/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर किया गया हंगामा Jamshedpur
कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर किया गया हंगामा

जमशेदपुर:- फिर आज 108 के चलते दो मौत हो गई परिजनों ने विमल बैठा को खबर किया विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को लिखित शिकायत दिया विमल बैठा ने कहा लगातार एमजीएम अस्पताल में 108 के अभाव में लोगों की जान जा रही है लगातार वी 108 के विषय को लेकर आंदोलन कर रहे हैं परंतु राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एमजीएम प्रशासन जमशेदपुर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

108 लोगों की जान बचाने के लिए है कि लोगों की जान लेने के लिए है यह आज के समय बहुत बड़ा विषय है उन्होंने अधीक्षक को भी यह कहा कि अगर 108 लोगों की जान लेने के लिए है तो इस योजना का होना या ना होना बराबर है।

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में वह गरीब लोग आते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते कि वह रांची रिम्स जा पाए या किसी बड़े अस्पताल में जा पाए उसके बावजूद भी सरकार की छुपी स्वास्थ्य मंत्रालय की छुपी जिला प्रशासन की छुपी बरकरार है ऐसे में कितने शिकायत दे देकर थक गया है पर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

18 वर्ष की खुशबू कुमारी जो होम पाइप की रहने वाली थी रात में ही इसे रेफर किया गया परिजन लगातार 108 को फोन करते रह गए पर 108 नहीं पहुंचा जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने लिखित शिकायत अधीक्षक को दिया।

आरती महतो जिसकी उम्र 46है पटमदा लावा के रहने वाली थी इसे सांस लेने की समस्या हो रही थी कल रात में ही इसे रिम्स रेफर किया गया परिजन 108 को लगातार फोन करते रहे पर 108 नहीं पहुंचा।

दोनों को ही परिजन भाजपा नेता विमल बैठा को लगातार फोन किए विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे वह भी 108 को फोन किया पर 108 नहीं पहुंचा और दोनों ही पेशेंट का मृत्यु हो गया।

जमशेदपुर में आकर्षण का केंद्र रहे आदित्यपुर स्थित प्रवीण सेवा संस्था का पूजा पंडाल बनकर तैयार


जमशेदपुर नवरात्र शुरू होने में महज 2 दिन बाकी है और जमशेदपुर में आकर्षण का केंद्र रहे आदित्यपुर स्थित प्रवीण सेवा संस्था द्वारा पूजा पंडाल लगभग बनकर तैयार हो गया है।

 इस बार पूजा कमेटी ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए दक्षिण भारत में स्थित एक मंदिर की परिकल्पना कर जताई है कि सरकार इस मंदिर का जीणोद्धार करे।

 बंगाल के माचेदा से लगभग 200 कारीगर 3 महीने से दिन-रात मेहनत कर पंडाल तैयार किया है इस बार आकर्षण का केंद्र माँ की प्रतिमा रहेगी।

पूर्वी सिंहभूम में महामारी की तरह फैल रहे डेंगू बुखार से स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

जमशेदपुर, कोरोना काल में जिस तरह स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई थी, उसी तरह अभी पूर्वी सिंहभूम में महामारी की तरह डेंगू बुखार से स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है।

 यह बात कहना है झारखंड के पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का।

श्री सरयू राय ने कहा कि जिस क्षेत्र से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री नेतृत्व करते हैं ,पूरे झारखंड में इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू की महामारी फैली हुई है और सबसे अधिक मौतें पूर्वी सिंहभूम जिले में ही हुई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि एक पेज का विज्ञापन देकर आम जनता को यह बताएं कि डेंगू बीमारी के लक्षण क्या है? उससे बचने के उपाय क्या है? कौन-कौन सी सावधानियां आम लोगों को बरतनी चाहिए, डेंगू के लक्षण आने पर कौन-कौन सी दवाइयां ली जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिलने से लोग ज्यादा फीस देकर प्राइवेट डॉक्टर से दिखा रहे हैं। डेंगू में जो दवा दी जाती है, वह झारखंड सरकार ने कितनी दवाइयां सरकारी अस्पताल में सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारी तक खरीद कर भिजवाई है, उन्हें बताना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि टाटा मुख्य अस्पताल में डेंगू से मौत के मामले पर सिविल सर्जन को इसकी जांच करने का आदेश दिया गया है। यह टाटा स्टील और टाटा मुख्य अस्पताल पर दबाव बनाने का एक तरीका है। झारखंड सरकार यह बताना चाहती है कि हमें आपकी एक कमजोरी मिल गई है।

 श्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड सरकार डेंगू को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसी कारण सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम जिले में मौत हुई है। काफी लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं। इसकी रोकथाम के लिए उपाय नहीं किए गए हैं। यहां पर आदेश दिया गया है कि जहां से डेंगू का लारवा मिले, वहां उसे जुर्माना वसूला जाए। पूर्व में विजया गार्डन में डेंगू का लारवा मिला, तो उससे जुर्माना वसूला गया और डीसी ऑफिस के छत पर जब डेंगू का लारवा मिला, तो वहां किससे जुर्माना वसूला जाएगा।

 श्री सरयू राय ने कहा कि सरकार की यह दो नीति समझ से परे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। अगर स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में कुछ कार्य कर रहा है, तो स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव को खुलकर बताना चाहिए कि वह डेंगू के क्षेत्र में क्या कर रहा है?

जमशेदपुर : चाकुलिया में एक साल के अंदर हाथियों के झुंड ने अबतक सात लोगो को मौत का घाट उतारा

चाकुलिया: कोल्हान के चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों झुंड का तांडव लगातार जारी है,कभी हाथियों ने किसी को घायल कर दिया तो,कभी किसी को मौत का घाट उतार दिया हैं।

साथ ही खड़ी फसल को अपना भोजन बना रहा है।दूसरी ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा है और घर को क्षति पूर्ति कर देते हैं जिससे आम नागरिक का हाथी के दहशत से जीना मुस्किल हो गया।

शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकलते हैं उन्हें भय बना रहता है कि ना जाने कब मौत बनकर हाथी कहीं खड़ा है। वन विभाग के टीम लगातार हाथियों को भगाने और उसे सुरक्षित जंगल पहुंचाने की प्रयास कर रही है, हाथियों को भोजन नहीं मिलने के कारण जहां-तहां हाथी भटक रहे हैं गांव क्षेत्र में घुस रहे हैं।

कभी बंगाल तो कभी झारखंड तो कभी उड़ीसा राज्य में झुण्ड बना कर हाथी आना- जाना कर रहे हैं।

चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम हमेशा गाँव में घुसे हाथियों को भगाने और उन्हें सुरक्षित जंगल पहुंचाने का प्रयास हमेशा करती आ रही है, एक साल में अब तक 7 लोगों की हाथियों के कारण जान जा चुकी है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी समय पर दिया जा चुका है, यह देखने को मिल रही है की जहाँ धान,महुआ और पानी की व्यवस्था है जहाँ हाथी को मिलती हैं वहां वह रुक जाते हैं।

जमशेदपुर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सुरक्षा में एक बड़ी चूक, कार्यक्रम के दौरान एक युवक चढ़ गया मंच पर, पुलिस ने घेरे में लेकर उसे भगाया

जमशेदपुर: बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

सूचना के अनुसार इस समारोह के दौरान अचानक एक नशेड़ी युवक मंच पर चढ़ गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे घेरे में ले लिया और बाहर कर दिया।

कहा जा रहा है कि जिस समय युवक मंच पर चढ़ा था उस समय नशे में था हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है।

गोपाल मैदान में आदि महोत्सव समारोह को संबोधित करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंच के सामने बैठे थे और कलाकार आदिवासी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। तभी गीत पेश कर रही कलाकार ने पुलिसकर्मियों की तरफ इशारा करते कहा कि देखिए मंच पर कोई चला आया है। इसके बाद जवानों ने मंच पर चढ़े युवक को घेरे में ले लिया।

इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर का कहना है कि इस घटना की जांच की जिम्मेदारी एएसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का किया भ्रमण


जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का भ्रमण किया. सबसे पहले राज्यपाल का आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. 

राज्यपाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की संस्कृति एवं विरास्त बहुत समृद्ध है. एस प्रकार के आयोजन से आम लोगों को आदिवासियों की संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है. 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिए कइ योजनाएं चलाई जा रही है. किसी भी आदिवासी महिला एवं पुरुष को सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने परेशानी हो तो वे मुझे सीधे पत्र लिख सकते है. 

इस आयोजन के लिए राज्यपाल ने केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. 

उन्होंने कहा कि हमें भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धो कान्हो से प्रेरणा लेनी चाहिए. राज्यपाल ने गोपाल मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया एवं कलाकारों एवं लोगों से बात की. इस अवसर पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी का किया गया भव्य स्वागत


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचने पर सोमवार को आदित्यपुर ब्रिज पर बाबूलाल मरांडी का भाजपा महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यक्रताओं मे ढोल नगाड़ों सहित गगन भेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया.

 सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने आदित्पुर ब्रीज पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. 

जमशेदपुर पहुंचे बाबूलाल मरांडी पत्रकारों से बात करने इंकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि राज्य भर में प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार को उजागर करने के उद्देश्य से बाबूलाल मरांडी द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गई है. 

संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार (10 अक्टूबर) को पोटका एवं जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी विधान सभा में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करेंगे, वहीं बुधवार (11 अक्टूबर) को जुगसलाई विधानसभा के पटमदा एवं बोड़ाम में जनसभा को संबोधित करेंगे. आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, राकेश सिंह, मनोज राम, नीलू मछुआ, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, राजीव सिंह, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, मोचीराम बाउरी, बिनानंद सिरका, अजीत कालिंदी समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, रॉकी सिंह, बबलू गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, दीपक झा, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, राकेश कुमार, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो समेत अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे

जमशेदपुर: देश भर में मनाया जा रहा है आदि महोत्सव, की गई इसकी शुरुआत जमशेदपुर से

*

जमशेदपुर: देश भर मे जनजातीय उद्यामिता, शिक्षा, संस्कृति, व्यंजन एवं वाणिज्य कों बढ़ावा देने हेतु आदि महोत्सव का आयोजन देश भर मे किया जा रहा है, इसी के तहत शनिवार से जमशेदपुर मे इस महोत्सव की शुरुआत हुई.

जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे.

आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावे जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो, विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत कई विभागिय अधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे, इस महोत्सव मे 165 स्टाल्स लगाए गए है जहाँ आदिवासी कला संस्कृति की झलक देखने कों मिलेगी.

 पारम्परिक तरीके से बनाये जाने वाले वस्तु यहाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र है, इसमें देश के 28 राज्यों से ट्राइबल उत्पादों कों शामिल किया गया है, देश भर मे जनजातीय उत्पादों कों बढ़ाया देने हेतु भारत सरकार द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जमशेदपुर मे 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक लगातार यह आयोजन चलेगा, देश की राजधानी दिल्ली मे देश के प्रधानमंत्री ने आदि महोत्सव की शुरुवात की थी और उसके बाद देश भर मे इसका आयोजन किया जा रहा है.

 मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से आज देश की जनजातीय वस्तुओं की मांग विदेशों मे भी बढ़ी है और इन जनजातीय कलाकारों कों एक नया आयाम मिला है, उन्होने कहा की यह आयोजन भारत की इतिहास को दर्शाता है. देश के तमाम सीमावर्ती इलाकों मे जनजातीय आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं और उन्ही के द्वारा ऐसे ऐसे वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जो आज देश भर मे और विदेशों मे भी काफ़ी पसंद किये जाते हैं.

 उन्होने तमाम शहर वासियों से इस महोत्सव मे शामिल होकर भारत की जनजातीय संस्कृति कों जानने की अपील भी की.

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव " का आयोजन

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव" का आयोजन शनिवार 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

 इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने संवाददाता सम्मेलन में आज जमशेदपुर में दी।

 उन्होंने बताया कि इस "आदि महोत्सव" का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। इस महोत्सव में लगभग 160 स्टाल लगेंगे। जिसमें 100 स्टॉल हस्तशिल्प के रहेंगे, जबकि 20 स्टॉल आदिवासियों के संस्कृति से जुड़े हुए शिल्प और 30 स्टॉल विभिन्न विभाग के मंत्रालय के रहेंगे।

 उन्होंने कहा कि 14 उत्पाद जिसमें बांस ,टेक्सटाइल, म्यूजिकल समान है, उनका आप जीवंत प्रसारण देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश के जनजातीय समुदाय के लोग भाग लेने आ रहे हैं।

 झारखंड से 8 जनजाति अपने जीवंत कार्य करके दिखाएंगे। 10 दिन के इस "आदि महोत्सव" में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक झारखंड के 32 ट्राइब्स के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

 उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से जो सामान आ रहे हैं, उसे हम आठ वर्गों में बांट सकते हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय सहित टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर पुलिस ने चोरी और छिनतई हुए मोबाइल को साइबर थाने की मदद से बरामद कर उसके सही मालिक के बीच वितरण किया

जमशेदपुर:आज पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर थाने में चोरी हुए मोबाइल, छिनतई हुए मोबाइल, गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने साइबर थाने की मदद से बरामद कर आज कुल 285 मोबाइल फोन का वितरण किया।

जिसमें 49 फोन ग्रामीण क्षेत्र के थे और उसका वितरण उसे क्षेत्र में किया गया।

जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि पिछले 10 महीने में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक 1434 मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया गया है।

मोबाइल छिनतई करने वाले, चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। हमारी कोशिश रहती है कि पहले तो इस तरह की घटना ना हो और अगर हो गई तो जिला पुलिस के तरफ से व्हाट्सएप नंबर दिया गया है, जो हमारे साइबर थाना पुलिस द्वारा मोबाइल को रिकवरी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर आम जनता तक अपनी सेवाओं को पहुंचायें क्योंकि किसी भी घटना होने पर मदद के लिए सबसे पहले पुलिस को ही सूचना लोग देते हैं।

वहीं जिन लोगों को वापस मोबाइल मिला है ,उनका कहना था कि हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी और हम जिला पुलिस के बहुत ही आभारी हैं। जिसके कारण हमें यह फोन वापस मिला है।