/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंच उनकी समस्याओं से हुए रूबरू Purnea
सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंच उनकी समस्याओं से हुए रूबरू

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज,, वियारपुर, रामपुर,भोगा करियात आदि पंचायतों का दौरा किया और लोगों से मिलकर विकास योजनाओं की जमीनी हक़ीक़त को जानने का प्रयास किया और लोगों से मिल उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।

मौके पर से ही सांसद श्री कुशवाहा ने सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान का प्रयास किया।इस कड़ी में सांसद सबसे पहले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित महादलित टोला पहुंचे। सांसद ने मध्य विद्यालय रजीगंज का औचक निरीक्षण किया।बच्चों ने शिक्षकों की शिकायत भी किया।सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से समस्या के निदान का निर्देश दिया।वहीं स्थानीय लोगों ने राशन कार्ड और पेंशन योजना से जुड़ी समस्या से भी सांसद को अवगत कराया।सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर मामले को देखने के लिए कहा।बिजली सम्बन्धी समस्या के बाबत उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शिविर आयोजित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।

  

सांसद वियारपुर पंचायत के उचितपुर स्थित मदरसा पहुंचे जहां सरपंच अब्दुल रशीद और पूर्व सरपंच मो जाकिर की उपस्थिति में विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई।धानुक टोला में किसानों ने सीजन में होने वाले खाद-बीज की समस्या से अवगत कराया।सांसद ने कहा कि कृत्रिम किल्लत पैदा करने वालों की शिकायत उनसे करें, समाधान होगा।पंचायत के धनगांमा में लोगों ने लो वोल्टेज और पोल की कमी के बारे में बताया।सांसद ने एक तय समय सीमा के अंदर समस्या खत्म हो जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने भसना नदी पर पुल निर्माण की मांग पर कहा कि इसके लिए वे शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।इसके अलावा लोगों ने बाबा कोहबरनाथ मंदिर के पास नदी पर पुल और दीवानगंज चौक से धनगामा तक सड़क चौड़ीकरण की मांग किया।

   

वियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया धीरेंद्र यादव टोला में लोगों ने बताया कि स्थानीय एक मजदूर की मौत छत्तीसगढ़ में हो गई और उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।सांसद ने यथासम्भव सहयोग का भरोसा दिया।वहीं कुछ लोगों ने रास्ता अतिक्रमण की शिकायत किया।सांसद ने अंचलाधिकारी को मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।रामपुर पंचायत के ठाकुरबाड़ी घोरघट में लोगों ने जर्जर तार और कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलने की जरूरत बताया।सांसद ने विद्युत अभियंता से बात कर इस समस्या के निराकरण के लिए कहा।सांसद ने किसानों से एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए आवेदन करने का सलाह दिया। 

मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,अविनाश सिंह ,संजय राय ,सांसद प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व चंदन सिंह पटेल, वार्ड संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, राजेश गोस्वामी, महेश कुमार सिंह अरविंद कुमार कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा , राजद नेता छोटू यादव,राजू यादव,सुशील यादव, महेश महलदार ,मोहित कुमार, अनुज कुमार यादव,सुनील यादव,राजीव कमल, शिव नारायण यादव ,अरुण मेहता, जाकिर हुसैन,जनार्दन मंडल सुशील यादव,कमल महलदार ,अरविंद कुमार यादव ,वीरेंद्र यादव, योगेंद्र ऋषि ,पवन ऋषि, अब्दुल रसीद, तारणी महलदार,मो जाकिर ,उमाकांत यादव ,बैजू दास उपस्थित थे।

वार्ड पार्षद राखी देवी ने महौपार पर नगर निगम अधिनियम 2007 का संवैधानिक उल्लंघन कर करने का लगाईँ आरोप

पूर्णिया - आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को पूर्णिया नगर निगम पूर्णिया के बोर्ड की बैठक संवाद कक्ष में संपन्न हुई l बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद राखी देवी ने लिखित रूप से अपना वक्तव्य देती हुई अपनी आठ सूत्री मांग रखी

उनकी मांगो में

(1)योजना की चयन का अधिकार निर्वाचित वार्ड पार्षद को है, यह कि बोर्ड की बैठक में संबंधित मांगी जाने वाली योजना का चयन वार्ड पार्षद अपने लेटर पैड पर करती हैl

