/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित Vicky kumar tanti
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित

साहिबगांज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित।

बतादे की उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कारवाई

एनजीटी की रोक के बाद भी लगातार अवैध बालू उठाव पर रोक नियमित रुप से छापेमारी करना, रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने, एनजीटी द्वारा पारित आदेश में ग्रीडवार निर्धारण का उत्पादन आंकलन करने हेतु निदेशित करने के बाबजूद भी सभी ग्रिडो में सहमति पत्र (CTO) निर्गत पर परिचर्चा एवं समीक्षा की गई।

समीक्षा हेतु सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवदेन की मांग की गयी। सभी सदस्यों से विमर्श करते थाना प्रभारी को दर्ज वाद का स्टेटस रिपोर्ट देने हेतु एवं पुनः सभी सदस्यों को निदेशित किया गया। इसी विषय पर जिला खनन कार्यालय में अनुपालन प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया। बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कार्रवाई की की जा रही है, जिसमें दिनांक 28.09.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा बोरियो अंचल स्थित मौजा- बिंदरी बंदरकोला में 3 क्रशर एव खनन पट्टा की जाँच में सभी बंद पाये गए।

तालझारी एव मंडरो अंचल अधिकारियों द्वारा अपने खनन क्षेत्र में खनन पट्टा का मापी कर प्रतिवदेन उपलब्ध करायी गयी है, जिसका मिलान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।सभी अस्थाई चेकनाका का CCTV खराबी को जाँच कर ठीक कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

बरहेट एवं पतना अंचल अन्तर्गत अवैध बालू के उठाव के नियमित सूचना प्राप्त होने से उपायुक्त द्वारा खेद प्रकट करते हुए अंचल अधिकारी, बरहेट एवं थाना प्रभारी, बरहेट एवं रांगा को निदेशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू का उठाव न हो। इसकी जाँच अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा रात्रि गस्ती में दिनांक 28.09.23 को बरहेट-बोरियो रोड पर जिरुल मोड पर बालू से लदे वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें बिना परिवहन चालान के पाये गए 07 ट्रेक्टरों को जप्त कर बोरियो थाना में उसकी अभिरक्षा में सौपा गया एवं सभी वाहनों पर अधिहरण वाद हेतु उपायुक्त, साहेबगंज के न्यायालय में दाखिल की गयी है।

जबकि जाँच के क्रम में खनिजों से लदे वाहनों की जाँच कर अनियमितता के बाबत 49000 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली की गयी है।

सदस्य सचिव, झारखंड रांची एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी, दुमका द्वारा साहेबगंज जिला अन्तर्गत निर्गत की गयी CTO का ग्रीडवार क्षमता का Allowable capacity से क्षमता ज्यादा न हो इस पर निगरानी बनाये हुए है।

जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें जाँच की जा रही है।

खनन क्षेत्रों में बारुद का उपयोग के संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद ही विस्फोटक का व्यवहार माइनिंग प्लान में निर्धारित मात्रा के अनुसार हो इसपर सशक्त निगरानी बनाये हुए है।

बैठक में बताया गया कि उपायुक्त के न्यायालय से दिनांक 09.09.23 से दिनांक 13.10.23 तक 17.00 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली भी की गयी है।

साथ ही यह बताया कि वित्तीय वर्ष 2023/ 24 में अवैध खनन परिवहन की कुल 79 मामले सामने आए हैं जिसमें 32 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है एवं 757.00 लाख रुपए की राशि वसूली की गयी है।

वित्तीय वर्ष- 2023-24 में जिला टास्क फोर्स (खनन) द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर की गयी कार्रवाई।

01 अप्रील 2023 से 30 सितम्बर 2023 कुल दायर प्राथमिकी की संख्या :- 32

32 दायर प्राथमिकी में वाहन/मशीन सयंत्र/व्यक्ति संलिप्त है जो नीचे उल्लेखित है :-

जप्त वाहनो की संख्या 29, 08+02 पोकलेन/जे०सी०बी० जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

09 क्रशरों को सील कर घ्वस्त किया गया है।

संलिप्त व्यक्तियों की संख्या :- 31 जिसमें 23 व्यक्ति गिरफतार किया गया है।उपायुक्त के न्यायालय से राज्यसात हेतु पारित आदेश कुल वाहनों/मशीन सयंत्र की संख्या :- 16 जिसमें 14 ट्रक एवं 02 पोकलेन / जे०सी०बी सन्नहित है।

अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु नियमित रुप से जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक प्रत्येक माह की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रील 23 से 30 सितम्बर 23 तक कुल 06 बैठक आहुत की गयी है।

जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक इस माह में दिनांक 16.10.23 को आहुत की गयी थी।

साहेबगंज जिलान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु साहबगंज जिला में 6 अस्थाई चेकनाका CCTV के साथ संचालित है। जिसकी निगरानी Online एवं जिला टास्क फोस के सदस्यों द्वारा नियमित रुप से की जाती है। मिर्जाचौकी चेकनाका में ओवरलोड जाँच हेतु Weigh bridge लगा गया है।अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित शिकायते एवं जानकारी हेतु साहेबगंज नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दूरभाष संख्या 9065370630 लगाया गया है। अनियमितता बड़ते जाने के कारण परिसमाप्त खनन पट्टा की संख्या

वायु प्रदूषण की लेवल जांच हेतु A.Q.I. स्थापित मषीन लगाया गया है।

वहीं 01 जनवरी 23 दिनांक 30.09.23 तक अवैध खनन/परिवहन/उपायुक्त के न्यायालय से प्राप्त जुर्माना की राषि :- 7.57 करोड़ रुपये/-

उपायुक्त के न्यायालय से पारित आदेश के आलोक में 28 वाहनों को राज्यसात (निलामी) हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह,संबंधित एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।।

साहिबगंज :समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व पर ज़िला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

साहिबगंज :समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व पर ज़िला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

बतादे की दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुए समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में कितने पूजा समितियां हैं,लाइसेंसी पंडाल कितने हैं,आदि की जानकारी ली तथा संबंधित पूजा समितियां से व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं के विषय में जाना।

बैठक में थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगर उनके पूजा पंडाल में 500 या अधिक अधिक के श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना रहती है तो पूजा समितियां से सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें तथा उन्हें पूरा फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निगरानी रखी जा सके। वही अब तक प्रखंड में कहां-कहां शांति समिति की बैठक आयोजित कर ली गई है इसकी जानकारी ली गई तथा जहां नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। विसर्जन के समय विधुत की वैकल्पिक व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर, चिन्हित किया गया स्थान पर विसर्जन कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने भी सभी पूजा समितियां से कहा कि अपनी ओर से पूरी सतर्कता एवं लाईट ,पानी आदि की संपूर्ण व्यवस्था रखें तथा भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई और सामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी पूजा समितियां,अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की और सामाजिक तस्वीर साझा ना हो और अगर कोई करता है तो कार्रवाई की जा सके एवं अफवाह फैलने से रोका जा सके।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल प्राधिकारी निर्देशित किया कि ड्रोन से निगरानी करवाना सुनिश्चित करें तथा ड्रोन के बैटरी की प्रयाप्त व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित करें।

इसके लिए उन्होंने व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया तथा अग्निशमन कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं किसी प्रकार की आग से संबंधित घटना होने पर तुरंत सभी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावे विसर्जन के दिन आपदा मित्रों को तैयार रखने का निर्देश भी दिया गया। पूजा विसर्जन के दौरान भड़काऊ गाने न बजें इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों की सूची लेने एवं उनसे बांड साइन करने का निर्देश दिया गया। वहीं रात्रि10 बजे के बाद डीजे का संचालन न हो इसे भी सुनिश्चित कराएं।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समिति संबंधित पदाधिकारी के साथ संबंध में स्थापित कर तालाब नदियों में विसर्जन के अलावा एक वैकल्पिक व्यवस्था कर मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें ताकि तालाब पोखर एवं नदियां प्रदूषण न हो।

वही बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समितियां से आए सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याएं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से साझा की। जहां उपायुक्त ने कहा कि अपने स्तर से भी भीड़ को नियंत्रित करने यातायात की व्यवस्थाएं बनाने एवं सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें सीसीटीवी कैमरा सही जगह पर लगवाएं तथा किसी प्रकार के भद्दे गाने आदि न बजे इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहां की पूजा पर्व के मौके पर असामाजिक तत्व विशेष रूप से एक्टिव हो जाते हैं जिसे पकड़ना और उन पर कार्रवाई करना भी जरूरी है। इसके लिए आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है। इसमें प्रशासन का सहयोग करें एवं पूजा शांति मय माहौल में संपन्न हो इस प्रयास में पुलिस एवं जिला प्रशासन का साथ दें।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर तथा ज़िले वासियों को दुर्गा पूजा, नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि लोग शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये इसके लिए ज़िला एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।

वहीं जिले वासियों से दशहरे एवं विसर्जन के अवसर पर किसी भी प्रकार की सूचना यह समस्या आने पर सीधे दिए गए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नबरों पर कॉल करने का आग्रह किया है ताकि किसी भी परिस्थिति में समय से पहुंचकर मामला सुलझाया जा सके।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक सभी थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी,संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज। दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

साहिबगंज। दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

दुर्गा पूजा शांति समिति की नगर थाना में आयोजित की।बैठक की अध्यक्षता सीओ अब्दुल समद व सदर एसडीपीओ,राजेंद्र दुबे, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के दौरान सीओ अब्दुल समद,एसडीपीओ,राजेंद्र दुबे,ने कहा कि सभी पुजा समितियों के द्बारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने को सुनिश्चित करें। पूजा पंडाल में अश्लील गाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं थाना अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की अगर किसी प्रकार का कोई व्यक्ति द्बारा व्यवधान पैदा करता तो इसका सुचना तुरंत नगर थाना पुलिस को दें। वहीं बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों के द्बारा प्रशासन से अठमीं पूजा से लेकर एकादशी तक महिला पुलिस बल एवं पुलिस बल की मांग की गई। नगर थाना प्रभारी ने बताया नगर थाना क्षेत्र के सभी पुजा पंडाल में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी व नगर थाना पुलिस द्बारा लगातार गस्ती दल के द्बारा गस्ती किया जायेगा। इस मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,नगर पार्षद कार्यपालक अभियंता, सोमा खड़ेज,एसआई,जगरनाथ पान, एसआई,रविंद्र कुमार,नगर पार्षद सिटी मैनेजर,वीरेश कुमार,सभी पूजा समिति सदस्यगण मौजूद थे।

साहीबगंज: झारखंड सेवा विधिक प्राधिकार रांची के तत्वाधान में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन क

साहीबगंज: झारखंड सेवा विधिक प्राधिकार रांची के तत्वाधान में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेंद्र कुमार ने हाजीपुर पूरब पंचायत भवन मे उपस्थित लोगों को दिलाई शपथ कहा न होने देंगे बाल विवाह और न ही बनेंगे भागीदार ।

कहा कि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के दिशा निर्देश में 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।संपूर्ण कार्यक्रम में 162 पंचायत के 1300 गांव के लोगों को जागरूक करना है। इसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह, बाल श्रम, पीड़ित मुआवजा, महिला सशक्तिकरण, मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

बैठक के दौरान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के सभी प्रावधानों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सदर साहिबगंज अब्दुल समद ने कहा कि डीएलएसए साहिबगंज बाल विवाह के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे डी.एल.एस.ए गरीब और जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता और पीड़ित मुआवजा प्रदान कर रही है।

असिस्टेंट लीगल एड कौंसिल ज्योति कुमारी ने आर्थिक पिछड़ेपन को बाल विवाह के कारणों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि अक्सर गरीबी के कारण भी गांवों में बाल विवाह कर दिए जाते हैं। उन्होंने लोगों को टोल फ्री नंबर 1098 और 112 के बारे में जागरूक किया और डीएलएसए साहिबगंज का व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया।

कार्यक्रम में सहायक कानूनी सहायता परामर्शदाता रतन कुमार स्वयं सहायता समूह मंथन के चन्दन कुमार, सदर ब्लॉक प्रमुख, हाजीपुर पूरब की मुखिया, उप मुखिया, विधि स्वंय सेवक रंजन कुमार सिंह, शिवनंदन प्रसाद, जन-प्रतिनिधि, बालिकाएं, महिलाएं एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज: झारखंड स्टे्ट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा पशु सखी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

साहिबगंज: झारखंड स्टे्ट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा पशु सखी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में

झारखंड स्टे्ट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा साहिबगंज जिला के 09 प्रखंडों से आए हुए आजीविका पशु सखियों एवं बीआरपी लाइवलीहुड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न हो गया।

जिले के जिला मिशन मैनेजमेंट यूनिट में यह आवासीय प्रशिक्षण , पशु प्रबंधन , टीकाकरण, एवं पशुपालन पर आधारित था।

यह प्रशिक्षण जेएसएलपीएस के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पशुओं को बीमारियों से बचाव के लियें समय पर टीकाकरण करवाना एवं बकरी पालन , जिससे पशु साखियों को सही मूल्य व बाज़ार उपलब्ध करना प्रशिक्षण का मुख्य उधेश्य था।

प्रशिक्षण में राज्य कार्यालय से डॉ0ब्रजेश सिंह के साथ ही जिला से जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्मतीन तारीक, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार,एफ़टीसी मनोज कुमार मंडल , ए0एस0के0 को-ऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार पंडित ,के साथ कुल 35 प्रशिक्षु पशु सखी एवं बीआरपी लाइवलीहुड उपस्थित थे।

साहिबगंज: यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने पहुंची साहिबगंज....!

साहिबगंज: यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने पहुंची साहिबगंज....!

बताते चले की देर रात यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने साहिबगंज पहुंची जहां कि यू०पी० से चलकर आये ड्रमगंज मिर्जापुर थाना के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार प्रजापति

ने जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी से मिलकर ट्रक नंबर JH16À4965 के मालिक का पता सत्यापन करने का अनुरोध किया जिसके बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी द्वारा यू०पी० से आये पुलिस के साथ थाना द्वारा पुलिस बल को नियुक्त कर थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी जाकर ट्रक मालिक अरविन्द कुमार यादव के परिजनों से मिलकर सत्यापन किया । सत्प्यापन के दौरान परिजनों ने बताया की ट्रक मालिक विगत कई सालों से साहिबगंज में नहीं रहता है सत्यापन के बाद पुलिस बल वापस ड्रमगंज मिर्जापुर थाना चली गई।

संवादाता को जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि ट्रक नंबर JH16À4965 को यूपी के ड्रमगंज मिर्जापुर थाना में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया उक्त ट्रक में ट्रक में गांजा की तस्करी की जा रही थी जिसे यूपी पुलिस ने जब्त कर कांड संख्या 43/23 धारा ( 8/20NDPS ACT ,207MU ACT ) के अंतर्गत ट्रक मालिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है उक्त ट्रक मालिक का सत्यापन करने ड्रमगंज मिर्जापुर थाना के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार प्रजापति साहिबगंज आये।

थाना प्रभारी ने बताया की सत्यापन के दौरान पता चल की उक्त ट्रक मालिक अरविन्द कुमार यादव कई वर्षो से नहीं रह रहा है साथ ही ट्रक को उक्त ट्रक मालिंक ने वर्षों पूर्व किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था।

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ज़िला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिले में सीवरेज कनेक्शन की अधतन स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। जहां संबंधित एजेंसी से छूटे हुए कनेक्शन,शहर में नाले की स्थिति, हाउस टू हाउस सर्वे आदि की समीक्षा की गई।संबंधित एजेंसी से कहा गया कि हाउस टू हाउस सर्वे करने के बाद वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित कर शहर के विकास एवं शिवराज कनेक्शन में सुधार करते हुए गंगा नदी में कचरा प्रवाहित ना हो इसके लिए ठोस प्लान बनाएं।

इस बीच ठोस कचरे को नदी में बहाव से रोकथाम, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, नीकरण, सीवरेज प्लांट का विकास, औद्योगिक प्रभाव पर निगरानी, गंगा ग्राम,जैव विविधता, संस्थागत विकास, आद्र भूमि एवं छोटी नदियों का कायाकल्प विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।

गंगा घाट के दोनों तरफ हाई मास्ट लाइट लगाने के प्रस्ताव के विषय में चर्चा करते हुए इसे लगाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई वही सॉलिड वेस्ट मैनेजर मैनेजमेंट का कार्य की अधिकतम स्थिति एजेंसी द्वारा समर्पित टेक्निकल रिपोर्ट की समीक्षा आदि की गई इस व्हिच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की जानकारी लेते हुए जुडको के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में शहर के सभी घरों में डस्टबिन के वितरण के अध्ययन स्थिति पर चर्चा करते हुए वितरणकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया प्लास्टिक मुक्त साहिबगंज अभियान के अंतर्गत अभी तक हुई प्रगति की चर्चा करते हुए जल्द से जल्द जिले से प्लास्टिक की रोकथाम हेतु कपड़े के झोले तैयार करवा कर उसका वितरण करवाने का निर्देश दिया गया।

वही खाली पड़े होर्डिंग का इस्तेमाल कर लोगों को प्लास्टिक उपयोग न करने के प्रति जागरूक करने ओझा टोली घाट में चेंजिंग रूम बनने पर भी चर्चा की गई एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द घाट पर एक चेंजिंग रूम बनाना सुनिश्चित करें।

वहीं छोटे-बड़े नालों की साफ सफाई,गंगा घाट पर साप्ताहिक योग की अधतन स्थिति, गंगा आरती एवं योग कार्यक्रमों की स्थिति के विषय में भी समीक्षा करते हुए संबंधित निर्देश दिए गए।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावे,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, गंगा समिति के सदस्य श्रीनिवास यादव अशोक सहनी, कार्यपालक पदाधिकारी राजमहल बरहरवा, संदीप कुमार,सिटी मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज: विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती द्वारा निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाया

साहिबगंज: विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती द्वारा निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाया गया।

 आंख के प्रति कम जागरूक रहें आदिवासी जनजाति,आंख के प्रति रहें सहज देख भाल करें : डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती

आंख है तो जहां है, प्रकृति का हर सृजन खूबसूरत और रंगीन :

डॉ रणजीत कुमार सिंह 

विश्व दृष्टि दिवस पर निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर का आयोजन नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती 

व जिला एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाई गई। इस वर्ष का 

थीम " काम पर अपनी आंखों से प्यार करें " रखा गया है।

कैंप में एक सौ से अधिक बालिका छात्रों का नेत्र जांच कर परामर्श व निः शुल्क दवाई दी गई और सीरियस नेत्र रोगी को निः शुल्क क्लिनिक पर एडवांस जांच के लिए बुलाई गई ।

डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती ने बताया कि लगभग 60 प्रतिसत दृष्टि दोष से पीड़ित हैं। व अनभिज्ञ हैं। वही डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा समय समय पर इस तरह के कैंप कर छात्र छात्राओं को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक किया जाता है। मौके पर डॉ ने कहा कि नशे व धूम्रपान छोड़ें

 धूम्रपान करने से कई रोगों के अलावा मोतियाबिंद और मैकुलर डीजेनरेशन की संभावना बढ़ जाती है।

यदि आप काम पर खतरनाक या वायुजनित सामग्री का उपयोग करते हैं या ऐसे खेल खेलते हैं जहां आंखों में चोट लगने का खतरा हो तो सुरक्षा चश्मे या सुरक्षात्मक चश्मे का उपयोग करें।

मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन जैसे डिजिटल उपकरणों को बहुत देर तक न देखें: लंबे समय तक स्क्रीन पर देखने से सूखी आंखें, धुंधली दृष्टि और सिर दर्द हो सकता है। नियमित अंतराल पर अपनी आंखों को आराम दें। और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें।

डॉ ने सलाह देते हुए कहा कि आंख स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए देर रात तक न जागें आंख को हाथ से न मालें साफ सूती कपड़े से साफ करें मोबाइल फोन या कंप्यूटर स्क्रीन या डिजिटल उपक्रम में भी सावधानी बरतें।

शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई छात्र नायकी सलोमी बेसरा, सचिव सुनीता मुर्मू बालक आदिवासी छात्रावास के छात्र नायक बिनोद मुर्मू सचिव लक्ष्मण टुडू सीनियर मोहन हेंब्रम, मैरी बश्की , शिलवंती सोरेन, बबली सोरेन , लिली मुर्मू, सोनिका मुर्मू, सोलिना किस्कू, साथ नेत्र जांच के सहायिका बिमल कुमारी आदि दर्जनों छात्रा उपस्थित थे।

साहिबगंज ज़िले की कोमोला कुमारी एवं मृत्युंजय राय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित

साहिबगंज ज़िले की कोमोला कुमारी एवं मृत्युंजय राय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित।

पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजुल हसन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी,ओलंपियन रीना कुमारी समेत अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिले की बरहरवा निवासी जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप केरल 2022 की कांस्य पदक विजेता कोमोला कुमारी एवं कोमोला कुमारी के कोच मृत्युंजय कुमार राय को सम्मानित किया। जिसमे कोमोला कुमारी को 60 हजार रूपए एवं मृत्युंजय कुमार राय को 50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव अपने जिले का गौरव मान बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है साथ ही उन्हें बधाई भी दिए उन्होंने कहा है कि जिले के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में खेल की और भी संभावनाएं बढ़ेगी तथा अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे।

उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष,कल्याण श्रीवास्तव कोच योगेश यादव, अशोक साहनी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

साहिबगंज: प्रेमजाल में फासकर किया यौन शोषण फिर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल। आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्ते।

साहिबगंज: प्रेमजाल में फासकर किया यौन शोषण फिर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल। आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्ते।

बता दे की मामला राजमहल थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला के साथ सुफी शेख नामक व्यक्ति उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ यौन शोषण करता है और फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर उसे ब्लैकमेल करता है तंग आकर महिला गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की की कोशिश की। जहां वहीं मौजूद नविको ने महिला की जान बचाई। जिसकी जनकारी एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी नौशाद आलम ने बताया की असीमा वेवा पति स्वर्गीय मोहम्मद हकीम शेख जो कि कर्बला नुरुद्दीन टोला पश्चिम नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहिबगंज ने लिखित आवेदन दी कि उसके पति की मृत्यु वर्ष 2015 में हो गई थी वह अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी ।इसी दौरान प्राथमिकी अभियुक्त सुफी शेख पिता मुतूर्ज शेख हाजी मकसूद टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज के रहने वाला अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण ही नहीं किया बल्कि उनका आपत्तिजनक फोटो बिना उनके सहमति का वायरल किया इस संबंध में अभियुक्त सूफी शेख एवं अन्य 11 के विरुद्ध राजमहल थाना कांड संख्या 235 /23 दर्ज किया गया थाना प्रभारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई इस घटना से वादिनी काफी आहत हुई थी और 21 सितंबर 23 को वह राजमहल घाट गंगा नदी में कूद गई थी जिन्हें स्थानीय लोगों नाविको के मदद से बचा लिया गया ।गठित टीम के सदस्यों ने तकनीकी एवं पेशेवर तरीका से अनुसंधान एवं छापामारी करते हुए प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त सूफी शेख पिता मूर्तिज हाजी मकसूद टोला राजमहल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वही अभियुक्त के पास दो एक रेडमी और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुई। छापामारी दल में पु० अ० नि० कुंदन कांत विमल थाना प्रभारी राजमहल, पु० अ० नि० फुलजेसिया टोपनो महिला थाना प्रभारी राजमहल, पु० अ० नि० प्रवेश कुमार राम राजमहल शामिल थे।