*नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि बाइक लूट और गहने लूटने की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थाने*
नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी एवं अन्य घटनाओं के साथ ही साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि व उनके प्रतिनिधि नील मणि गंभीर दिख रहे हैं। जिसका परिणाम यह रहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि शुक्रवार की आधी रात क्षेत्र की सड़कों पर निकल पड़े। जहां उन्होंने थाने पर रात में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता के अलावा नगर क्षेत्र में साफ सफाई और कुछ स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट व नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां मिलीं उसे तत्काल सुधार किए जाने का भी निर्देश दिया गया।
दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाइक चोरी व अन्य घटनाएं हो रही थीं। इधर साफ सफाई और सफाई कर्मचारियों की शिकायतें भी आ रही थीं। इन सभी मामलों को लेकर शुक्रवार की रात करीब 2 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि एवं उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि जो कि टाइफाइड बुखार से प्रभावित हैं दोनों लोग आधी रात सड़क पर निकल गए।
सबसे पहले करीब 2:20 बजे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि अपनी पत्नी के साथ धनघटा थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि रास्ते में आते समय बदमाशों ने मेरी बाइक छीनने के साथ ही मेरी पत्नी की गहने भी ले लिए। थाने पर तीन पुलिसकर्मी जिनमें एक होमगार्ड, एक कांस्टेबल और एक दीवान शामिल थे। कुछ समय बाद पुलिस कर्मियों को पता चला कि यह नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि हैं और थाने पर अगर आधी रात कोई घटना होती है तो पुलिस कितनी ततपर है इस व्यवस्था को जानने के लिए यह एक प्रयास था।
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की व्यवस्थाओं को जानने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा जाएगा और उसके लिए क्या बेहतर किया जाए इसकी प्लानिंग करने के लिए पहले धरातल पर कमियों को देखना पड़ेगा, यही कारण है कि हाल ही में सीएचसी हैंसर बाजार पर पहुंचकर वहां की कमियों को देखा गया और आज आधी रात को थाने पर आकर जानकारियां ली गई। अब जल्द ही स्कूलों पर भी औचक निरीक्षण कर वहां की कमियों को देख उसे दुरुस्त करने की तैयारी की जाएगी।
नील मणि ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे थाने पर आम नागरिक की तरह मैं और नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि पहुंची और वहां तैनात पुलिस गर्मियों से यह बताया कि रास्ते में आते समय बदमाश मेरी बाइक व मेरी पत्नी के गहने छीन लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने पूरी जानकारी ली और आगे की कार्यवाही शुरू करने वाली थी बाद में उन्हें पता चला कि यह नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह पुलिस की क्या एक्टिविटी है इस तरह की घटनाओं के बाद इसकी जानकारी लेने के लिए यह एक काल्पनिक योजना बनाई गई थी।
दरअसल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा और थाने के आसपास सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक सुविधा देने के लिए इस तरह के ड्रामा को क्रिएट किया था, जिससे भविष्य में क्या बेहतर किया जा सके और चोरी, छिनैती के अलावा अन्य घटनाओं को रोकने और पुलिस की मदद करने में क्या सहायक सिद्ध होगा इसका खाका धरातल पर तैयार किया जा सके।
थाने से निकलने के बाद अध्यक्ष नगर पंचायत व उनके प्रतिनिधि सीधे नगर पंचायत कार्यालय हैंसर बाजार पहुंचे। जहां रात में ड्यूटी कर रहे चौकीदारों को जगाया और पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद तैनात सफाई कर्मी का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने साफ सफाई देख संतुष्टता जाहिर की और निर्देश भी दिया कि जहां कहीं गंदगी दिखेगी उसे तत्काल स्वविवेक से साफ किया जाए, जिससे नगर साफ व स्वच्छ रहे। इसके तुरंत बाद उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ-कुछ स्थान पर जहां स्ट्रीट लाइट लगी है वहां भी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ लाइट बंद मिलीं जिसपर रात करीब 3 बजे ही संबंधित ठेकेदार को फोन कर इसे तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि के द्वारा लगातार इस तरह के कार्यों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
जल्द सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा नगर पंचायत क्षेत्र
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बताया कि नगर पंचायत के नव सृजन के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार के साथ बैठक कर नगरी शहरी सीमा में क्या व्यवस्थाएं की जाएं जिससे पुलिस और आम जनता दोनों को मदद मिले इसकी प्लानिंग हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे और लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने की बात की गई थी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को लेस किया जाएगा कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और क्या उनकी लोकेशन होगी क्या उनकी फ्रीक्वेंसी होगी इन सब मामलों पर विचार किया जा रहा है नगर पंचायत क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन का को जो भी सहयोग होगा नगर पंचायत पूरी तरह करेगी उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में जो धन की बड़ा है वह नहीं आने पाएगी क्योंकि नगर नागरिकों की सुरक्षा के लिए रात दिन पुलिस प्रशासन खड़ी रहती है जिनके सहयोग करना ही हमारा हमारी पहली प्राथमिकता है।
क्या कहते हैं लोग
क्षेत्र के रामाश्रय, प्रभुनाथ, दयाराम, प्रताप, सोनू, विकास, अविनाश, राघव आदि ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो जनता के बीच रहकर उनकी भावनाओं और समस्याओं को समझे और उसके निदान के लिए प्रयास करें। उनका कहना है कि जिस तरह का कार्य नगर पंचायत में हुआ है वह ऐतिहासिक है। यहां आम नागरिकों की सुनवाई होती है और जो भी शिकायतें की जाती हैं तत्काल उसे अमल में भी लाया जाता है। उक्त लोगों का कहना है कि विरोध करने वाले उनका काम अच्छे काम का भी विरोध करना है, लेकिन जो भी हमारी समस्याएं हैं उसके निदान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि 24 घंटे खड़े रहते हैं यह बहुत बड़ी बात है।
Oct 14 2023, 19:51