( 2)बोर्ड की बैठक में 17 फ़रवरी 2023 को वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद द्वारा विकास योजना संबंधित कार्य योजना की सूची दी थी, ठीक इसके विपरीत नगर निगम महापौर द्वारा सशक्त स्थाई समिति द्वारा अलग सूची से अलग योजना क्रियान्वयन के लिए लिया गया जो कि नियमाकूल नहीं हैl वार्ड नंबर 24 में मात्र एक योजना नेवालाल चौक से पंचायत भवन होते हुए भाया मध्य विद्यालय आदिवासी टोला होते हुए मनोरंजन उरांव के घर तक एक चौथाई अपूर्ण योजना का क्रियान्वयन करना वार्ड पार्षद के अधिकार का हनन है l

(3)बोर्ड की बैठक में लिए जाने वाले प्रस्ताव को उसी बैठक के प्रस्ताव पुस्तिका में दर्ज होनी चाहिए l लेकिन हो रहा है बोर्ड की बैठक के बाद प्रस्ताव अपने अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष महापौर की दिशा निर्देश में लिखी जाती है, जबकि किसी भी लिए गए प्रस्ताव को उपस्थित सदस्यों द्वारा संपुष्टि करना आवश्यक है ,उसके बाद सभी सदस्यों का हस्ताक्षर होनी चाहिएl

(4) उपस्थिति पंजी को ही वर्तमान में प्रस्ताव का समर्थन मान लिया जाता है, जो कि सरासर गलत हैl इसी का दुष्परिणाम है कि बोर्ड की बैठक में उपस्थिति पंजी को ही प्रस्ताव का समर्थन मानकर महापौर ने यह निर्णय लिया कि सभी योजनाओं की क्रियान्वयन एवं राशि की उपलब्धता सशक्त स्थाई समिति करेगी जिस कारण मानवीय दृष्टिकोण से जल जमाव वाली सड़क एवं नाला का कार्य नहीं हो पा रहा हैl

(5)बोर्ड की पूर्व बैठकों में लिए गए प्रस्ताव की जांच होनी चाहिए और बैठक के दौरान कराई गई वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और आगामी बोर्ड की बैठकों में वार्ड पार्षद द्वारा उठाए गए मांग को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की बैठक संपन्न होनी चाहिए l

(6) बोर्ड की बैठकों में ऐसा देखा गया है कि अपना मन्तव्य रखने के क्रम में कुछ सदस्यों द्वारा आवाज दबाने के लिए नाहक बोलने में व्यवधान डाला जाता है तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग होता है जिस कारण महिला पार्षदों को स्वयं अपमानित महसूस होता है इसे दूर करनी चाहिए l

(7)वार्ड नंबर 24 में कई बार विकास संबंधित महापौर की बैठक की गई जिसमें वार्ड पार्षद को सूचना नहीं दी गई, सभी बैठक में पूर्व पार्षद, हारे हुए पार्षद के साथ बैठक कर वार्ड पार्षद की मान मर्यादा एवं आत्म सम्मान पर यह कह कर ठेस पहुंचाई जाती है कि हमें जनता ने महापौर बनाया है, हमें वार्ड पार्षद से क्या मतलब l क्या वार्ड पार्षद को मत देकर जनता ने नहीं जिताया है l इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है l

(8) वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद श्रीमती राखी देवी जी द्वारा बोर्ड की बैठकों एवं वार्ड सभा की बैठकों में कुल 43 प्रमुख जल जमाव वाली सड़क एवं नाला निर्माण के लिए दी गई है, इस क्रियान्यवन नहीं होने के कारण वार्ड नंबर 24 की जनता को जल जमाव से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है , इसे अभिलंब दूर की जानी चाहिए l

इसके अलावे वार्ड पार्षद राखी देवी ने वार्ड नंबर 24 में सफाई के लिए पर्याप्त संसाधन ,145 विद्युत पोलों पर लाइट की व्यवस्था ,240 लीटर का सफाई के लिए 145 डस्टबिन की व्यवस्था, 600 लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की व्यवस्था, साप्ताहिक फागिंग की व्यवस्था, साप्ताहिक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित कई मांगों को प्रमुखता से रखी हैl

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से मिल जाति आधारित गणना के लिए जताया आभार, मेडिकल कॉलेज उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

पूर्णिया - सांसद संतोष कुशवाहा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और जाति आधारित गणना के लिए उनका आभार जताया।इस मौके पर पूर्णिया के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई और राजनीतिक विमर्श भी हुआ।

सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामाजिक न्याय के इतिहास में जाति आधारित गणना दूरगामी असर लाएगा और यह मण्डल -2 की शुरुआत है।उन्होंने आग्रह किया कि पूरे देश मे इस तरह की गणना हो इसके लिए प्रयास होना चाहिए। कहा कि जाति आधारित गणना कराने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है और इसके लिए सूबे की शोषित-वंचित जनता आपका आभारी है।

