सीएस ने पीएचसी में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ
नवादा :- राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा ने आज सदर प्रखंड के मिर्जापुर में अरवन पीएचसी में बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाकर द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि जिले में बन्चित सभी बच्चों को टीकाकरण से जोड़ना सुनिश्चित करें।
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 (द्वितीय चरण) के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ0 अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान जीरो से पाॅच वर्ष के उन बच्चों के लिए है जो किसी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गये हैं। इस अभियान के तहत 0-2 वर्ष के 6420 और 2-5 वर्ष के 1422 बच्चे अर्थात जिले का कुल लक्ष्य 7842 बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान से जोड़ना है।
यह बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन टीकाकरण के कार्याें का अनुश्रवण किया जा रहा है। द्वितीय चरण के तहत बच्चों का लक्ष्य विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार है:-
अकबरपुर-849, गोविन्दपुर-377, हिसुआ-340, काषीचक-371, कौआकोल- 422, मेसकौर-435, नारदीगंज-512, नरहट-427, नवादा ग्रामीण-807, नवादा शहरी-177, पकरीबरावां-830, रजौली-536, रोह-434, सिरदला-498, वारिसलीगंज-627 लक्ष्य निर्धारित है।
डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के उपरान्त सभी बच्चों का आॅनलाईन रिपोर्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में वंचित बच्चों को सघन मिशन इंद्रधनुष से जोड़ने के लिए 0-5 बच्चों के लिए 832 सेसन प्लान चलाये जा रहे हैं, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इस अवसर पर डाॅक्टर, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे।
Oct 11 2023, 16:10