वाहन चेकिंग के दौरान 72 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 कारोबारी और 23 शराब के नशे में गिरफ्तार
नवादा :- जिले के रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा 23 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
![]()
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान धमौल थाना क्षेत्र की अटारी गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार एवं कौवाकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र मुरारी कुमार के रूप में किया गया है। यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान की गई है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर और शराबियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Oct 10 2023, 18:18