रायपुर नगर निगम के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
रायपुर- रायपुर नगर निगम की सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होने के बाद प्रशासक ने कार्यभार संभाल लिया है. आज सुबह कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर नगर निगम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जन्म मृत्यु शाखा में जाकर नागरिकों से जानकारी ली और उनकी समस्या जानी. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर जन्म प्रमाण पत्र बनाकर देने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गौरव ने वृद्ध महिला को चेयर पर बिठाकर उनकी समस्या जानी और अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश. जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास शाखा में पहुंचे और नागरिकों को समय पर रिस्पॉन्स करने निर्देशित किया. नगर निगम के बाजार और नजूल विभाग का निरीक्षण किया. स्वंय ही आवेदन की स्थिति का स्वयं देख प्रकिया की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर गौरव ने प्रधानमंत्री आवास शाखा में आए आवेदन को लंबित न रखने के निर्देश दिए हैं.
समाजिक और निराश्रित पेंशन शाखा का भी आज कलेक्टर गौरव सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निगम अधिकारी-कर्मचारी से कलेक्टर ने पूछा कि 31हजार पेंशन धारियों को कितने को पेंशन मिल रहा है? अगर नहीं मिल रहा है तो उसका कारण पता कर जल्द निराकरण करें.
3 min ago