पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से मिल जाति आधारित गणना के लिए जताया आभार, मेडिकल कॉलेज उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
पूर्णिया - सांसद संतोष कुशवाहा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और जाति आधारित गणना के लिए उनका आभार जताया।इस मौके पर पूर्णिया के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई और राजनीतिक विमर्श भी हुआ।
सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामाजिक न्याय के इतिहास में जाति आधारित गणना दूरगामी असर लाएगा और यह मण्डल -2 की शुरुआत है।उन्होंने आग्रह किया कि पूरे देश मे इस तरह की गणना हो इसके लिए प्रयास होना चाहिए। कहा कि जाति आधारित गणना कराने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है और इसके लिए सूबे की शोषित-वंचित जनता आपका आभारी है।
सांसद ने विकास कार्यों से जुड़े चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री को राजकीय मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने अपनी सहमति जताई। वहीं सांसद ने नगर निगम क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग से पांच बायपास के निर्माण की मांग किया।कहा कि शहर की बढ़ती आबादी के लिहाज से यह आवश्यक है।सांसद ने निगम क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री से किया।मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पूर्णिया में विकास से जुड़े कार्यों में कोई कमी नही की जाएगी।
संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़े मुद्दे की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यंमत्री ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके ,पूर्णिया के लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध हो।इस मामले में राज्य सरकार का स्टैंड साफ है, हम पहले ही कह चुके हैं कि इसके लिए हमारे स्तर से जो भी मदद चाहिए करने के लिए तैयार हैं।
वहीं, राजनीतिक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गठबन्धन के साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता से संवाद स्थापित करें और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाएं और अपनी तैयारी जारी रखें।
इस मौके पर विधायक बीमा भारती, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Oct 10 2023, 19:28