/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सफाई कर्मियों नें गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया* Gorakhpur
*सफाई कर्मियों नें गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया*

खजनी गोरखपुर।बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है। किंतु क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बेतहाशा बढ़ गया है।आम तौर पर जलभराव वाले स्थानों नालियों और कचरे गंदगी वाले स्थानों में छिपने और पनपने वाले मच्छरों के सफाए की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी।

खजनी ब्लॉक के पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों ने आज क्षेत्र के ग्रामसभा कटघर, छताईं, अहमदपुर,धोबौली,बढनी, गाजर जगदीश,बसडीला,औंजी, खुटहना, जिगना बाबू में पहुंचकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया। अभियान में सफाई कर्मचारी नन्हेलाल, महेंद्र, रमाकांत,जनार्दन,माया,श्रीराम, संदीप,सुनील,राजकुमार,सूबेदार आदि के द्वारा गांवों में पहुंच कर नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव किया गया।

एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी ने बताया कि डेंगू,मलेरिया, फाइलेरिया आदि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जा रहा यह छिड़काव का अभियान सभी गांवों में चलेगा।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान और आगामी 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा।

*संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त*

संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त

खजनी गोरखपुर।बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चला है लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा खराब सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बदहाल क्षतिग्रस्त जर्जर टूटी सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के खजनी सिकरीगंज मार्ग पर स्थित हरनहीं कस्बे से खजनी माल्हनपार मार्ग पर स्थित बढ़नी कस्बे तक जाने वाला लगभग 3 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस संपर्क मार्ग की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है।

प्रशासनिक और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए किसी तरह अपनी यात्रा पूरी करते हैं। एक बार इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले यात्री दुबारा इस मार्ग पर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।

यह संपर्क मार्ग खजनी तहसील से बढ़नी चौराहा होकर बांसगांव और गोला तहसीलों को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीर बहादुर सिंह का पैतृक निवास, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं, पुलिस चौकी हरनहीं, साधन सहकारी समिति क्रय विक्रय केंद्र , वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज तथा ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह का पैतृक निवास स्थित है।

उपेक्षा और बदहाली का दंश झेल रहे स्थानीय ग्रामीणों में बघैला गांव के निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कुछ नहीं हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने कहा कि आश्वासन देकर अधिकारी भूल जाते हैं कई बार कहा जा चुका है।

ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने बताया कि सड़क बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है मरम्मत कराने के लिए कहा गया है। हरनहीं महुरांव गांव के ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद ने बताया कि 3 किमी की दूरी तय करने में आधा घंटा समय लग जाता है।

कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है, खराब रोड के कारण हादसे में कई लोगों के हांथ-पांव टूट चुके हैं। घईसरा गांव की महिला ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि रास्ता इतना खराब है कि लोग लंबी दूरी तय करके खजनी तहसील मार्ग से होकर आते जाते हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने कहा कि समस्या से अवगत हैं और पीडब्ल्यूडी को इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

*सपा के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कार्यकर्ताओं नें मनाई प्रथम पुण्यतिथि*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि जनपद में विभिन्न जगहों पर मनाई गई।

सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने किया मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा उपस्थित रहे ।

नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोकतंत्र, समाजवाद और सेकुलरिज्म को बचाने का काम किया।

एक ज़मीनी नेता, एक धरती के नेता जो लोगों की भावनाओं को समझते थे आज नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि पर सभी समाजवादी उन्हें सादर नमन करते हैं।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर चितरंजन मिश्र ने कहा कि नेताजी द्वारा सत्ता के अन्याय के ख़िलाफ़ किया गया संघर्ष पीढ़ी दर पीढ़ी लोग याद करेंगे और उससे प्रेरणा लेंगे।

नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे एक विचार के रूप में न केवल हमारे बीच रहेंगे बल्कि देश के शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों को संघर्ष की राह दिखाते रहेंगे। उन्हें शत शत नमन। ऐसे नेता कभी-कभी धरती पर आते हैं।नेताजी ने रास्ता दिखाया और हम समाजवादियों को नई दिशा दी।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम प्रोफेसर चितरंजन मिश्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव जगदीश यादव डॉक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी विजय बहादुर यादव फिरंगी प्रसाद यशपाल रावत अमरेंद्र निषाद रूपावती बेलदार काजल निषाद दयाशंकर निषाद जफर अमीन डक्कु कबीर आलम अभिमन्यु यादव मिर्जा कदीर बेग दूधनाथ मौर्य मुन्नी लाल यादव देवेंद्र भूषण निषाद गिरीश यादव अखिलेश यादव रामजतन यादव राघवेंद्र तिवारी राजू सत्येंद्र गुप्ता मैंना भाई अनारकली मौर्या राहुल यादव अंशुमान सिंह इंद्रदेव पासवान अशोक चौधरी ओम प्रकाश यादव कंचन श्रीवास्तव सुशील भारती नमिता सिंह उर्मिला देवी रूबी खातून शिवकुमार दुबे अजय कनौजिया महेंद्र निषाद पप्पू यादव कमल किशोर यादव,

संजय निषाद स्वतंत्र सिंह यादव रवि यादव संजय सिंह सुनील आजाद कपिल मुनि यादव शब्बीर कुरैशी प्रदीप यादव चंद्रभान यादव गणेश प्रजापति चंचला निषाद मुरारी मौर्य आजम लारी अर्जुन यादव इमरान खान सी पी सिंह गोली यादव फिरदौस आलम जनार्दन सिंह फौजी राजाराम चौहान रणजीत पासवान रविशंकर राय रफीउल्लाह सलमानी ईश्वर चंद्र मद्धेशिया मोहम्मद अख्तर बृजनाथ मौर्य परशुराम यादव उपेंद्र यादव अक्षैवर कनौजिया बीएल साहनी राजन जायसवाल अभिमन्यु मौर्य सत्य प्रकाश जायसवाल लाल जी यादव छोटेलाल राजभर महेंद्र यादव शोएब अंसारी शक्ति पासवान रौनक अनिल मनोज अशोक अभिषेक मुक्तिनाथ आफताब इम्तियाज आदि मौजूद रहे ।.......कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भास्कर दूबे ने किया तथा संचालन जिला सहकारी बैंक के पुर्व चेयरमैन प्रमोद यादव एडवोकेट ने किया।उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान प्रमुख रूप से भास्कर दुबे रामसिंह कीर्तिनिधि पाण्डेय सिंहासन यादव प्रमोद यादव प्रमोद पांडे कृष्ण दामोदर पाठक राधेश्याम पांडे संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब 23-24 की नई कार्यकारिणी का मतदान शुरू*

गोरखपुर। मंगलवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब 23-24 की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर 712 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। लंबे समय से कार्यकारिणी का चुनाव न होने से तमाम उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

सदस्यों के एक संगठन द्वारा कार्यकारिणी चुनाव को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था और कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया। ऐसे में नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, पुस्तकालय मंत्री के पदों के लिए तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील।

*बेलघाट झरनहवा नाले में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप*

गोरखपुर।आपको बता दें गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना बेलघाट के झरनहवा नाले में एक बुजुर्ग का शव मिला, जिनकी पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मढ़हाँ गांव के निवासी माझी केवट उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई जहां थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्या जी ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की बुजुर्ग माझी केवट का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसकी जानकारी जुटाकर बेलघाट थाने की पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।

*गर्भावस्था में दो बार और बच्चों का पांच साल में सात बार टीकाकरण अनिवार्य*

गोरखपुर।सीएमओ ने पिपरौली सीएचसी से किया आईएमआई अभियान के तीसरे चरण का शुभारम्भ

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जिले में नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण की सेवा लेने से चूक गयीं गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण पर अभियान के दौरान विशेष जोर रहेगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जिला स्तरीय अभियान का शुभारम्भ किया । उन्होंने जनपदवासियों को संदेश दिया कि गर्भावस्था में दो बार और बच्चों को पांच साल की उम्र तक सात बार नियमित टीकाकरण की सुविधा दिलवाना अनिवार्य है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के अभियान के दौरान 2740 सत्र लगा कर 22367 बच्चों और 5689 गर्भवती का टीकाकरण किया जाना है । नियमित टीकाकरण गर्भवती को टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी बीमारी से बचाता है ।

बच्चों का यह मीजल्स, टिटनेस, इंसेफलाइटिस जैसी तेरह प्रकार की जानलेवा बीमारी से बचाव करता है । टीकाकरण सत्र की जानकारी और सुविधा अपने क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम की मदद से प्राप्त की जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । गर्भवती को पहला टीका गर्भावस्था का पता चलने पर और दूसरा टीका एक महीने के अंतराल पर अवश्य लगवा लेना चाहिए ।

डॉ दूबे ने बताया कि सरकारी अस्पताल के सभी टीके दो से आठ डिग्री के तापमान के बीच सुरक्षित रखे जाते हैं। यह पूरी तरह से असरकारक हैं । कुछ टीके लगने के बाद बुखार आ सकता है, लेकिन इससे कोई हानी नहीं होती है ।

यह टीके का असर होता है जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी दिक्कत से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दवा भी देता है । यह टीके का ही प्रभाव है कि पूर्वांचल से बच्चों में होने वाला जापानी इंसेफेलाइटिस लगभग समाप्त होने वाला है।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, अधीक्षक डॉ शिवानंद मिश्र, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, एआरओ अजीत सिंह, एएनएम ममता, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ ज्योत्सना और यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम भी मौजूद रहे ।

चल चुके हैं दो चरण

सीएमओ ने बताया कि 7 से 12 अगस्त तक अभियान का पहला चरण चलाया गया था जिसमें 23450 बच्चों और 5723 गर्भवती का टीकाकरण किया गया । इसी तरह 11 से 16 सितम्बर तक चले अभियान में 24050 बच्चों और 5803 गर्भवती का टीकाकरण किया गया ।

आशा कार्यकर्ता ने की मदद

पिपरौली क्षेत्र की बांसपार निवासी रागिनी (27) ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती हैं । उन्होंने एक निजी अस्पताल में पैसे देकर गर्भावस्था की जांच कराई थी। गांव की आशा कार्यकर्ता किरण को जब पता चला तो उन्होंने रागिनी को बताया कि गर्भावस्था संबंधित सभी जांच व टीकाकरण की सुविधा सीएचसी पर भी उपलब्ध है ।

अभियान के दौरान एएनएम ममता ने उन्हें टीडी का टीका लगाया । रागिनी का कहना है कि अब वह सीएचसी पर सरकारी प्रावधानों के तहत उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ जरूर लेंगी । इसी ब्लॉक के बसूधा गांव की रंजीता देवी (28) ने बताया कि सीएमओ ने उनकी चार साल की बच्ची अनामिका को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिला कर अभियान की शुरूआत की है । वह पहले से ही सीएचसी पर नियमित टीकाकरण की सेवाएं प्राप्त कर रही हैं।

टीका लगने पर जब कभी भी बुखार हुआ तो सामान्य दवा से ठीक हो गया । टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

*पिपराइच रेलवे स्टेशन पर 15113/15114 गोमतीनगर - छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया शुभारंभ*


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रविवार को रेलवे स्टेशन पिपराइच पर छपरा कचहरी एक्सप्रेस के ठहराव का उद्घाटन किया। सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। गोरखपुर में लगातर रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि पिपराइच स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से अब यहां के स्थानीय लोगों को इसे पकड़ने के लिए ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इन स्टेशनों पर अब यात्रियों को लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों की यात्रा में सुविधा होगी।

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक विकास किया है। आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है। देश में रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा उलब्ध करा रहा है। आज वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को कम समय में अधिक से अधिक दूरी तय करा रही है। इसके साथ ही स्टेशनो पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशीला रखी थी उसका भी कार्य तेजी से चल रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशनन की जल्द ही विश्व में अपनी अलग पहचान होगी।

भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का चैमुखी विकास हो रहा है, जिससे यात्रीयों को काफी सुविधा महसूस हो रही है। आज यात्रियों को वर्ल्ड क्लास रेल यात्रा की अनुभूति हो रही है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट करता हूूं।

इस अवसर पर आज अपने संसदीय क्षेत्र के पिपराइच रेलवे स्टेशन पर 15113/15114 गोमतीनगर - छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ हेतु स्टेशन परिसर में आयोजित सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर मा0 श्री महेन्द्र पाल सिंह जी (विधायक पिपराइच), श्री संजय मद्धेशिया जी (नगर पंचायत अध्यक्ष पिपराइच), श्री राधेश्याम सिंह जी (पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), श्री रणविजय सिंह मुन्ना जी (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चरगांवा), श्री आनन्द शाही जी (पूर्व ब्लाक प्रमुख), श्री अष्टभूजा तिवारी जी, श्री संघर्ष मणि त्रिपाठी जी, गुड्डू "हिंदू" जी सहित रेलवे विभाग के अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जनमानस की उपस्थिति रही।

*कुलपति ने कक्षाओं का किया निरीक्षण नियमित चले कक्षाएं*

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कला संकाय भवन में संचालित प्राचीन इतिहास, इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी और संस्कृत विभाग की कक्षाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की।

कला संकाय भवन में कुलपति ने प्राचीन इतिहास विभाग की बीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक को अनुपस्थित पाया। उन्होंने कक्षा में मौजूद विद्यार्थियों से संवाद कर उनके मुद्दों को सुना।

कला संकाय भवन में कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो टंडन ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वो सुनिश्चित करें कि कक्षाएं नियमित रूप से चले। अगर कोई शिक्षक अवकाश ले रहा है तो उसे अपनी कक्षाओं के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए तथा अवकाश के आवेदन में उनकी अनुपस्थिति में कौन कक्षाएं लेगा का उल्लेख होना चाहिए।

कुलपति ने कहा कि किसी भी स्थिति में कक्षाओं के नियमित संचालन होना चाहिए।

मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि


गोरखपुर। मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा की शोषित वंचित समाज में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना पैदा करके उनको संगठित कर राजनैतिक सत्ता तक पहुँचाने वाले, मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर शत शत नमन बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, वंचित शोषित समाज को गुलामी लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में सामाजिक परिवर्तन की मज़बूत नींव पड़ी।

मान्यवर कांशीराम को बाबा साहेब के रुके कारवाँ को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए हमेशा याद किया जायेगा इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव दयाशंकर निषाद सुरेंद्र निषाद मैंना भाई सुशील भारती रामजतन यादव अशोक चौधरी मनीष कमांडो अर्जुन यादव पप्पू यादव गोली यादव शोएब अंसारी महेंद्र यादव दिग्विजय सोलंकी शिव शंकर गौड़ राजेश यादव रविंद्र यादव लालजी यादव बृजनाथ मौर्य भोला यादव सच्चिदानंद यादव आफताब निजामी प्रवीण यादव मोहम्मद सलीम अनिल निषाद अंशुमान यादव आदि मौजूद रहे।

*स्कूल के जर्जर भवन में पढ़ने से डरते हैं बच्चे*

खजनी।ब्लॉक के ग्रामसभा घईसरा के बेलूडीहां गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है। बारिश होने पर इसकी छत छलनी की तरह टपकती है। स्कूल में पढ़ने वाले 101 बच्चे कमरे में जाने से डरते हैं। फिर भी इन्हीं कमरों में पढ़ाई होती है।

गांव के निवासी मार्कंडेय पांडेय, लालजी पांडेय ने बताया कि स्कूल का निर्माण वर्ष 1972 में हुआ था।

बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा भवनों के मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह और प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा इसकी लिखित सूचना बीईओ खजनी नीलेश कुमार पांडेय को कई बार दी जा चुकी है। किंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में रामशरन,कन्हैया दीनानाथ,जितेंद्र,गोबरी,बुद्धु,संतोष आदि ने बताया कि स्कूल के कमरे की छत का प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है। बच्चों को स्कूल भेजने पर डर बना रहता है। किंतु इसी जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।

इस संदर्भ में बीईओ निलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले से बीएसए और डीएम को अवगत करा दिया गया है। अनुमति मिलने पर जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाएगी।