राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष ने अधिकारियों और मजदूरों के साथ की बैठक, न्यूनतम मजदूरी समेत कई
नवादा - आज समाहरणालय के सभागार में श्री एम. वेंकटेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के अध्यक्षता में अधिकारियों एवं मजदूरों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पौधा देकर माननीय अध्यक्ष/मुख्य अतिथि को सम्मानित किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नवादा में कुल वार्ड 44, हिसुआ-27, वारिसलीगंज-25 एवं नगर पंचायत रजौली में 14 वार्ड है। आज बैठक में सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में फिडबैक लिया गया। सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईपीएफ की राशि प्रत्येक महीना में कटौती करायें एवं मोबाईल पर मैसेज भेजना सुनिश्चित करें।
नवादा नगर परिषद क्षेत्र में विभागीय और आउट शोर्सिंग के माध्यम से सफाई कार्य किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि सभी सफाई मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 378 रूपया देना सुनिश्चित करें। न्यूनतम मजदूरी दर साल में दो बार सरकार के द्वारा बृद्धि की जाती है, जिसका भी भुगतान मजदूरों को कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित एजेंसी को मार्जिंन मनी लागू करना होगा। नया न्यूनतम दर नया टेंडर कर कानून का पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह से बेजेज 378 रूपया देना सुनिश्चित करें। श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करायें। ईपीएफ कटौती के जाॅच के बारे में भी श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अनुमंडल एवं जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। हर कर्मचारी का ईपीएफ जाॅच करावें। प्रत्येक माह उनके मोबाईल पर मैसेज अवश्य भेजें। सभी मजदूरों को विमित करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि दो माह के अन्दर ईएससीआई कार्ड सभी मजदूरों को बनाकर देना सुनिश्चित करें। इसके माध्यम से मजदूरों को निःशुल्क चिकित्सा होगी। सभी मजदूरों को यूनिफार्म, जूता आदि साल भर में दो बार देने का निर्देश दिया गया है। एजेंसी के माध्यम से ही ड्रेस और जूता उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएचसी में एमओआईसी से भी मजदूरों का स्वास्थ्य चेकअप करायें और एजेंसी के माध्यम से भी स्वास्थ्य कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। माननीय अध्यक्ष के द्वारा मजदूरों को ष
शिकायत दर्ज करने के लिए संख्या जारी किया गया है, जो -01124648924 है।
सफाई कर्मियों ने भी अध्यक्ष महोदय को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा ककोलत का स्मृति चिन्ह साॅल आदि भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा किया गया।
आज की बैठक में श्री राजीव रंजन निदेशक डीआरडीए, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक श्री सुजीत कुमार, डीपीओ मो0 मजहर हुसैन सभी कार्यपालक अधिकारी के साथ काफी संख्या में मजदूर आदि उपस्थित थे।
Oct 12 2023, 20:40