/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *उद्यमिता और विकास की रफ्तार तेज करने को सीडी रेशियो बढ़ाएं बैंक : सीएम योगी* Gorakhpur
*उद्यमिता और विकास की रफ्तार तेज करने को सीडी रेशियो बढ़ाएं बैंक : सीएम योगी*

गोरखपुर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमिता और विकास कार्यों को और अधिक तीव्र गति देने के लिए बैंकों से सीडी रेशियो बढ़ाने का आह्वान किया है। भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर शाखा के शताब्दी वर्ष समारोह में शासन की योजनाओं को प्रशिक्षण के साथ जोड़कर उद्यमियों, व्यवसायियों, युवाओं, महिलाओं, किसानों को लोन देने से विकास की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी, साथ ही बैंक की जमा पूंजी में भी निरंतर बढ़ोतरी होगी।

बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की गोरखपुर शाखा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि 15 अक्टूबर 1923 को जब यह शाखा खुली थी तब गोरखपुर महानगर की आबादी 50 हजार से भी कम थी। आज नगर निगम क्षेत्र में ही 15 से 20 लाख की आबादी निवास करती है जबकि जिले में यह संख्या 70 लाख के करीब होगी। इस दौरान गोरखपुर में तेजी से उद्योग धंधे बढ़े हैं, खास तौर पर बीते छह सालों में। आज गोरखपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय दिखाई देता है। यहां नए नए उद्योग लग रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जब बैंक सहायक की भूमिका में होते हैं तो उद्यमिता की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारतीय स्टेट बैंक की गोरखपुर क्षेत्र में जमा पूंजी 11500 करोड़ से अधिक है जबकि वितरित लोन 4500 करोड़ रुपये है। यदि सीडी रेशियो 60 प्रतिशत हो जाए तो यह जमा पूंजी 25000 करोड़ होगी। इससे बैंक के सामाजिक कार्यों का दायरा भी बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक शासन की योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, ओडीओपी, स्टार्टअप, स्टैंडअप, विश्वकर्मा श्रम सम्मान व पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण के साथ लोन देकर रोजगार को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद बैंकिंग सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खातों को खुलवाकर और फिर आधार से लिंक कर भ्रष्टाचार मुक्त डीबीटी की व्यवस्था की है। यही नहीं यूपीआई जैसा बेहतरीन पेमेंट गेटवे भी भारत की देन है। यूपी में 2.62 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि, 1.91 करोड़ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के कॉपी किताब, गणवेश आदि के उनके अभिभावकों के खातों में 1100 रुपये भेजने, 1 करोड़ लोगों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन भेजने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यही नहीं कोरोना संकट काल में छुट्टी के दिन भी भरण पोषण भत्ता ट्रांसफर करने में बैंकों ने राष्ट्रीय प्रतिबद्धता दर्शायी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर शाखा के 100 साल पूर्ण होने पर शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा का होना सिर्फ संयोग ही नहीं बल्कि ईश्वरीय कृपा है। इस सौ साल की यात्रा में यह बैंक शाखा विकास के पायदान में सहयोगी के रूप में आगे बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर शाखा की प्रगति यात्रा की विस्तार से चर्चा करने के साथ यहां संजोये गए सभी रिकॉर्ड के लिए बैंक की सराहना की। साथ ही समारोह में मौजूद महापौर से अपील की कि वह बैंक की इस शाखा की तरह निगम के पुराने भवन को म्यूजियम के रूप में विकसित करें।

समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक महेन्द्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हेरिटेज गैलरी का अवलोकन किया सीएम ने, वितरित किए ऋण के चेक

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर शाखा की हेरिटेज गैलरी का अवलोकन किया। साथ ही परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंच से उन्होंने उद्यमी को ऋण का चेक, बैंक के सीएसआर फंड से दो पीएचसी को 8-8 लाख तथा दो प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए 5-5 लाख की सहायता राशि, महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण, स्टैंडअप योजना के तहत ऋण का चेक वितरित किया। इस अवसर पर बैंक की दो महिला कर्मियों को भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ।

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 233.20 करोड़ रुपये के 303 विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर महानगर को 233.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम और एनटीपीसी के मध्य कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ। मुख्यमंत्री ने नगर निगम की 303 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह एवं एमओयू आदान प्रदान समारोह में कहा कि नगरीय विकास आज की आवश्यकता है। भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए नगरीय विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ेगी।

रविवार पूर्वाह्न नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 189 विकास कार्यों का शिलान्यास व 114 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम एवं नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन के बीच कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान भी हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की महती भूमिका है। गोरखपुर नगर निगम ने एनटीपीसी के सहयोग से इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। एनटीपीसी की तरफ से प्लांट लग जाने के बाद नगर निकायों का कूड़ा चारकोल के रूप में बिजली उत्पादन का साधन बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय विकास के क्षेत्र में अनियोजित और अवैज्ञानिक विकास की सोच ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी। जगह जगह कूड़े का पहाड़ दिखता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने इस समस्या के निदान में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन किया है। इसी कड़ी में गोरखपुर नगर निगम ने नगरीय जीवन को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ आधुनिक तकनीक से वेस्ट को वेल्थ बनाने की पहल की है। स्मार्ट सिटी बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

शहर के इंट्री पॉइंट पर अब नहीं दिखेगा कूड़ा

सीएम ने कहा कि सॉलिड वेस्ट का उचित प्रबंधन न होने से कूड़ा ऐसे ही यहां-वहां फेंक दिया जाता था। शहर के इंट्री पॉइंट पर कूड़े के ढेर के दर्शन होते थे। इससे सिटी के विकास पर पानी फिरता दिखता था। अब ऐसा प्लांट लगने जा रहा है जहां कूड़े से चारकोल, सीएनजी का उत्पादन होगा। एनटीपीसी के इस प्लांट से नगर निगम को 25 सालों में 600 करोड़ रुपये की बचत होगी। बचत के इस रुपये का उपयोग विकास के कार्यों में होगा। 500 टन प्रतिदिन कूड़े की जरूरत वाले इस प्लांट से नगर निगम के साथ ही जिले की तमाम नगर पंचायतों के कूड़े का भी समुचित निस्तारण हो जाएगा। इससे शहर के इंट्री पॉइंट पर कूड़ा नहीं दिखेगा और बाहर से आने वाले लोगों के मन में अच्छा संदेश जाएगा। गोरखपुर साफ और सुंदर दिखेगा तो लोगों के मन में यहां के नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि एनटीपीसी नगर निगम और सरकारी भवनों पर सोलर पैनल भी लगवाएगा और इससे सोलर सिटी के रूप में भी गोरखपुर की पहचान सुदृढ़ होगी। इसके लिए सीएम ने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया।

नगरीय विकास के मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा गोरखपुर

सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर नगरीय विकास के मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है। सड़क, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट जैसे बुनियादी कार्यों के साथ बुजुर्गों के केयर सेंटर बन रहे हैं। मियावाकी पद्धति से एक लाख वर्गमीटर में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए आईसीसीसी के माध्यम से हर चौराहे पर सीसी कैमरे से निगरानी हो रही है। इससे ट्रैफिक ऑटो मोड में चलने के साथ सुरक्षा से कोई खिलवाड़ भी नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने सखाद कारखाना, एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, रामगढ़ताल का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सब गोरखपुर को नई पहचान दे रहे हैं। गोरखपुर की सड़कें चार-छह लेन में विकसित हुई हैं और हो रही हैं। जबकि छह वर्ष पहले यहां लोग जाम में फंसते थे। जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और विकास की सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

सीएम योगी के चलते पूरे देश में गोरखपुर की चर्चा: रविकिशन

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी ने गोरखपुर को इंसेफेलाइटिस, माफिया से मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। योगी जी के चलते पूरे देश में गोरखपुर की चर्चा है। सीएम योगी के कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। समारोह को विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रदीप शुक्ल, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, श्रीमती अंजू चौधरी, डॉ सत्या पांडेय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्त आदि की उपस्थिति रही।

255 करोड़ से स्थापित होगा कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट

नगर निगम के कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एनटीपीसी के विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच चारकोल प्लांट स्थापित करने का एमओयू हुआ। प्लांट एनटीपीसी की तरफ से लगाया जाएगा। नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल तथा एनटीपीसी की तरफ से सीईओ रेनू नारंग ने एमओयू का आदान प्रदान किया। इस एमओयू के अनुसार एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी।