सांसद ने विकास कार्यों से जुड़े चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री को राजकीय मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने अपनी सहमति जताई। वहीं सांसद ने नगर निगम क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग से पांच बायपास के निर्माण की मांग किया।कहा कि शहर की बढ़ती आबादी के लिहाज से यह आवश्यक है।सांसद ने निगम क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री से किया।मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पूर्णिया में विकास से जुड़े कार्यों में कोई कमी नही की जाएगी।

संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़े मुद्दे की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यंमत्री ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके ,पूर्णिया के लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध हो।इस मामले में राज्य सरकार का स्टैंड साफ है, हम पहले ही कह चुके हैं कि इसके लिए हमारे स्तर से जो भी मदद चाहिए करने के लिए तैयार हैं।

वहीं, राजनीतिक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गठबन्धन के साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता से संवाद स्थापित करें और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाएं और अपनी तैयारी जारी रखें।

इस मौके पर विधायक बीमा भारती, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सामूहिक रूप से प्रयास: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के साथ सामूहिक रूप से एक रणनीति के तहत मिशन इंद्रधनुष अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि विगत अभियान के दौरान शत प्रतिशत सफ़लता मिली है। शून्य से दो वर्ष और दो से पांच आयु वर्ग के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। जिसको लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है। जिले के वैसे- इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित संसाधनों के साथ सीमित है, वैसे स्थलों को चिह्नित कर संबंधित इलाकों में मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष रूप से पहल की जानी चाहिए। इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। 

पहले चरण की सफ़लता के बाद दूसरे चरण की तैयारी पूरी: डीआईओ 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के दूसरे चरण में जिले के सभी प्रखंडों में 9 से 14 अक्टूबर तक सफ़ल संचालन किया जाना है। मिशन इंद्रधनुष अभियान को तीन चरणों में संचालित किया जाना है। जिसमें पहला चरण जिले में बेहद सफल साबित हुआ है। पहले चरण की शत प्रतिशत सफ़लता को देखते हुए दूसरे चरण में उससे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्षम और कृतसंकल्पित हैं। इस अभियान का दूसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर के बीच व आखिरी चरण 27 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच संचालित किया जाना है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण का आच्छादन अधिक से अधिक और बेहतर तरीके से प्रभावी बनाने को लेकर हर संभव प्रयास करना होगा। 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में 1206 सेशन साइट बनाया गया है। जिले के अमौर में 11, बैसा में 86, बायसी में 71, बनमनखी में 118, बी कोठी में 85, भवानीपुर में 64, डगरूआ में 83, धमदाहा में 120, जलालगढ़ में 62, कसबा में 73, के नगर में 84, पूर्णिया पूर्व में 80, शहरी क्षेत्र में 37, रूपौली में 98 जबकि श्री नगर में 34 सत्र स्थल के माध्यम से जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के 10028 बच्चे, वहीं 2 से 5 वर्ष तक के 1588 बच्चे जबकि 2847 गर्भवती महिलाओं को 

सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।

एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णिया के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल-चाल

पूर्णिया : बिहार सरकार के एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णिया के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉक्टर विजय कुमार , सिविल सर्जन डॉक्टर अभय कुमार चौधरी उपस्थित थे। 

अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ अशोक कुमार सिंह ने मरीज का हाल-चाल लिया और इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के वजह से डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन सभी मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। 

वहीं पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ अभय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी 7 मरीज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं जिसका इलाज चल रहा है जबकि पूर्व में एक मरीज को रेफर भी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि डेंगू मरीज के लिए मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है जरूरत पड़ने पर सभी मरीजों को प्लेटलेट्स देने की व्यवस्था है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया मे सक्रिय हुए जाप सुप्रीम पप्पू यादव, हर दिन सभा कर NDA और INDIA दोनो पर जमकर साध रहे निशाना

पूर्णिया : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दोनों चुनावी हुँकार भरने में लगे हैं और इसके लिए पूर्णिया की जमीन को तलाश लिया है। यही कारण है कि पप्पू यादव हर दिन कोई ना कोई सभा जरूर कर रहे हैं और उनकी सभा में भीड़ भी जुट रही है। 

पप्पू यादव मंच से इंडिया और एन डी ए दोनों ही एलाइंस को आइना दिखा रहे हैं । उन्होंने पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह के बारे में कहा कि चुनाव के समय दिल्ली से चलकर पूर्णिया आने वाले नेता को जनता जान चुकी है। 

