/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *डीआर टीबी के उन्मूलन में दवा संकट से नहीं आएगी बाधा* Gorakhpur
*डीआर टीबी के उन्मूलन में दवा संकट से नहीं आएगी बाधा*

गोरखपुर, 11 अक्टूबर 2023ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (डीआर टीबी) के इलाज में उपयोग होने वाली दवा साइक्लोसिरिन की सरकारी अस्पतालों में संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इससे टीबी उन्मूलन में बाधा नहीं आएगी ।

ऐसे टीबी मरीजों के सम्पूर्ण इलाज पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके इलाज के लिए चलने वाली पांच दवाओं में से चार दवाओं का सेवन अनिवार्य है । साइक्लोसिरिन को छोड़ कर बाकी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि टीबी मरीज उपलब्ध दवाओं का भी नियमित सेवन करें तो उन्हें इस बीमारी से मुक्ति अवश्य मिलेगी। जिले में इस समय डीआर टीबी के 385 मरीज इलाज करवा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीच में दवा छोड़ देने, सही तरीके से दवा न चलने और टीबी की समय से पहचान कर इलाज न करवाने से यह डीआर टीबी का रूप ले लेती है जिसका इलाज थोड़ा जटिल है।

इसके मरीजों को ठीक होने में 18 से 20 माह तक का समय लग सकता है । इन मरीजों का सम्पूर्ण इलाज सरकारी स्वास्थ्य तंत्र में उपलब्ध है । इन मरीजों को पांच प्रकार की दवाएं चलाई जाती हैं ।

मरीजों के दवाओं के प्रति रेसिस्टेंट के अनुसार इन पांच में से कम से कम चार दवाओं का सेवन अनिवार्य है । डीआर टीबी के सभी मरीजों को अगर साइक्लोसिरिन नहीं दी जा रही है, तब भी उनका सम्पूर्ण इलाज संभव है।

चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जिनके लिए यह एकमात्र दवा अति अनिवार्य है, उन्हें प्रबंध कर इसे उपलब्ध भी कराया जा रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि टीबी मरीजों का सम्पूर्ण इलाज और दवाएं सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध हैं । दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को बुखार, बुखार के साथ पसीना, बलगम में खून आना, वजन घटना, भूख न लगना और सीने में दर्द जैसे लक्षण हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच कर टीबी की जांच जरूर कराएं ।

टीबी मरीजों को इलाज और दवा के साथ साथ पांच सौ रुपये प्रति माह पोषण के लिए उनके खाते में भी दिये जाते हैं ।

डीआर टीबी मरीज का रखें खास ख्याल

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि डीआर टीबी के मरीज जब दवाओं का सेवन करते हैं तो मिचली आना, पेशाब के रंग में परिवर्तन और पेट दर्द जैसे कुछ प्रभाव भी नजर आते हैं जिनसे घबरा कर कई बार वह दवा बंद कर देते हैं। ऐसा किसी को नहीं करना है । मरीज के परिवार के लोग सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में दवा बंद न हो । अगर परेशानी ज्यादा हो तो चिकित्सक को दिखाना चाहिए और उनके परामर्श के अनुसार इलाज जारी रखना चाहिए।

*संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर निकाली गई पेंशन क्रांति महायात्रा*

गोरखपुर। ए०आई०आर०एफ० AIRF के आवाहन पर संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर एन० ई०रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा यांत्रिक कारखाना के मेन गेट से पेंशन क्रांति महायात्रा निकाला गया।

जो कौवा बाग रेलवे कॉलोनी होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया सभा में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया पेंशन क्रांति महायात्रा का नेतृत्व कर रहे नरमू के महामंत्री एवं एआईआरएफ के सहायक महामंत्री का० के एल गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकनायक जी के संपूर्ण क्रांति के आवाहन से पैदा हुए जन आंदोलन से आपातकाल थोपने वाली तत्कालीन तानाशाही सरकार हिल गई और उसी आंदोलन से अस्तित्व में आए विपक्ष के लोग आज देश में सरकार चला रहे हैं ।

परंतु अब वह लोग जे पी के सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए भूल गए कि लोकनायक जी का पूरा जीवन कमज़ोर ,मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित था सरकार में बैठे लोग रेल सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का अधिकार नहीं देना चाहते, इसलिए वह लोग देश में चल रहे पुरानी पेंशन के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं, के एल गुप्ता ने पेंशन क्रांति महायात्रा में उमड़ी कर्मचारियों के भीड़ को देख उत्साहित दिखे और घोषणा किया कि देश में जे पी आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहा आंदोलन दूसरा सबसे बड़ा पेंशन क्रांति आंदोलन के रूप में याद किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए कारखाना के मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि एन ई रेलवे मजदूर यूनियन एवं गोरखपुर के लिए गौरव का विषय है की लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी गोरखपुर में हुए ए०आई०आर०एफ०AIRF के अधिवेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए थे इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरमू के संयुक्त महामंत्री नवीन मिश्रा ने कहा कि पेंशन क्रांति महायात्रा पूरी तरह सफल है इससे कर्मचारियों को पेंशन हक के लिए लड़ने का जज्बा पैदा होगा।

एआईआरएफ वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि भारत सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का पहल नहीं किया तो ए०आई०आर०एफ० व संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पूरे देश के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

सभा को ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, मुन्नी लाल गुप्ता, अतुल सिंह ,संजय कुमार पाण्डेय ने संबोधित किया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने किया सभा में मुख्य रूप से इंद्रेश, गुलाम,प्रदीप गुप्ता,विजय सिंह, प्रवीण चौधरी, सोहनलाल, मनोज मिश्रा, हेमंत शर्मा, संजय मालवीय, अमित शुक्ला, कफील अहमद, अनिल सिंह,मुकेश कुमार मल्ल, संजय कुमार,अक्षयबार शर्मा,जनार्दन प्रजापति, प्रभाकर यादव ,बृजेश भट्ट, विनेश राय, नुरुल हुसैन, रामनारायण यादव, अभिमान शाह, रामआशीष यादव , ओम प्रकाश यादव, आदि हजारों कर्मचारी उपस्थित।

एनएफआईआर/पीआरकेएस ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए फूका बिगुल, कहा.. किसी कीमत पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ , एन एफ आई आर(एन जे सी ए) के आह्वान पर तथा अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा के निर्देश पर लगातार फरवरी माह से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एन जे सी ए के बैनर तले संघर्ष कर रहा है।

महामंत्री विनोद राय के आह्वान पर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सहायक मंत्री राम कृपाल शर्मा और कौशल कुमार एवं संयुक्त मोर्चा के सहसंयोजक रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय से महा प्रबंधक कार्यालय तक तथा वापस रेलवे स्टेशन होते हुए एक बाइक जुलूस का आयोजन किया गया। बाइक जुलूस में हजारों की संख्या में कर्मचारियों तथा पदाधिकारी ने भाग लिया।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सहायक मंत्री श्री राम कृपाल शर्मा और कौशल कुमार सिंह जी ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली न करने पर कर्मचारियों में गुस्सा है इसका असर आगामी चुनाव पर पड़ेगा।

सरकार पुरानी पेंशन न देकर कर्मचारियों के मुंह का निवाला छीन रही है। संगठन मंत्री श्री देवेंद्र यादव ने कहा की पेंशन हर कर्मचारी का हक है और यह बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने वर्तमान सरकार से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सकारात्मक कदम उठावे अन्यथा सरकार को कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।

बाइक जुलूस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर शिक्षा विभाग ,ट्रेजरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने भाग लिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव ने कहा की सभी कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तभी पुरानी पेंशन की बहाली संभव है।

बाइक जुलूस एवं सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कौशल कुमार सिंह, ओपी सिंह, के एम मिश्रा, दीपक चौधरी , कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, अंशुमाल पाठक,अजय त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, निशांत यादव, ए बी पांडे,राजेश चंद्र पांडेय, धीरज यादव, विश्व प्रकाश मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, दीपेंद्र चौरसिया एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अशोक पांडे, जामवंत पटेल, इजहार अली, सिद्धेश्वर

यादव, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, धर्मेंद्र, राजेश सिंह, चंद्रिका साहनी, अखिलेश दुबे, अरुण मिश्रा, हरकेश बहादुर सिंह सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों ने रेलवे वर्कशॉप गोरखपुर का किया भ्रमण

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी अनुभाग के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने अपने तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए रेलवे वर्कशॉप गोरखपुर में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। यात्रा के लिए गए छात्रों की कुल संख्या 53 थी।

माननीय निदेशक, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डॉ. डीके सिंह ने छात्रों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

सहायक प्रोफेसर, डॉ. नरेंद्र यादव (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन), डॉ. सूर्यभान सिंह (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) और प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर पीयूष पांडे मार्गदर्शक के रूप में छात्रों के साथ यात्रा पर गए।

छात्रों ने कार्यशाला के सभी महत्वपूर्ण खंडों का गहनता से अवलोकन किया और उद्योग के प्रतिनिधियों से अपनी सभी शंकाओं का समाधान किया।

यात्रा के दौरान, वरिष्ठ जेआर, श्री प्रभु रंजन पांडे ने छात्रों को रेलवे कार्यशाला के रिले परीक्षण अनुभाग में रिले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्विच के बारे में जानकारी दी, जिसका उपयोग वहां किया जाता है जहां एक छोटे सिग्नल का उपयोग करके बड़े विद्युत भार को स्विच करने की आवश्यकता होती है।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री आर.पी.एम.त्रिपाठी ने छात्रों को बताया कि रिले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्विच का गुणवत्ता आश्वासन निरीक्षण कैसे किया जाता है। इसका उपयोग यह पुष्टि करने के लिए किया जाता है कि उत्पाद और प्रक्रियाएं गुणवत्ता के अपेक्षित स्तर को पूरा करती हैं।

श्री सुनील कुमार यादव, कनिष्ठ अभियंता ने छात्रों को इलेक्ट्रिक पॉइंट मशीन के बारे में जानकारी दी, जिसका उपयोग पॉइंट स्विच को वांछित स्थिति में खोलने और संचालित करने और फिर उन्हें लॉक करने और इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से उनकी सही सेटिंग का पता लगाने के लिए किया जाता है।

रेलवे वर्कशॉप गोरखपुर के प्रतिनिधियों ने छात्रों को यात्रा से संबंधित ज्ञान को उन्नत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी दिए।

यह दौरा छात्रों के लिए अपने ज्ञान को उन्नत करने और व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपने विषयों का अध्ययन करने में अत्यधिक फायदेमंद था।

डीडीयू विश्वविद्यालय गोरखपुर इस अत्यंत महत्वपूर्ण औद्योगिक यात्रा के लिए अनुमति देने के लिए, मुख्य रेलवे कार्यशाला प्रबंधक,सीएजी सिग्नल,श्री पवन कुमार सिंह का बहुत आभारी है।

*बेलघाट में घाघरा नदी में डूबी युवती का शव बरामद*

खजनी गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र के कटया बाज़ार निवासी बकरी चराने गई किशोरी स्नान करते समय घाघरा नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश का प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली। पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव की तलाश शुरू की 10 अक्टूबर बुद्धवार को देर शाम युवती का शव बरामद किया गया।

खजनी तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के कटयां बाजार निवासी श्यामलाल की 18 वर्षीय पुत्री गीता दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को अपने घर के समीप नदी के किनारे बकरी चराने गई थी। इस दौरान घाघरा नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसके साथ मौजूद एक नौ वर्षीय बच्चे ने युवती को डूबते देखकर शोर मचाया। मौके पर मौजूद ग्रामीण और परिजनों ने तलाश शुरू की और घटना की सूचना पुलिस को दी।कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन देर शाम शव बरामद होने के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार मौर्या ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*सपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता के लोकनायक महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की मनाई जयंती*

गोरखपुर। भारतीय स्वतंत्रता के लोकनायक, महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण को भारतीय इतिहास में कई कारणों से याद किया जाता है. वे एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी और राजनेता थे. आजादी के आंदोलन के बाद उन्होंने देश में राजनीति तो की, लेकिन सत्ता का कभी पद नहीं लिया जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता से कहीं अधिक जन नायक थे।

 उन्हें प्रमुख रूप से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल के विरोध में हुए आंदोलन के नेतृत्व के लिए जाना जाता है.सत्ता और लाभ के पदों से सदैव दूर रह कर लोगों के लिए संघर्ष करते रहे.लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था। यानी व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन का नारा, शिक्षा में क्रांति हो,समाज में क्रांति हो, व्यक्तिगत क्रांति हो, आत्म शुद्धि हो और प्रेम भाईचारा हो। लोकतंत्र की बहाली हो, जनता की सीधी भागीदारी चुनाव से हो सत्ता से हो तभी देश तरक्की करेगा।लोकनायक जयप्रकाश नारायण सिद्धांतवादी नेता त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उनकी जयंती पर शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव मुन्नीलाल यादव मिर्जा कदीर बेग सुरेन्द्र निषाद संजय पहलवान सत्येंद्र गुप्ता मैना भाई महेन्द्र निषाद रफीउल्लाह सलमानी कपीस श्रीवास्तव बृजनाथ मौर्य महेंद्र यादव सच्चिदानंद यादव बाबूराम यादव अशोक चौधरी पप्पू यादव अनूप यादव फिरदौस आलम नौशाद खान इम्तियाज आदि मौजूद रहे।

*सफाई कर्मियों नें गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया*

खजनी गोरखपुर।बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है। किंतु क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बेतहाशा बढ़ गया है।आम तौर पर जलभराव वाले स्थानों नालियों और कचरे गंदगी वाले स्थानों में छिपने और पनपने वाले मच्छरों के सफाए की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी।

खजनी ब्लॉक के पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों ने आज क्षेत्र के ग्रामसभा कटघर, छताईं, अहमदपुर,धोबौली,बढनी, गाजर जगदीश,बसडीला,औंजी, खुटहना, जिगना बाबू में पहुंचकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया। अभियान में सफाई कर्मचारी नन्हेलाल, महेंद्र, रमाकांत,जनार्दन,माया,श्रीराम, संदीप,सुनील,राजकुमार,सूबेदार आदि के द्वारा गांवों में पहुंच कर नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव किया गया।

एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी ने बताया कि डेंगू,मलेरिया, फाइलेरिया आदि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जा रहा यह छिड़काव का अभियान सभी गांवों में चलेगा।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान और आगामी 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा।

*संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त*

संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त

खजनी गोरखपुर।बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चला है लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा खराब सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बदहाल क्षतिग्रस्त जर्जर टूटी सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के खजनी सिकरीगंज मार्ग पर स्थित हरनहीं कस्बे से खजनी माल्हनपार मार्ग पर स्थित बढ़नी कस्बे तक जाने वाला लगभग 3 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस संपर्क मार्ग की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है।

प्रशासनिक और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए किसी तरह अपनी यात्रा पूरी करते हैं। एक बार इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले यात्री दुबारा इस मार्ग पर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।

यह संपर्क मार्ग खजनी तहसील से बढ़नी चौराहा होकर बांसगांव और गोला तहसीलों को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीर बहादुर सिंह का पैतृक निवास, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं, पुलिस चौकी हरनहीं, साधन सहकारी समिति क्रय विक्रय केंद्र , वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज तथा ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह का पैतृक निवास स्थित है।

उपेक्षा और बदहाली का दंश झेल रहे स्थानीय ग्रामीणों में बघैला गांव के निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कुछ नहीं हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने कहा कि आश्वासन देकर अधिकारी भूल जाते हैं कई बार कहा जा चुका है।

ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने बताया कि सड़क बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है मरम्मत कराने के लिए कहा गया है। हरनहीं महुरांव गांव के ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद ने बताया कि 3 किमी की दूरी तय करने में आधा घंटा समय लग जाता है।

कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है, खराब रोड के कारण हादसे में कई लोगों के हांथ-पांव टूट चुके हैं। घईसरा गांव की महिला ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि रास्ता इतना खराब है कि लोग लंबी दूरी तय करके खजनी तहसील मार्ग से होकर आते जाते हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने कहा कि समस्या से अवगत हैं और पीडब्ल्यूडी को इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

*सपा के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कार्यकर्ताओं नें मनाई प्रथम पुण्यतिथि*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि जनपद में विभिन्न जगहों पर मनाई गई।

सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने किया मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा उपस्थित रहे ।

नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोकतंत्र, समाजवाद और सेकुलरिज्म को बचाने का काम किया।

एक ज़मीनी नेता, एक धरती के नेता जो लोगों की भावनाओं को समझते थे आज नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि पर सभी समाजवादी उन्हें सादर नमन करते हैं।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर चितरंजन मिश्र ने कहा कि नेताजी द्वारा सत्ता के अन्याय के ख़िलाफ़ किया गया संघर्ष पीढ़ी दर पीढ़ी लोग याद करेंगे और उससे प्रेरणा लेंगे।

नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे एक विचार के रूप में न केवल हमारे बीच रहेंगे बल्कि देश के शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों को संघर्ष की राह दिखाते रहेंगे। उन्हें शत शत नमन। ऐसे नेता कभी-कभी धरती पर आते हैं।नेताजी ने रास्ता दिखाया और हम समाजवादियों को नई दिशा दी।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम प्रोफेसर चितरंजन मिश्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव जगदीश यादव डॉक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी विजय बहादुर यादव फिरंगी प्रसाद यशपाल रावत अमरेंद्र निषाद रूपावती बेलदार काजल निषाद दयाशंकर निषाद जफर अमीन डक्कु कबीर आलम अभिमन्यु यादव मिर्जा कदीर बेग दूधनाथ मौर्य मुन्नी लाल यादव देवेंद्र भूषण निषाद गिरीश यादव अखिलेश यादव रामजतन यादव राघवेंद्र तिवारी राजू सत्येंद्र गुप्ता मैंना भाई अनारकली मौर्या राहुल यादव अंशुमान सिंह इंद्रदेव पासवान अशोक चौधरी ओम प्रकाश यादव कंचन श्रीवास्तव सुशील भारती नमिता सिंह उर्मिला देवी रूबी खातून शिवकुमार दुबे अजय कनौजिया महेंद्र निषाद पप्पू यादव कमल किशोर यादव,

संजय निषाद स्वतंत्र सिंह यादव रवि यादव संजय सिंह सुनील आजाद कपिल मुनि यादव शब्बीर कुरैशी प्रदीप यादव चंद्रभान यादव गणेश प्रजापति चंचला निषाद मुरारी मौर्य आजम लारी अर्जुन यादव इमरान खान सी पी सिंह गोली यादव फिरदौस आलम जनार्दन सिंह फौजी राजाराम चौहान रणजीत पासवान रविशंकर राय रफीउल्लाह सलमानी ईश्वर चंद्र मद्धेशिया मोहम्मद अख्तर बृजनाथ मौर्य परशुराम यादव उपेंद्र यादव अक्षैवर कनौजिया बीएल साहनी राजन जायसवाल अभिमन्यु मौर्य सत्य प्रकाश जायसवाल लाल जी यादव छोटेलाल राजभर महेंद्र यादव शोएब अंसारी शक्ति पासवान रौनक अनिल मनोज अशोक अभिषेक मुक्तिनाथ आफताब इम्तियाज आदि मौजूद रहे ।.......कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भास्कर दूबे ने किया तथा संचालन जिला सहकारी बैंक के पुर्व चेयरमैन प्रमोद यादव एडवोकेट ने किया।उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान प्रमुख रूप से भास्कर दुबे रामसिंह कीर्तिनिधि पाण्डेय सिंहासन यादव प्रमोद यादव प्रमोद पांडे कृष्ण दामोदर पाठक राधेश्याम पांडे संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब 23-24 की नई कार्यकारिणी का मतदान शुरू*

गोरखपुर। मंगलवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब 23-24 की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर 712 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। लंबे समय से कार्यकारिणी का चुनाव न होने से तमाम उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

सदस्यों के एक संगठन द्वारा कार्यकारिणी चुनाव को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था और कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया। ऐसे में नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, पुस्तकालय मंत्री के पदों के लिए तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील।