वार्ड पार्षद राखी देवी ने महौपार पर नगर निगम अधिनियम 2007 का संवैधानिक उल्लंघन कर करने का लगाईँ आरोप
पूर्णिया - आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को पूर्णिया नगर निगम पूर्णिया के बोर्ड की बैठक संवाद कक्ष में संपन्न हुई l बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद राखी देवी ने लिखित रूप से अपना वक्तव्य देती हुई अपनी आठ सूत्री मांग रखी
उनकी मांगो में
(1)योजना की चयन का अधिकार निर्वाचित वार्ड पार्षद को है, यह कि बोर्ड की बैठक में संबंधित मांगी जाने वाली योजना का चयन वार्ड पार्षद अपने लेटर पैड पर करती हैl
( 2)बोर्ड की बैठक में 17 फ़रवरी 2023 को वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद द्वारा विकास योजना संबंधित कार्य योजना की सूची दी थी, ठीक इसके विपरीत नगर निगम महापौर द्वारा सशक्त स्थाई समिति द्वारा अलग सूची से अलग योजना क्रियान्वयन के लिए लिया गया जो कि नियमाकूल नहीं हैl वार्ड नंबर 24 में मात्र एक योजना नेवालाल चौक से पंचायत भवन होते हुए भाया मध्य विद्यालय आदिवासी टोला होते हुए मनोरंजन उरांव के घर तक एक चौथाई अपूर्ण योजना का क्रियान्वयन करना वार्ड पार्षद के अधिकार का हनन है l
(3)बोर्ड की बैठक में लिए जाने वाले प्रस्ताव को उसी बैठक के प्रस्ताव पुस्तिका में दर्ज होनी चाहिए l लेकिन हो रहा है बोर्ड की बैठक के बाद प्रस्ताव अपने अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष महापौर की दिशा निर्देश में लिखी जाती है, जबकि किसी भी लिए गए प्रस्ताव को उपस्थित सदस्यों द्वारा संपुष्टि करना आवश्यक है ,उसके बाद सभी सदस्यों का हस्ताक्षर होनी चाहिएl
(4) उपस्थिति पंजी को ही वर्तमान में प्रस्ताव का समर्थन मान लिया जाता है, जो कि सरासर गलत हैl इसी का दुष्परिणाम है कि बोर्ड की बैठक में उपस्थिति पंजी को ही प्रस्ताव का समर्थन मानकर महापौर ने यह निर्णय लिया कि सभी योजनाओं की क्रियान्वयन एवं राशि की उपलब्धता सशक्त स्थाई समिति करेगी जिस कारण मानवीय दृष्टिकोण से जल जमाव वाली सड़क एवं नाला का कार्य नहीं हो पा रहा हैl
(5)बोर्ड की पूर्व बैठकों में लिए गए प्रस्ताव की जांच होनी चाहिए और बैठक के दौरान कराई गई वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और आगामी बोर्ड की बैठकों में वार्ड पार्षद द्वारा उठाए गए मांग को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की बैठक संपन्न होनी चाहिए l
(6) बोर्ड की बैठकों में ऐसा देखा गया है कि अपना मन्तव्य रखने के क्रम में कुछ सदस्यों द्वारा आवाज दबाने के लिए नाहक बोलने में व्यवधान डाला जाता है तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग होता है जिस कारण महिला पार्षदों को स्वयं अपमानित महसूस होता है इसे दूर करनी चाहिए l
(7)वार्ड नंबर 24 में कई बार विकास संबंधित महापौर की बैठक की गई जिसमें वार्ड पार्षद को सूचना नहीं दी गई, सभी बैठक में पूर्व पार्षद, हारे हुए पार्षद के साथ बैठक कर वार्ड पार्षद की मान मर्यादा एवं आत्म सम्मान पर यह कह कर ठेस पहुंचाई जाती है कि हमें जनता ने महापौर बनाया है, हमें वार्ड पार्षद से क्या मतलब l क्या वार्ड पार्षद को मत देकर जनता ने नहीं जिताया है l इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है l
(8) वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद श्रीमती राखी देवी जी द्वारा बोर्ड की बैठकों एवं वार्ड सभा की बैठकों में कुल 43 प्रमुख जल जमाव वाली सड़क एवं नाला निर्माण के लिए दी गई है, इस क्रियान्यवन नहीं होने के कारण वार्ड नंबर 24 की जनता को जल जमाव से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है , इसे अभिलंब दूर की जानी चाहिए l
इसके अलावे वार्ड पार्षद राखी देवी ने वार्ड नंबर 24 में सफाई के लिए पर्याप्त संसाधन ,145 विद्युत पोलों पर लाइट की व्यवस्था ,240 लीटर का सफाई के लिए 145 डस्टबिन की व्यवस्था, 600 लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की व्यवस्था, साप्ताहिक फागिंग की व्यवस्था, साप्ताहिक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित कई मांगों को प्रमुखता से रखी हैl
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Oct 12 2023, 20:06