/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *जनरथ बस को अनियंत्रित ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, मुकदमा किया दर्ज* Gorakhpur
*जनरथ बस को अनियंत्रित ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, मुकदमा किया दर्ज*

गोरखपुर। बड़हलगंज के पटना चौराहे पर राप्ती नगर डिपो की जनरथ बस को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे मारी ठोकर, बस हुआ क्षतिग्रस्त, बड़हलगंज थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपको बता दें गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहे पर दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को भर में करीब चार बजकर 13 मिनट के आसपास वाराणसी से गोरखपुर आ रही जनरथ बस जाम में खड़ी थी तभी पीछे से अनियंत्रित रफ्तार में आ रही गाय लदी ट्रक ने पिछे से ठोकर मार दिया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।

जहां परिचालक संतोष विश्वकर्मा पुत्र मोतीचंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम छातीराम पोस्ट परतावल बाजार जिला महाराजगंज के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बड़हलगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा संख्या 734 बटा 2023 के धारा 279 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है आपको बता दें जहां वाराणसी से आ रही जरूर बस का नंबर वढ 53 ऊळ 4846 वह ठोकर मारने वाली गाय से लदी ट्रक का नंबर टऌ04 1116 है। जहां बस के परिचालक संतोष विश्वकर्मा जी ने बताया कि बस में कुल 17 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

*प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला काटकर साउंड बॉक्स सहित राशन सामग्री पर हाथ किया साफ*

गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी मे चोरो ने ताला काटकर किया साउंड बॉक्स व राशन सामग्री की चोरी, प्रधानाध्यापक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गगहा थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

बताते चलें गगहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला काटकर चोरो ने साउंड बॉक्स एवं राशन सामग्री की चोरी कर लिया। सुबह मे घटना की जानकारी होने पर हेडमास्टर द्वारा सम्बन्धित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मामले से अवगत कराया गया।फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।वही गगहाँ थाना क्षेत्र का पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय रोज की भांति पठन-पाठन के बाद समय से बंद होता था।बुधवार की अपरान्ह भी स्टाफ के लोग स्कूल बंद करके घर चले गये थे।

देर रात को अज्ञात चोरों ने हेक्सो ब्लेड द्वारा स्कूल के चार कमरो का ताला काटकर उसमे रखा साउंड बॉक्स एवं किचन सामग्री को उठा ले गये।सुबह घटनाक्रम की जानकारी तब हुई जब हेडमास्टर दिवाकर प्रसाद ने स्कूल का मेन गेट खोला तो देखा कि कमरों के सारे दरवाजे खुले हुये है।अंदर जाके देखा तो उसमें रखा साउंड बॉक्स एवं किचन सामग्री सारी गायब है।मामले को समझते हुये उन्होनो तत्काल सबंधित थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।

सीएम योगी ने दी धीरज सिंह हरीश को श्रद्धांजलि

गोरखपुर 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री धीरज सिंह हरीश के टाउनहाल स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। वह शोक संतप्त परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी।

धीरज सिंह हरीश का गत दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि दी और गहरा दुख जताया। इस दौरान स्व0 धीरज सिंह हरीश की माता मालती सिंह, चाची एवं पूर्व विधायक गौरी देवी, पत्नी बेबी सिंह, पुत्री अनुश्री सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह अक्षत प्रताप सिह, पिकी सिंह, सरवन सिंह, रंजन सिंह सतीश सिंह, छोटू सिंह, राजा सिंह, सावन सिंह, पूरन सिंह गुडिया सिंह, विधायक विपिन सिह, प्रदीप शुक्ला महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिध, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

देश प्रथम के संकल्प से दुनिया की महाताकत बनेगा भारत : सीएम योगी

गोरखपुर, 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में देश प्रथम का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की महाताकत बनकर रहेगा। हर व्यक्ति की प्राथमिकता पहले देश, फिर धर्म, समाज व अंत में परिवार होनी चाहिए। यही प्राथमिकता व संकल्प हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' का भी था। 

सीएम योगी बुधवार शाम गीता वाटिका में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की 131वीं जयंती पर संगोष्ठी के रूप में आयोजित श्रद्धा अर्चन कार्यक्रम में अपने भावों को शब्द रूप में व्यक्त कर रहे थे। 'भाई जी हनुमान प्रसाद जी पोद्दार- जीवन एवं अवदान' विषयक संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि भाई जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत एवं भारतीयता, भक्ति व वैराग्य और आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। 

गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयनका के सानिध्य में रहकर उन्होंने साहित्य साधना के द्वारा भारत की अभिनंदनीय आध्यात्मिक सेवा की।उनके द्वारा प्रकाशित कल्याण पत्रिका भारतीय संस्कृति को मानने वाले सभी लोगो के मन में बसा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई जी ने कल्याण पत्रिका के द्वारा भारत की आध्यात्मिक साहित्य और वैदिक साहित्य का समावेश कर, समाज और परिवार के अनुकूल बनाकर आम जन तक इसे सुलभ एवं सहज बनाया। गीता वाटिका के महान संत राधा बाबा के सानिध्य में रहकर भारतीय अध्यात्म एवं वैदिक साहित्य को घर घर तक पहुंचाया।

 सीएम ने कहा कि भाई जी आध्यात्मिक सेवक के साथ स्वतंत्रता सेनानी तथा आपदा में सहयोग के लिए अग्रणी रहने वाले भी थे। एक व्यक्ति में इतनी सारी योग्यता थी यह आश्चर्य की बात थी। देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय रहकर उन्होंने युवाओं में आध्यात्मिक शक्ति को जगाने का कार्य किया। सम्पूर्ण भारतीयों के कल्याण एवं भारतीयता के हित में जो भी हो सकता था उन्होंने किया। 

आजादी की लड़ाई में वह जेल भेजे गए, उन्हें नजरबंद किया गया, कल्याण पत्रिका को जब्त कर लिया गया लेकिन भाई जी बेपरवाह अपने ध्येय में लगे रहे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में भक्ति की शक्ति की आधारशिला तैयार की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई जी ने साहित्य साधना में अद्भुत कार्य किया। गोरखपुर से कल्याण का प्रकाशन करने के साथ गीता वाटिका को साधना स्थली बनाया। यहां राधा बाबा के साथ आध्यात्मिक शक्ति को लोक कल्याण से जोड़कर जीवन का ध्येय बनाया। वास्तव में राधा बाबा व भाई जी दो शरीर और एक आत्मा थे।

 उन्होंने कहा कि भाई जी की भावनाओं के अनुरूप देश का वर्तमान नेतृत्व भारत और भारतीयता, देश के मानबिन्दुओं की पुनर्स्थापना के लिए कार्य कर रहा है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का हो रहा निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, विंध्यवासिनी धाम का कायाकल्प और कुंभ का भव्य आयोजन इसके उदाहरण हैं। आज का नया भारत विरासत का सम्मान करते हुए आगे बढ़ रहा है। 

सबके कल्याण की बात करता है सनातन धर्म

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सबके व चराचर जगत के कल्याण की बात करता है। सनातन धर्म में हर जाति को संरक्षण प्राप्त है। इसने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया। 

सनातन पर हो रहे प्रहार को लेकर रहें चौकन्ना

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे प्रहार को लेकर चौकन्ना होना होगा। इस पर प्रहार करने वाले वे लोग हैं जिन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता, जिन्हें देश की आध्यात्मिक और भौतिक प्रगति स्वीकार नहीं होती। ऐसे लोगों को पहचानना होगा नहीं तो सनातन को कोसने वालों की तादाद बढ़ती जाएगी। 

भाई जी के प्रति श्रद्धार्चन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समाधि स्थली पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर दो बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. बुद्ध रश्मि मणि, हरियाणा साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के निदेशक (शोध एवं प्रशासन) ओम जी उपाध्याय, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के सचिव उमेश सिंहानिया, संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला, विष्णु प्रसाद अजितसरिया, प्रमोद मातनहेलिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

त्योहारों में शांति व्यवस्था के लिए हुई थाने में बैठक

खजनी गोरखपुर।आगामी दिनों में होने वाले दुर्गा पूजा,दशहरा त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज खजनी थाना परिसर में एसडीएम राजू कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा आयोजकों,मूर्तिकारों,डीजे संचालकों और स्थानीय संभ्रांत लोगों व्यापारियों तथा ग्रामप्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने सभी उपस्थित लोगों से पूर्व में हुए आयोजनों और तौर तरीकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने और शांति,सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने वाले आयोजकों को चेतावनी देते हुए बताया कि शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को सभी का साथ और सहयोग मिलना जरूरी है।

इस दौरान नए पांडाल बनाने और किसी भी प्रकार के नए आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की बात कही। एसडीएम ने भी सभी से व्यवस्था में सहयोग की अपील की तथा तेज आवाज में डीजे बजाने, तेज धमाके वाले पटाखे फोड़ने उनसे जुड़े सुरक्षा और खतरों के प्रति लोगों को आगाह करते हुए शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।

विवाद की स्थिति में तत्काल सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों,पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के नंबरों की जानकारी दी गई।

स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और सहयोग की मांग की।

बैठक में थानाध्यक्ष पुलिसकर्मी, क्षेत्र के गणमान्य लोग और आयोजक मौजूद रहे।

सीएम योगी ने दी धीरज सिंह हरीश को श्रद्धांजलि

गोरखपुर 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री धीरज सिंह हरीश के टाउनहाल स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। वह शोक संतप्त परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। 

धीरज सिंह हरीश का गत दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि दी और गहरा दुख जताया। इस दौरान स्व0 धीरज सिंह हरीश की माता मालती सिंह, चाची एवं पूर्व विधायक गौरी देवी, पत्नी बेबी सिंह, पुत्री अनुश्री सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह अक्षत प्रताप सिह, पिकी सिंह, सरवन सिंह, रंजन सिंह सतीश सिंह, छोटू सिंह, राजा सिंह, सावन सिंह, पूरन सिंह गुडिया सिंह, विधायक विपिन सिह, प्रदीप शुक्ला महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिध, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सिकरीगंज के धर्मनगर-चौकड़ी में पुरातात्विक मंदिर का लोकार्पण

सिकरीगंज।क्षेत्र के धर्मनगर-चौकड़ी में स्थित श्रीसत्यधाम,सत्य बालाजी सर्व संकटमोचन सरकार का लोकार्पण किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुद्धरश्मि मणि महानिदेशक राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली एवं कुलपति भारतीय विरासत संस्थान नोएडा एवं उनकी धर्मपत्नी डाॅ.सुषमा मणि के द्वारा आज सिकरीगंज क्षेत्र के धर्मनगर चौकड़ी में श्री सत्यधाम सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के नव प्रतिस्थापित प्रतिमा का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बुद्धरश्मि मणि ने बताया कि बीते दिनों 24 मन्दिरों का फैसला माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर आया है। जिसमें 6 माह की कठिन खुदाई के दौरान जमीन के भीतर से हमें 1200 ई. पूर्व के तीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं। ऐ सभी मन्दिर 10वीं,11वीं एवं 12वीं शताब्दी के हैं।

खुदाई में प्राचीन ईंटें दिवारों पर उत्कीर्ण देवताओं की मूर्तिया आम्लक और मकरमुख आदि प्राप्त हुए हैं। भग्नावशेषों के सही उम्र का पता लगाने के लिए हमनें अत्याधुनिक कार्बन डेटींग पद्धति का उपयोग किया। जिससे मन्दिर के अति प्राचीन होने का पता चलता है।

बता दें कि डॉ.मणि के नेतृत्व में 50 दिग्गज मैकेनिकों की टीम सर्वे का कार्य कर रही थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्य बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंथ प्रेम जी महाराज ने किया। इस अवसर पर पी.जी. काॅलेज कटकां के प्राचार्य डॉ.राजेश द्विवेदी,मनोज जायसवाल,राजन ओझा,उमेश शुक्ल,धनन्जय द्विवेदी,दशरथ जायसवाल,संजय दूबे,रामध्यान यादव, मुन्ना दूबे,अजय विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, रिया लल्ला अजय गौड़,बलराम चौबे,दिवान चन्द्र जायसवाल,रोहीत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश ओझा ने किया।

*डीआर टीबी के उन्मूलन में दवा संकट से नहीं आएगी बाधा*

गोरखपुर, 11 अक्टूबर 2023ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (डीआर टीबी) के इलाज में उपयोग होने वाली दवा साइक्लोसिरिन की सरकारी अस्पतालों में संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इससे टीबी उन्मूलन में बाधा नहीं आएगी ।

ऐसे टीबी मरीजों के सम्पूर्ण इलाज पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके इलाज के लिए चलने वाली पांच दवाओं में से चार दवाओं का सेवन अनिवार्य है । साइक्लोसिरिन को छोड़ कर बाकी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि टीबी मरीज उपलब्ध दवाओं का भी नियमित सेवन करें तो उन्हें इस बीमारी से मुक्ति अवश्य मिलेगी। जिले में इस समय डीआर टीबी के 385 मरीज इलाज करवा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीच में दवा छोड़ देने, सही तरीके से दवा न चलने और टीबी की समय से पहचान कर इलाज न करवाने से यह डीआर टीबी का रूप ले लेती है जिसका इलाज थोड़ा जटिल है।

इसके मरीजों को ठीक होने में 18 से 20 माह तक का समय लग सकता है । इन मरीजों का सम्पूर्ण इलाज सरकारी स्वास्थ्य तंत्र में उपलब्ध है । इन मरीजों को पांच प्रकार की दवाएं चलाई जाती हैं ।

मरीजों के दवाओं के प्रति रेसिस्टेंट के अनुसार इन पांच में से कम से कम चार दवाओं का सेवन अनिवार्य है । डीआर टीबी के सभी मरीजों को अगर साइक्लोसिरिन नहीं दी जा रही है, तब भी उनका सम्पूर्ण इलाज संभव है।

चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जिनके लिए यह एकमात्र दवा अति अनिवार्य है, उन्हें प्रबंध कर इसे उपलब्ध भी कराया जा रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि टीबी मरीजों का सम्पूर्ण इलाज और दवाएं सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध हैं । दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को बुखार, बुखार के साथ पसीना, बलगम में खून आना, वजन घटना, भूख न लगना और सीने में दर्द जैसे लक्षण हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच कर टीबी की जांच जरूर कराएं ।

टीबी मरीजों को इलाज और दवा के साथ साथ पांच सौ रुपये प्रति माह पोषण के लिए उनके खाते में भी दिये जाते हैं ।

डीआर टीबी मरीज का रखें खास ख्याल

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि डीआर टीबी के मरीज जब दवाओं का सेवन करते हैं तो मिचली आना, पेशाब के रंग में परिवर्तन और पेट दर्द जैसे कुछ प्रभाव भी नजर आते हैं जिनसे घबरा कर कई बार वह दवा बंद कर देते हैं। ऐसा किसी को नहीं करना है । मरीज के परिवार के लोग सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में दवा बंद न हो । अगर परेशानी ज्यादा हो तो चिकित्सक को दिखाना चाहिए और उनके परामर्श के अनुसार इलाज जारी रखना चाहिए।

*संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर निकाली गई पेंशन क्रांति महायात्रा*

गोरखपुर। ए०आई०आर०एफ० AIRF के आवाहन पर संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर एन० ई०रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा यांत्रिक कारखाना के मेन गेट से पेंशन क्रांति महायात्रा निकाला गया।

जो कौवा बाग रेलवे कॉलोनी होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया सभा में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया पेंशन क्रांति महायात्रा का नेतृत्व कर रहे नरमू के महामंत्री एवं एआईआरएफ के सहायक महामंत्री का० के एल गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकनायक जी के संपूर्ण क्रांति के आवाहन से पैदा हुए जन आंदोलन से आपातकाल थोपने वाली तत्कालीन तानाशाही सरकार हिल गई और उसी आंदोलन से अस्तित्व में आए विपक्ष के लोग आज देश में सरकार चला रहे हैं ।

परंतु अब वह लोग जे पी के सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए भूल गए कि लोकनायक जी का पूरा जीवन कमज़ोर ,मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित था सरकार में बैठे लोग रेल सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का अधिकार नहीं देना चाहते, इसलिए वह लोग देश में चल रहे पुरानी पेंशन के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं, के एल गुप्ता ने पेंशन क्रांति महायात्रा में उमड़ी कर्मचारियों के भीड़ को देख उत्साहित दिखे और घोषणा किया कि देश में जे पी आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहा आंदोलन दूसरा सबसे बड़ा पेंशन क्रांति आंदोलन के रूप में याद किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए कारखाना के मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि एन ई रेलवे मजदूर यूनियन एवं गोरखपुर के लिए गौरव का विषय है की लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी गोरखपुर में हुए ए०आई०आर०एफ०AIRF के अधिवेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए थे इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरमू के संयुक्त महामंत्री नवीन मिश्रा ने कहा कि पेंशन क्रांति महायात्रा पूरी तरह सफल है इससे कर्मचारियों को पेंशन हक के लिए लड़ने का जज्बा पैदा होगा।

एआईआरएफ वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि भारत सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का पहल नहीं किया तो ए०आई०आर०एफ० व संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पूरे देश के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

सभा को ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, मुन्नी लाल गुप्ता, अतुल सिंह ,संजय कुमार पाण्डेय ने संबोधित किया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने किया सभा में मुख्य रूप से इंद्रेश, गुलाम,प्रदीप गुप्ता,विजय सिंह, प्रवीण चौधरी, सोहनलाल, मनोज मिश्रा, हेमंत शर्मा, संजय मालवीय, अमित शुक्ला, कफील अहमद, अनिल सिंह,मुकेश कुमार मल्ल, संजय कुमार,अक्षयबार शर्मा,जनार्दन प्रजापति, प्रभाकर यादव ,बृजेश भट्ट, विनेश राय, नुरुल हुसैन, रामनारायण यादव, अभिमान शाह, रामआशीष यादव , ओम प्रकाश यादव, आदि हजारों कर्मचारी उपस्थित।

एनएफआईआर/पीआरकेएस ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए फूका बिगुल, कहा.. किसी कीमत पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ , एन एफ आई आर(एन जे सी ए) के आह्वान पर तथा अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा के निर्देश पर लगातार फरवरी माह से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एन जे सी ए के बैनर तले संघर्ष कर रहा है।

महामंत्री विनोद राय के आह्वान पर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सहायक मंत्री राम कृपाल शर्मा और कौशल कुमार एवं संयुक्त मोर्चा के सहसंयोजक रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय से महा प्रबंधक कार्यालय तक तथा वापस रेलवे स्टेशन होते हुए एक बाइक जुलूस का आयोजन किया गया। बाइक जुलूस में हजारों की संख्या में कर्मचारियों तथा पदाधिकारी ने भाग लिया।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सहायक मंत्री श्री राम कृपाल शर्मा और कौशल कुमार सिंह जी ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली न करने पर कर्मचारियों में गुस्सा है इसका असर आगामी चुनाव पर पड़ेगा।

सरकार पुरानी पेंशन न देकर कर्मचारियों के मुंह का निवाला छीन रही है। संगठन मंत्री श्री देवेंद्र यादव ने कहा की पेंशन हर कर्मचारी का हक है और यह बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने वर्तमान सरकार से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सकारात्मक कदम उठावे अन्यथा सरकार को कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।

बाइक जुलूस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर शिक्षा विभाग ,ट्रेजरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने भाग लिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव ने कहा की सभी कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तभी पुरानी पेंशन की बहाली संभव है।

बाइक जुलूस एवं सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कौशल कुमार सिंह, ओपी सिंह, के एम मिश्रा, दीपक चौधरी , कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, अंशुमाल पाठक,अजय त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, निशांत यादव, ए बी पांडे,राजेश चंद्र पांडेय, धीरज यादव, विश्व प्रकाश मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, दीपेंद्र चौरसिया एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अशोक पांडे, जामवंत पटेल, इजहार अली, सिद्धेश्वर

यादव, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, धर्मेंद्र, राजेश सिंह, चंद्रिका साहनी, अखिलेश दुबे, अरुण मिश्रा, हरकेश बहादुर सिंह सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।