सीएम ने किया नारी शक्ति का सम्मान

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति का भी सम्मान किया। मिशन शक्ति के तहत सीएम के हाथों सम्मानित होने वाली 10 महिलाओं ने स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है।

बुकलेट व पोस्टर का विमोचन किया सीएम योगी ने

समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईईसी क्रियाकलापों के बुकलेट तथा जीरो वेस्ट त्योहार के पोस्टर का विमोचन किया।

गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी ने शास्त्री चौक से नगर निगम के गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का सीएम ने किया अवलोकन

मंच पर आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट, कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट व आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल) सेंटर के मॉडलों को देखा और इसके क्रियात्मक पक्ष के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

नन्हें मुन्ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन

कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

करंट लगने से अधेड़ की मौत

गोरखपुर- हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर के टोला निषाद नगर में 14अक्टूबर दिन शनिवार को एक अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मोती निषाद पुत्र खोरन निषाद उम्र करीब 60वर्ष निवासी परमेश्वपुर टोला निषाद नगर जिनके घर के पास स्थित ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पांच बच्चे हैं ग्रामीणों के अनुसार मृतक द्वारा ट्रांसफार्मर हटाने की शिकायत विभाग के जिम्मेदार लोगों से पहले भी कर चुका है

संदर्भ:में बात करने पर थाना प्रभारी हरपुर-बुदहट प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को करें सुदृढ़, बेहतर कार्य करने वालों को दें सम्मान

गोरखपुर- सरकार द्वारा मातृ शिशु मृत्यु दर को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभागों की मदद से विविध कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनसे जुड़ी सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर होना चाहिए। साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने की जरूरत है । मंडल स्तर पर ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ आईबी विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रति माह मंडल के चारों जिलों की समीक्षा की जा रही है।

एडी हेल्थ ने बताया कि उनके सभागार में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में सभी को निर्देशित किया गया समुदाय तक संदेश पहुंचाएं कि गर्भावस्था का पता चलते ही आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करना है। आशा कार्यकर्ता के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रसव पूर्व जांच करवानी है। गर्भावस्था के दौरान चार बार प्रसव पूर्व जांच अनिवार्य है और ऐसा करना मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए जरूरी है। गर्भवती को प्रथम तिमाही में फोलिक एसिड की गोलियों और दूसरी व तीसरी तिमाही में आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियों की सेवन करवाना है। एक बार एल्बेंडाजॉल की गोली भी गर्भावस्था के दूसरे या तीसरे तिमाही में खानी है। गर्भवती को पौष्टिक खानपान के लिए प्रेरित करें और मातृ पोषण के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में भी बताएं। गर्भधारण के दौरान और प्रसव के पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की महत्ता बताएं और उपलब्ध सभी साधनों की भी जानकारी दें।

डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि समुदाय में विश्वास जगा कर गर्भवती को सरकारी अस्पतालों पर ही प्रसव करवाना है। धात्री महिला और उसके नवजात का नियमित अंतराल पर फॉलो अप करें। अगर कोई नवजात बीमार हो या काफी कमजोर मिले तो उसे 102 नंबर एम्बुलेंस से जिले में स्थापित सिक बोर्न केयर यूनिट भेजें । छह माह से 59 माह तक के प्रत्येक बच्चे को आयरन फोलिक एसिड की सिरप अवश्य उपलब्ध कराएं। कुपोषित बच्चों के परिवार को परामर्श दें और जटिलताओं वाले कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं ।

एनएचएम के डिवीजनल कार्यक्रम प्रबन्धक अरविंद पांडेय ने आयुष्मान मेलों में सेवा सुदृढ़ीकरण और संचार सुदृढ़ीकरण के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने वित्तीय प्रगति की स्थिति के बारे में भी जिलों को जानकारी दी । इस मौके पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर, जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, संयुक्त निदेशक डॉ अरूण गर्ग, डॉ बीएम राव, अधीक्षक डॉ अम्बुज और सभी जिलों के जिला स्तरीय अधिकारी, डीपीएम, डीसीपीएम और डैम, पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व एनएचएम के मंडल स्तरीय कंसल्टेंट प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

सिकरीगंज में सड़क पर उड़ रही धूल के विरोध में फूटा आक्रोश चक्का जाम

गोरखपुर- क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।कार्यदायी संस्था यूपीडा की लापरवाही के कारण सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण सिकरीगंज गोरखपुर मुख्य मार्ग और क्षेत्र के कस्बे और बाजारों में काली मिट्टी और धूल के गुब्बारों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

बता दें कि महदेवां बाजार में बने यूपीडा के प्लांट पर आने जाने वाले डंफर और भारी वाहनों के कारण उड़ने वाली काली धूल से पूरे इलाके में काली धूल के कण और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं। स्थानीय लोग बीते लंबे समय से दमा और चर्म रोग की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने के कारण आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतरे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, और नारेबाजी करते हुए कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क पर धूल उड़ने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान मुख्य सड़क दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थिती नियंत्रण के बाहर होती देख मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरीगंज मनीष कुमार यादव ने लोगों को समझाने का प्रयास किया किन्तु आक्रोशित भीड़ अड़ी रही। आखिरकार यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर से हैंड फ्री मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क निर्माण के दौरान सुबह दोपहर शाम और रात में सड़क पर पानी डालकर उड़ने वाली धूल को रोकने का आश्वासन दिया। जिसके बाद भीड़ को समझा बुझाकर हटाया गया, और आवागमन शुरू कराया गया।

अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा एवं गुरुकृपा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राप्ती नदी के तट पर ज्ञात-अज्ञात तिथि नाम श्राद्ध तर्पण

गोरखपुर- देश के समस्त महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारीयों , बीर बलिदानियों, को जलांजलि द्वारा तर्पण दिया गया। 1857 से लेकर 1947 तक और उसके पूर्व तथा बाद में भी मां भारती को स्वतंत्र कराने में देश के अमर सपूतों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है।

अंग्रेजों ने कठोर यातनाओं के द्वारा फांसी देकर अथवा गोली मारकर अकाल मृत्यु दिया है उन सभी जो हमारे पूर्वज हैं, उन समस्त ज्ञात अज्ञात पूर्वजों को अमावस्या की तिथि के अवसर पर तर्पण दिया जा रहा है। मुख्य यजमान के रुप में संकल्पित सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मां भारती के समस्त संतान जो देश की आजादी की लड़ाई में अपने जान गवा बैठे हैं, उन सभी को हम अपना पूर्वज मानते हुए और उनके वंशज होने के नाते नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए जलांजलि के द्वारा तर्पण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रेता, द्वापर, सतयुग और कलियुग चारों युगों में अपने वतन की सेवा करते, अपने जन्मभूमि के लिए मर मिटने वालों का पुनर्जन्म होने के नाते अकाल मृत्यु से भटकती हुई आत्माओं को जलांजलि देकर श्रद्धांजलि देने का काम हम लोग कर रहे हैं।

गोरखपुर महानगर वासियों द्वारा गुरुकृपा संस्थान के बैनर तले विगत 14 वर्षों से राष्ट्र साधना का जनजागरण किया जा रहा है। मुख्य पुरोहित पंडित बीरू दूबे ने संकल्प दिलाकर शास्त्र सम्मत विध विधान से तर्पण कार्यक्रम कराया गया जिसमें प्रदीप त्रिपाठी, महेश दूबे, आकाश श्रीवास्तव, उमेश राय, अजय मिश्रा, शुभम् त्रिपाठी, सुनील शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, श्रद्धानंद त्रिपाठी, समेत गोरखपुर महानगर के भारी संख्या में लोग उस कार्यक्रम को देखने पहुंचे।

समाधान दिवस में फरियादी को लेखपाल ने जड़ा थप्पड़, पुलिस ने कर दिया धारा 151 में चालान

गोरखपुर- गीडा थाना मुख्यालय पर शनिवार को समाधान दिवस के दौरान गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती ने थाना दिवस पर अपनी जमीन का मामला लेकर पहुंचा था। वही मौजूद हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय से जमीनी विवाद के मामले में उलझ गए, जिस पर लेखपाल ने फरियादी को ही थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद अन्य लेखपाल और पुलिसकर्मियों ने दोनों लोगों को बीच बचाव करके मामले को शांत कराया ।इसी बीच एसडीएम के आदेश पर गीडा एस ओ ने फरियादी का चालान कर दिया।

बताते चले कि गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती जो मकान बनवा रहे थे, और उसके बगल में परती जमीन थी, जिसमें उन्होंने पिलर गडवा दिया था, मौके पर हल्का लेखपाल जाकर उस अवैध निर्माण को गिरवाए थे। इसी बात को लेकर के हल्का लेखपाल और फरियादी और लेखपाल से वाद विवाद हो गया। जिसको लेकर शनिवार को गीडा थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर ही मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक लेखपाल ने फरियादी को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। मामले को समझने के बाद उल्टे ही गीडा पुलिस ने फरियादी का ही चालान कर दिया।

इस संबंध में हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय ने बताया की जमीन के संबंध में विवाद था। फरियादी अक्सर उनसे उलझता रहता था । शनिवार को थाने पर पुलिस कर्मियों के सामने भी वह उलझ गया ।जिससे पुलिस ने उसे दंडित किया।गीडा एस ओ रतन कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन के संबंध में विवाद था ,फरियादी लेखपाल से मारपीट पर उतर आया जिसकी वजह से धारा 151 में उसका चालान कर दिया गया ।

थाना समाधान दिवस पर आए 28 मामले, 1 का हुआ निस्तारण

गोरखपुर- शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर सहजनवा थाने में समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने किया । इस दौरान 12 राजस्व के मामले आए थे। लेकिन किसी का निस्तारण नहीं हुआ।

हरपुर बुदहट थाने में समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने किया।यहां 8 मामले आए थे, जो राजस्व से संबंधित थे। 1 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया।

गीडा थाने में समाधान दिवस की अध्यक्षता एसओ रतन पांडेय ने किया यहां 8 मामले आए थे। जिसमे 6 राजस्व 2 पुलिस के थे। लेकिन किसी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। राजस्व संबंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित की गई है। तथा पुलिस के मामले के निस्तारण के लिए जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान सीओ चकबंदी साकेत कुमार सिंह एसओ इत्यानंद पाण्डेय, एसओ महेंद्र मिश्र, सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे।

*शक्तिपूजा के लिए तैयार गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि, *15 अक्टूबर की शाम शक्ति मंदिर में सीएम योगी करेंगे कलश स्थापना*

गोरखपुर- नाथपंथ के अधिष्ठाता गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि गोरक्षपीठ मां शक्ति की पूजा के लिए तैयार है। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा रविवार, 15 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही विशेष अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे।

गुरु गोरक्षनाथ, जहां भगवान शिव के अवतार हैं। लिहाजा नाथपंथी योगी शैव मतावलम्बी हैं, लेकिन गोरक्षपीठ में शिव के साथ शक्ति की आराधना की अद्भुत परंपरा है। मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूरे नवरात्र अनवरत साधना चलती है। नवरात्र की पूर्णाहुति पर राघव अर्थात भगवान राम का राजतिलक करने की परंपरा अन्यत्र नहीं दिखती। विजयादशमी (दशहरा) पर राघव का राजतिलक करने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर खुद मौजूद रहेंगे।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ बताते हैं कि शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर रविवार शाम 5 बजे गोरखनाथ मंदिर में परम्परागत कलश यात्रा निकलेगी। यह यात्रा मंदिर के परम्परागत सैनिकों की सुरक्षा में निकलेगी जिसमें सभी साधु-संत, पुजारी, योगी, वेदपाठी बालक, पुरोहित एवं श्रद्धालु शामिल होंगे। कलश यात्रा में शिव, शक्ति और बाबा गोरखनाथ के अस्त्र त्रिशूल को मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ लेकर चलते हैं। परंपरा के अनुसार त्रिशूल लेकर चलने वाले को 9 दिन मंदिर में ही रहना होता है। भीम सरोवर के जल से मठ के प्रथम तल पर कलश की स्थापना कर सीएम योगी आदित्यनाथ मां भगवती की उपासना करेंगे।

रोज होगी श्रीमददेवीभागवत की कथा

मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि मठ में शारदीय नवरात्र में श्रीमददेवीभागवत की कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिपदा से पूरे नवरात्र प्रतिदिन सुबह एवं शाम 4 बजे 6 बजे तक चलेगा। देवी-देवताओं के आह्वान के साथ पूजन-आरती होती रहेगी। अष्टमी की रात्रि 22 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ महानिशा पूजन एवं हवन करेंगे।

मातृ स्वरूप में कन्याओं के पांव पखारेंगे योगी

नौ दिन व्रतोपासना की पूर्णाहुति हवन और कन्या पूजन से होती है। 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ कन्याओं का मातृ स्वरूप में पूजन कर उनके पांव पखारेंगे। बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी इस पूजन अनुष्ठान में शामिल होंगे।

तिलकोत्सव के बाद निकलेगी विजय शोभायात्रा

विजयादशमी के दिन 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ) का विशिष्ट पूजन करेंगे। उसके बाद सभी देव विग्रह एवं समाधि पर पूजन होगा। अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक तिलकोत्सव का कार्यक्रम चलेगा। उसके बाद 4 बजे से सीएम योगी रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर में देव विग्रहों का पूजन एवं अभिषेक करेंगे। उसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर विजयादशमी के दिन साधु-संतों के आपसी विवादों के समाधान के लिए दंडाधिकारी की भी भूमिका में होंगे।

*150 वर्ष से भी अधिक पुरानी भरोहियां गांव की रामलीला, शरद पूर्णिमा पर निकलेगी मनमोहक झांकी*

गोरखपुर- क्षेत्र के भरोहिया गाँव के जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर परिसर में बीते 150 वर्षों से भी पहले से शारदीय नवरात्र में रामलीला होती चली आ रही है। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी रामलीला मंचन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। तमाम संकटों,अवरोधों और कठिनाईयों के बाद भी यहां पर होने वाली रामलीला कभी बंद नहीं हुई। क्षेत्र के बुजुर्गवार बताते हैं कि गांव में रामलीला कब से हो रही है इसकी सटीक जानकारी किसी को भी नहीं है। गाजर जगदीश गांव के निवासी 79 वर्षीय दयाशंकर तिवारी और रूद्रपुर गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शारदा प्रसाद शुक्ल (78 वर्ष) ने बताया कि हमारे दादा जी बताते थे कि उनके भी जन्म से पहले से भरोहियां में रामलीला हो रही है।

ग्रामवासियों का कहना है कि कभी मामूली खर्च में ही रामलीला का कार्यक्रम हो जाता था,लेकिन अब यह बढ़ कर लाखों में पहुंच गया है। यहां के रामलीला की ख़ास बात यह है कि गाँव के सभी पढ़े लिखे लोग इसमें शामिल होते है। और गांव के लोग ही रामलीला के सभी पात्रों की भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार यहां की रामलीला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति भक्त श्रद्धालुओं की अगाध भक्ति, श्रद्धा और आस्था की प्रतीक बनी हुई है। मंदिर के महंत शिवनाथ दास ने बताया कि यहां की रामलीला बहुत ही मशहूर है और आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। वरिष्ठ लोकगायक बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर अति प्राचीन है इसका उल्लेख अग्नि पुराण में भी मिलता है। प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र में यहां पर होने वाली रामलीला पूरे क्षेत्र में मशहूर है।

इस साल यह 15 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर दशहरे के दिन रावण वध और राम राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। यहाँ रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता है।इस वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम दरबार की मनमोहक झांकी भरोहियां मंदिर से खजनी कस्बे में स्थित भारत मा मंदिर तक निकाली जाएगी।

रामलीला समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी,मंत्री इंजीनियर हरीश त्रिपाठी एवं एडवोकेट अरविंद राम त्रिपाठी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन मण्डल में दीपनारायण त्रिपाठी,राजेश त्रिपाठी,संतोष त्रिपाठी,श्रवण कुमार त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी आशुतोष उर्फ़ गगन,विपिन कुमार त्रिपाठी,विनोद तिवारी,बंशु यादव प्रसून,मनीष पाठक,सत्यम,संदीप उर्फ़ सानू, अखिलेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हैं।