जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का किया भ्रमण
![]()
जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव का भ्रमण किया. सबसे पहले राज्यपाल का आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
राज्यपाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की संस्कृति एवं विरास्त बहुत समृद्ध है. एस प्रकार के आयोजन से आम लोगों को आदिवासियों की संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिए कइ योजनाएं चलाई जा रही है. किसी भी आदिवासी महिला एवं पुरुष को सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने परेशानी हो तो वे मुझे सीधे पत्र लिख सकते है.
इस आयोजन के लिए राज्यपाल ने केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
उन्होंने कहा कि हमें भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धो कान्हो से प्रेरणा लेनी चाहिए. राज्यपाल ने गोपाल मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया एवं कलाकारों एवं लोगों से बात की. इस अवसर पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.












Oct 12 2023, 13:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k