कारण किसी ने नही बतायी।

गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी अपनी माँ को दिया।घटना की जानकारी होने पर उसकी माँ चीनी मिल पुलिस चौकी पर पहुच कर एक आवेदन दिया ।आवेदन पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन दुष्कर्म करने वाला फरार हो गया।शुक्रवार को पीड़ित लड़की के साथ गोला थाने पर उसकी माँ पहुची और लिखित तहरीर दिया।

गोला पुलिस ने तत्काल सुरेंद्र पुत्र पितर के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 519/23 धारा 376 506 आई पी सी में दर्ज कर बिधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।

गोला थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय सोमवार को क्षेत्र में मय हमराह देख भाल करने निकले थे कि गोला तहसील तिराहे के पास दुष्कर्म का आरोपी मिल गया ।गोला पुलिस ने गिरफ्तार कर बिधिक कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया।

आईटीएम में डॉ0 ए0पी0जे 0अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

सहजनवा,गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर मे अखिल भारतीय शिक्षक परिषद् के निर्देशानुसार नवाचार परिषद् के द्वारा महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन शैली एवं विचारधारा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |

प्रदर्शनी का शुभारंभ महायोगी गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो.ए के सिंह एवं संस्थान के संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा जब एक गरीब व्यक्ति लोकतंत्र के शिखर पर पहुंचता है तो वह लोकतंत्र को गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर देता है |

कलाम ने भारत को निर्देशित मिसाइलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाया | उन्होंने 1998 में पोखरण में अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण और परमाणु बमों का सफल परीक्षण किया | मेरा विश्वास है कि ये छात्र अपने प्रतिभा और कौशल का पूरा उपयोग करके डॉ.कलाम के सपने को पूरा करेंगे और भारत निश्चित तौर पर अंतरिक्ष क्षेत्र में नेतृत्व करेगा | अभी हाल ही मे चंद्रयान-3 का पृथ्वी की कक्षा मे सफलतापूर्वक प्रवेश डॉ कलाम के सपने को साकार करने की दिशा मे सफल कदम हैं |

संस्थान के छात्रों ने डॉ कलाम के जीवन और उनके द्वारा देश के लिए उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित

मॉडल, रंगोली एवं पोस्टर बना कर प्रदर्शित किया | संस्थान के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार मे विश्व मानक दिवस के अवसर पर इंस्टीटूशन्स ऑफ इंजीनियर (इंडिया ) के स्टूडेंट्स लोकल चैप्टर के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया

|

सेमिनार के प्रथम सेशन को सम्बोधित करते हुए इं.एम पी कंदोई ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानो को आज के बदलते तकनीकी के प्रयोग के हिसाब से उद्योगपरक एवं उच्च गुणवत्ता पाठ्यक्रम शामिल करे और उद्योग के मानक के अनुसार छात्रों को तैयार करे |

सेमिनार के द्वितीय सेशन को सम्बोधित करते हुए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगणक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि वैश्विक परिवेश मे तकनीकी के क्षेत्र मे तेज़ गति से परिवर्तन हो रहा हैं, आजकल हम लोग स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन तकनीकी ज्ञान ठीक से ना होने के कारण हम कई बार असुरक्षित महसूस करते हैं या हमारी सूचना लीक हो जाती हैं |

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि डॉ. कलाम का पूरा जीवन ही आदर्श और प्रेरणास्रोत है। कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। रामेश्वरम में जन्में कलाम बचपन में पायलट बनना चाहते थे लेकिन पारिवारिक कारणों के कारण यह संभव न हो पाया।

निराश होकर वह ऋषिकेश चले गए, जहां उनकी मुलाकात स्वामी शिवानंद से हुई। स्वामी शिवानंद के मार्गदर्शन में कलाम साहब ने वैज्ञानिक बनने की राह तलाश ली और पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया।इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, फार्मेसी निदेशक पी डी पांडा, डॉ आर पी सिंह, डॉ आर एल श्रीवास्तव, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ खालिद हसन, डॉ मनोज कुमार मिश्रा,इं एम डब्लू बेग, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, आशीष सिंह, पी के मिश्रा, ए के बरनवाल, के के मिश्रा, वेद गोपाल गुप्ता, डॉ आशुतोष गुप्ता, संत प्रसाद, अनिल मौर्या, विनीत राय, डॉ अलका श्रीवास्तव, श्वेता सिंह,शालिनी सिंह, के एन प्रसाद, आशुतोष पाण्डेय, दीपशिखा, गरिमा मिश्रा,अनुराग श्रीवास्तव, अमितेश मणि, ए के सिन्हा, ए के दास,सहित संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |

सीडीपीओ ने दी मिशन शक्ति अभियान की जानकारी,कंपोजिट स्कूल में किशोरियों को दी जानकारी

खजनी गोरखपुर।महिला सशक्तिकरण,स्वावलंबन, अपराध नियंत्रण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा बीते दिनों आगरा जिले से मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण की शुरूआत की गई। प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निदेर्शानुसार खजनी में अभियान की नोडल प्रभारी सीडीपीओ रचना पांडेय के द्वारा आज खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल से इसकी शुरूआत की गई।

स्कूल में पढ़ने वाली किशोरवय की कक्षा 6,7,8 की किशोरिओं को यौन अपराध,घरेलू हिंसा,छेड़खानी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए जानकारी देते हुए,उन्हें सतर्क रहने सार्वजनिक सामाजिक और घरेलू स्तर पर होने वाले महिलाओं से जुड़े अपराध की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संसद में हाल ही में पेश हुए 33% महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आज का दौर महिलाओं के स्वावलंबी, सशक्त बनने के साथ ही समाज को दिशा देते हुए लीडर बनने का दौर है मिशन शक्ति के द्वारा सभी महिलाओं को अपनी शक्तियों को पहचानने और समाज में आगे बढ़ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र का शक्ति उपासना का पर्व चल रहा है ऐसे में सभी महिलाओं को सामाजिक जागरूकता के इस अभियान से जुड़ने और समाज में सभी महिलाओं को प्रेरित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम को सुपरवाइजर हेमलता तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद ने भी संबोधित किया। मिशन शक्ति अभियान में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूल की छात्राएं,आंगनवाड़ी तथा पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी,बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह,राजेश पांडेय, राममुरारीलाल,शिक्षिका निष्ठा श्रीवास्तव,सुषमा त्रिपाठी,निशा शुक्ला,शिवानी,बीना आदि मौजूद रहे।

देवरिया काण्ड में मृतकों के परिजनों से मिले सपा मुखिया अखिलेश यादव बंधाया ढांढस, कहा प्रदेश सरकार कर रही राजनीति

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोपहर देवरिया जिले के फतेहपुर गांव पहुंचकर दोनों परिवारों के बीच हुए हत्याकाण्ड की जानकारी ली तथा संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में पहले नहीं हुई। हम इस घटना की निंदा करते है।

अखिलेश यादव पहले सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे, और घटना के सम्बंध में जानकारी ली। उसके बाद प्रेम प्रकाश यादव के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। प्रेम प्रकाश यादव की पत्नी और बेटियों से बात की। देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गयी थी।

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवरिया काण्ड शासन-प्रशासन और न्याय के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार ने स्वीकार किया है कि उसकी कमी है। छोटे अधिकारियों से गलती हुई है। इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस घटना को हम विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस भी स्तर के हों उन्हें न्याय करना चाहिए। प्रेम यादव के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। समाज संतुलित न्याय चाहता है। सरकार न्याय नहीं दिला पा रही है, इसीलिए जनता खेतों में और प्रेम यादव के घर के आसपास खड़ी है।

यादव ने कहा कि देवरिया में जो घटना हुई है वह गलत हुई है। देवरिया के जिलाधिकारी ने खुद कहा कि घटना रिटेलिएशन में हुई है। अगर प्रेम यादव की हत्या न हुई होती तो मासूमों की जान नहीं जाती। प्रेम यादव की हत्या धारदार हथियार से हुई। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अभी तक यह सच्चाई सामने नहीं ला पाई है कि पहली घटना कैसे हुई?

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रेम यादव को बुलाकर मारा गया, धोखे से मारा गया। सरकार इस बात को क्यों छुपा रही है? दोनों घरों के बीच दूरी है। आखिर क्या वजह रही कि प्रेम यादव सुबह ही सुबह दूसरे परिवार के घर गये और उनकी हत्या हो गयी।

यादव ने कहा कि बुल्डोजर संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। अगर बुल्डोजर से ही न्याय शुरू हो जाएगा तो अगली सरकारें भी यही करेंगी। देवरिया में घटना हुई है। दोनों परिवारों ने अपनों को खोया है। मेरी दोनों परिवारों से मिलने की जिम्मेदारी थी इसलिए मैं दोनों परिवारों के घर गया।

यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि दोनों परिवारों की मदद करें और न्याय दिलाएं। मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए। योगी का मतलब होता है दूसरे का दु:ख अपना दु:ख समझे। किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बांट रही है। समाज इसे समझ रहा है। इस सरकार की नीयत साफ नहीं है। सरकार को दोनों परिवारों के लोगों से मिलना चाहिए था। भाजपा सरकार प्रेम यादव के रिश्तेदारों को परेशान कर रही है। प्रेम यादव के परिवार की एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है। सरकार इस तरह की घटनाएं रोके। सभी के साथ न्याय करे। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं।

*पीएचसी में ग्रामप्रधान संघ जिलाध्यक्ष ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ*

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार संचारी रोगों से बचाव और प्रभावी नियंत्रण के लिए 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान चलाया गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार दूबे के निर्देशानुसार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खजनी में दस्तक अभियान का शुभारंभ ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एवं खुटहना गांव के ग्रामप्रधान ई. रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा फीता काट कर ने किया गया।

दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि एचईओ, आशाओं,सीएचओ पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा गांव में डेंगू,चिकनगुनिया,टीबी,एईएस,जेई टायफाइड आदि संक्रामक रोगों के प्रभावी रोकथाम के लिए सभी गांवों में हर घर तक जा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सामान्य उपचार के लिए दवाओं का वितरण तथा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।

साथ ही गंभीर रोगियों को पहचान कर उनकी पैथालॉजी जांच के बाद पीएचसी,सीएचसी अथवा जिले पर भेज कर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामप्रधानों समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों से अभियान में सहयोग की अपील की है।

कार्यक्रम में फार्मासिस्ट के.एम. सिंह,अशोक सिंह,आनंद,प्रशांत, असलम,राधे ग्रामप्रधान रावतडांड़ी गणेश यादव, ग्रामप्रधान मंझरियां आदर्श सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। प्रदेश सरकार की पहल पर जनपद पुलिस द्वारा शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति फेस 4 के तहत जनपद में व्यापक पैमाने पर बालिकाओं एवं महिलाओं को शान द्वारा महिला अपराधों से संबंधित जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित अन्य विषयों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

. इसी क्रम में सोमवार को सिविल लाइन स्थित महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 11 व 12 की छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की मौजूदगी में सुरक्षा के प्रति व्यापक रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।साथ ही महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध हो तथा जन शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी जानकारी मुहैया कराई गई।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह महाराणा प्रताप बालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

*सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक की मौत*

खजनी गोरखपुर।रविवार को अपरान्ह लगभग 3 बजे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

खजनी थानाक्षेत्र के रक्शानारा गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भगेलू प्रसाद (78 वर्ष) आवश्यक कार्य से खजनी मार्केट की ओर जाने के लिए निकले थे।

खजनी गोरखपुर मार्ग से अपने गांव की ओर जाने वाले मोड़ पर पहुंच कर खजनी जाने के लिए आॅटो का इंतजार कर रहे थे। अचानक गोरखपुर की ओर से आ रही बाइक यूपी 53 ईएफ 2124 पर सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

मौजूद लोगों के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा बाइक सवार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया और घायल शिक्षक इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गंभीर रूप से घायल शिक्षक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

बता दें कि उक्त स्थान पर पहले भी गंभीर सड़क हादसे होते रहे हैं। स्थानीय लोगों में श्याम मोहन उपाध्याय, सतीश उपाध्याय और ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने बताया इस स्थान पर हमेशा रोड ऐक्सिडेंट होता रहता है जिसमें लोगों की मौत हो जाती है।