जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक
नवादा :- आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग की यह मैराथन बैठक देर रात्रि तक चली। उन्होंने सर्वप्रथम सिविल सर्जन को डेंगू मरीजों की बेहतर उपचार करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
सदर हॉस्पिटल में डेंगू रोगी की कुल संख्या 22 है, जिसको सभी प्रकार की चिकित्सा संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । डेंगू जांच के लिए एलिसा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है । सदर अस्पताल में रैन बसेरा में 30 बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है ।इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में डेंगू मरीजों की इलाज के लिए पांच-पांच बेड को सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक समय-समय पर करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया और बेहतर संचा्ृलन करने के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश। टीकाकरण अभियान में पकरीबरावां और नारदिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपलब्धि लक्ष्य से काफी कम है ,जिसको पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एम ओ आई सी दिया गया। वान्झित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर का क्रियान्वित लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। दशहरा और छठ पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित बच्चों को टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि दशहरा ,दीपावली आदि पर्व के दौरान सभी हॉस्पिटल में डॉक्टर अवश्य उपस्थित रहे। नोडल पदाधिकारी ट्यूबरक्लोसिस ने बताया कि जिले में टीवी की रोगियों की संख्या 1325 है। इसमें रोगियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है ।रोगियों को प्रति माह ₹500 उनकी बैंक खाते में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रोगियों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि उनके बैंक खाता में पहुंचना सुनिश्चित करें।
टीवी रोगियों की जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत बलगम लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया। रजौली ,मेसकौर और पकरीबरामा में लक्ष्य कें अनुरूप जांच नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कारागृह नवादा के सभी कैदियों की टी बी जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन नवादा दिया गया।
टेली मेडिसिन के माध्यम से शत प्रतिशत रोगियों का इलाज करने के लिए उपस्थित डॉक्टरों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। टेली मेडिसिन से इलाज करने के लिए 54 डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति किया गया है लेकिन 30 डॉक्टर के द्वारा एक भी मरीज़ का इलाज नहीं किया गया है ।इस पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की। सभी प्रतिनियुक्ति डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें और रोगियों के वेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को मॉनिटरिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिले में पदस्थापित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कुल संख्या 262 है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट को मोबाइल नंबर के साथ प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डॉक्टरों का व्यवहार देवत्व तुल्य होना चाहिए। रोजी उसके परिजन काफी विश्वास के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए आते हैं। पिछले पखवाड़े ,आयोजित परिवार नियोजन में नवादा जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष स्थान रहा।
बैठक में करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा 126 महादलित टोलों मेंनुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा और जिले को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ।
जिले में 11 से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चला l इस दौरान सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की टीम ने 819 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया विभाग की ओर से चिकित्सकों को 915 महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया ,,जिसका 89.51% लक्ष्य प्राप्त किया गया। इसके पूर्व भी नवादा जिला 1033 महिलाओं का ऑपरेशन कर 87.5% लक्ष्य प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पखवाड़ा के सफलता हेतु विस्तृत रूप से जागरूकता हेतु सभी प्रखंडों एवं शहरी स्वास्थ्य केदो में सारथी रथ द्वारा जागरूकता किया गया था l जिले में 39 मेला का आयोजन किया गया l सारथी रथ को जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था l
गांव - घर में आशा,आंगनबाड़ी एवं जीविका दीदी ने दंपतियों से संपर्क साधा। परिवार खुशियली के लिए सही समय पर सही फैसला लेने को प्रेरित किया। बंध्याकरण ऑपरेशन में 130 महिलाओं का बंध्याकरण कर कर वारसलीगज प्रखंड टॉप पर रहा। वहीं पुरुष नसबंदी में काशीचक प्रखंड द्वारा पांच पुरुषों का नसबंदी कराकर प्रथम स्थान प्राप्त की। द्वितीय स्थान महिला बंध्याकरण में हिसुआ प्रखंड द्वारा 86 महिला बंध्याकरण एवं तृतीय स्थान सिरदला 77 महिलाओं के बन्धयाकरन कर प्राप्त की।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Oct 10 2023, 13:55