नवादा : गोविंदपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर थानाध्यक्ष ब सीओ की मौजूदगी में पिछले दो मामलों का किया गया निपटारा
नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना परिसर में अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान और थानाअध्यक्ष श्याम कुमार पांडे की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग जगहो से जमीन संबंधित तीन मामले आये जिसमें द्वितीय पक्ष नहीं रहने के कारण एक भी मामले का निष्पादित नहीं हो सका। अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान ने बताया कि भूमि विवाद निपटारा हेतु थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में अलग-अलग जगहो से तीन नए मामले आये।
जिसमें प्रथम पक्ष का आवेदन लिया गया है।द्वितीय पक्ष नहीं रहने के कारण निष्पादित नहीं हो सका।उन्होंने बताया कि द्वितीय पक्ष को नोटिस भेज कर अगले जनता दरबार में बुलाया गया है और दोनों पक्षों की मौजूदगी में भूमि विवाद की समस्या को निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले जनता दरबार में तीन मामले लंबित रह गया था जिसे नोटिस भेज कर जनता दरबार में बुलाया गया।जिसमें देल्हुवा गाँव की भूमि विवाद को दोनों पक्षों की मौजूदगी में दो मामले को निपटारा किया गया है। ताकि भविष्य में दोनों में बाद विवाद ना हो तथा एक मामले को न्यायालय भेजा गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Oct 14 2023, 16:59