वही पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के बारे में कहा कि कौन है संतोष कुशवाहा मैं नहीं जानता। मैं तो सिर्फ पूर्णिया की जनता को जानता हूं। जिसने मुझे बेटा और भाई समझा है। 

सियासत के बाजीगर पप्पू यादव जनता की समस्या भी जानते हैं यही वजह है कि अपने भाषण में जनता की दुख दर्द की बात करने के साथ-साथ आपदा के वक्त अपने किये गए कार्यों को गिनाना नहीं भूलते।  

2024 के चुनाव को लेकर अभी से अपनी उपस्थिति दिखा रहे पप्पू यादव इंडिया और एनडीए दोनों के लिए सीमांचल में अब खतरा दिख रहे है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम कैंसिल होने से अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का किया प्रयास, अस्पताल मे चल रहा इलाज

पूर्णिया : जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। अभ्यर्थी सूरज कुमार सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ का रहने वाला है। 

उनके परिजनों की माने तो पिछले तीन वर्षों से सूरज सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं खान सर से ऑनलाइन क्लास भी कर रहा था। 

इसी बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम हुआ और दूसरे ही दिन एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनकर सूरज परेशान हो गया और आत्महत्या करने की नीयत से जहर की गोलियां खा लिया। 

जिसे परिजनों द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां सूरज का इलाज चल रहा है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में पूर्णिया बना बिहार चैंपियन पूर्वी चंपारण दूसरे स्थान पर

पूर्णिया में हो रहे रोड राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन था। कल और आज मिलकर जीत के नंबर सबसे ज्यादा पूर्णिया को मिले ।पूर्णिया ने सबसे ज्यादा मैडल हासिल कर बिहार के चैंपियनशिप का अवार्ड अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण रहा। आज दोपहर 12:00 बजे साइकिलिंग रेस की समाप्ति हुई उसके बाद सभी जीते हुए खिलाड़ियों को मेडल तथा शील्ड प्रदान किया गया।

इस खास मौके पर बिहार राज्य की मंत्री लेसी सिंह मौजूद थी। उनके द्वारा तथा राज्य और सेंट्रल से आए हुए अधिकारियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

 यह कार्यक्रम पूर्णिया रानीपतरा रोड में अप्सरा विवाह भवन में आयोजित किया गया। सभी जिले के जीते हुए प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांच मेडल प्रदान किया गया।

इस खास मौके पर राज्य के साइकिलिंग के सभी अधिकारियों तथा पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

इस खास मौके पर कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों जिला प्रशासन स्थानीय मुफस्सिल थाना पत्रकारों तथा स्थानीय ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम होना संभव नहीं था।

बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

पूर्णिया: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दे के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पूर्णिया,प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद पूर्णिया पुलिस उपा अधीक लाइन एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से किशोर न्याय अधिनियम एवं फोक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बच्चों से संबंधित सभी मुद्दे चाहे वह विधि विवादित बच्चों से संबंधित हो चाहे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों से इनके लिए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम है।

उन्हें संवेदनशीलता के साथ उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।

प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सभी स्टेकहोल्डर्स को बच्चों के हित में समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है।

ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए कि बच्चें यदि किसी कारण से मुख धारा से भटक गए हो तो सम्मिलित प्रयास से उनमें सुधार लाया जा सके।

कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनिसेफ के परामर्शी सैफुर्रहमान एवं शाहिद जावेद उपस्थित थे।

स्कॉर्पियो से बकरी चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

पूर्णिया: जिले के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज थाना अंतर्गत खताखानी के पास से बकरी चोरी कर भाग रहे चोर का स्कॉर्पियो गाड़ी गड्ढे में फस गया जिसमें ग्रामीणों ने पकड़ने का कोशिश किया तो तीन में से दो चोर वहां से भाग निकला जिसमें एक चोर की ग्रामीणों द्वारा खूब पिटाई की l 

बताते चले की बरहकोना गांव निवासी मिट्ठू पासवान पिता भुटाली पासवान , रंगपुरा गांव निवासी मोहम्मद साकिब पिता मोहम्मद मंजर, मोहम्मद फरियाद उर्फ फरीद पिता मोहम्मद इकबाल तीनों ने मिल्की गांव से दीप नारायण शाह, किशोर महाल्दार के यहाँ से बकरी चोरी कर भाग रहा था इसी दौरान खताखानी नहर के पास स्कॉर्पियो पानी में फस जाने के कारण ग्रामीणों ने पड़कर खूब पिटाई किया।

जिसमें सूचना पाकर मीरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा l