/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz बाइक से बाजार आ रहा युवक जानवर के बचाने के चक्कर में हुआ जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती Nawada
बाइक से बाजार आ रहा युवक जानवर के बचाने के चक्कर में हुआ जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लेधा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक पलटने से बाइक चालक जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जख्मी युवक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार निवासी रतन लाल के पुत्र सुमन कुमार के रूप में किया गया है।

जख्मी युवक ने बताया कि अपने घर से बाइक पर सवार होकर नवादा किसी काम से जा रहे थे। तभी बाइक के आगे एक जानवर आ गया। जानवर को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया।

फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा पहुंचे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान,बीते दिनों सड़क दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

नवादा : जमुई के वर्तमान सांसद व लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान आज नवादा पहुंचे।

इस दौरान वे बीते दिनों सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीन लोगों के परिजनों से मिलने नवादा पुलिस लाईन के पीछे बिचली बेलदारिया पहुंचे। जहां मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दिए। और जिला प्रशासन से अविलंब राहत मुहईया कराने हेतु फोन पर दिए बात की। 

बताते चलें कि सड़क दुर्घटना में सवजी मंडी जा रहे तीन युवक को नवादा कृषि फार्म समीप बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया था।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

सीएस ने पीएचसी में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ

नवादा :- राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा ने आज सदर प्रखंड के मिर्जापुर में अरवन पीएचसी में बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाकर द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।     

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि जिले में बन्चित सभी बच्चों को टीकाकरण से जोड़ना सुनिश्चित करें।

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 (द्वितीय चरण) के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ0 अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान जीरो से पाॅच वर्ष के उन बच्चों के लिए है जो किसी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गये हैं। इस अभियान के तहत 0-2 वर्ष के 6420 और 2-5 वर्ष के 1422 बच्चे अर्थात जिले का कुल लक्ष्य 7842 बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान से जोड़ना है। 

  

यह बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन टीकाकरण के कार्याें का अनुश्रवण किया जा रहा है। द्वितीय चरण के तहत बच्चों का लक्ष्य विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार है:- 

अकबरपुर-849, गोविन्दपुर-377, हिसुआ-340, काषीचक-371, कौआकोल- 422, मेसकौर-435, नारदीगंज-512, नरहट-427, नवादा ग्रामीण-807, नवादा शहरी-177, पकरीबरावां-830, रजौली-536, रोह-434, सिरदला-498, वारिसलीगंज-627 लक्ष्य निर्धारित है। 

  

डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के उपरान्त सभी बच्चों का आॅनलाईन रिपोर्ट किया जा रहा है। 

   

उन्होंने बताया कि जिले में वंचित बच्चों को सघन मिशन इंद्रधनुष से जोड़ने के लिए 0-5 बच्चों के लिए 832 सेसन प्लान चलाये जा रहे हैं, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

   

इस अवसर पर डाॅक्टर, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे।

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिछले एक सप्ताह में कुल 327 अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले सप्ताह कुल 327 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (02 अक्टूवर से 08 अक्टूवर 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, - हत्या में 02, डकैती में 06, हत्या के प्रयास 38, पुलिस पर हमला 03, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 11, अन्य गंभीर आरोप में 33 एवं अन्य गिरफ्तारी 232 कुल 327 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सात दिनों के अन्दर अन्य बरामदगी अन्तर्गत - देशी शराब 896.5 लीटर, विदेशी शराब 31.3 लीटर। वाहन अन्तर्गत - मोटरसाईकिल 14, ट्रैक्टर 19, ट्रैक्टर का डाला 01, स्कूटी 01, आग्नेयास्त्र में देषी कट्टा 04, जिंदा कारतूस 13, वाहन चेकिंग में फाईन की कुल राषि 02 लाख 14 हजार 100 रूपया वसूला गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- पेज कस्टमर डाटा-67, नोटबुक-22, मैजिक-01, लैपटाॅप-02, बुलुटूथ-04, जैमर डिवाईस-05, वाॅकी टाकी-04, चार्जर-13, एडाप्टर कोड-11,मास्टर चीप-01, गड्डी आई0डी0बी0आई0 बैंक का व्लैंक चेक-01, पीस घड़ी का बैट्रीक-06, लोहा के चदरा-06, मास्टर चाभी-01 तथा मोबाईल 38 किया गया।  

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

छत पर से बिजली का टोका फंसाने के दौरान युवक गिरकर हुआ जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव में छत गिरने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान नारदीगंज प्रखंड के रामे गांव निवासी रामा मांझी के पुत्र रवि मांझी के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि युवक छत पर चढ़कर बिजली का टोका फंसा रहा था, तभी अचानक पुराना छत टूट गया जिससे वह छत के साथ नीचे गिर गया। 

फिलहाल युवक का इलाज नवादा सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

अज्ञात मोटरसाइकिल के चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला जख्मी, गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर

नवादा :- जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के जेठसारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक 65 बर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिला कराया गया। 

पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। 

जख्मी महिला की पहचान जेठसारी गांव निवासी सूरज राम की पत्नी जिलेबिया देवी के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि महिला थाली बाजार से पैदल घर लौट रही थी तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया।फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

*नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 साइबर अपराधियों को दबोचा*

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लकी ड्रॉ के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले 20 साइबर अपराधी को 25 मोबाइल फोन, 115 पन्ने कस्टमर डाटा, 22 हिसाब वाला नोटबुक और कई अन्य अभियोगी साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वारिसलीगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोसपुर के बगीचा में एवं ग्राम टाटी मीर बिगहा के बघार में कुछ साइबर अपराधियों द्वारा साइबर संबंधी अपराध किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ़्तारी हेतु नवादा पुलिस की एक विशेष टीम घटनास्थल पर पहुँची। जहां से साइबर अपराध में संलिप्त 20 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया। 

विदित है कि इन अपराधियों द्वारा भोले भाले जनता को प्रलोभन दिया जाता था कि आपका नाम लकी ड्रा में निकला है जिसका इनामी राशि 7 लाख 80 हज़ार रुपया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1999रू रजिस्ट्रेशन के रूप में जमा करना होगा। इस तरह के झाँसा में लेकर पैसे की ठगी की जाती थी। नवादा पुलिस ने इन 20 साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार कर साइबर अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों के ख़िलाफ़ एक सख़्त संदेश जारी किया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक

नवादा :- आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग की यह मैराथन बैठक देर रात्रि तक चली। उन्होंने सर्वप्रथम सिविल सर्जन को डेंगू मरीजों की बेहतर उपचार करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। 

सदर हॉस्पिटल में डेंगू रोगी की कुल संख्या 22 है, जिसको सभी प्रकार की चिकित्सा संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । डेंगू जांच के लिए एलिसा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है । सदर अस्पताल में रैन बसेरा में 30 बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है ।इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में डेंगू मरीजों की इलाज के लिए पांच-पांच बेड को सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक समय-समय पर करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया और बेहतर संचा्ृलन करने के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश। टीकाकरण अभियान में पकरीबरावां और नारदिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपलब्धि लक्ष्य से काफी कम है ,जिसको पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एम ओ आई सी दिया गया। वान्झित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर का क्रियान्वित लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। दशहरा और छठ पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित बच्चों को टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया गया। 

उप विकास आयुक्त ने कहा कि दशहरा ,दीपावली आदि पर्व के दौरान सभी हॉस्पिटल में डॉक्टर अवश्य उपस्थित रहे। नोडल पदाधिकारी ट्यूबरक्लोसिस ने बताया कि जिले में टीवी की रोगियों की संख्या 1325 है। इसमें रोगियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है ।रोगियों को प्रति माह ₹500 उनकी बैंक खाते में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रोगियों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि उनके बैंक खाता में पहुंचना सुनिश्चित करें।

   

टीवी रोगियों की जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत बलगम लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया। रजौली ,मेसकौर और पकरीबरामा में लक्ष्य कें अनुरूप जांच नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कारागृह नवादा के सभी कैदियों की टी बी जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन नवादा दिया गया।

टेली मेडिसिन के माध्यम से शत प्रतिशत रोगियों का इलाज करने के लिए उपस्थित डॉक्टरों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। टेली मेडिसिन से इलाज करने के लिए 54 डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति किया गया है लेकिन 30 डॉक्टर के द्वारा एक भी मरीज़ का इलाज नहीं किया गया है ।इस पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की। सभी प्रतिनियुक्ति डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें और रोगियों के वेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को मॉनिटरिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिले में पदस्थापित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कुल संख्या 262 है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट को मोबाइल नंबर के साथ प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।

  

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डॉक्टरों का व्यवहार देवत्व तुल्य होना चाहिए। रोजी उसके परिजन काफी विश्वास के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए आते हैं। पिछले पखवाड़े ,आयोजित परिवार नियोजन में नवादा जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष स्थान रहा। 

बैठक में करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा 126 महादलित टोलों मेंनुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा और जिले को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ। 

जिले में 11 से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चला l इस दौरान सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की टीम ने 819 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया विभाग की ओर से चिकित्सकों को 915 महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया ,,जिसका 89.51% लक्ष्य प्राप्त किया गया। इसके पूर्व भी नवादा जिला 1033 महिलाओं का ऑपरेशन कर 87.5% लक्ष्य प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पखवाड़ा के सफलता हेतु विस्तृत रूप से जागरूकता हेतु सभी प्रखंडों एवं शहरी स्वास्थ्य केदो में सारथी रथ द्वारा जागरूकता किया गया था l जिले में 39 मेला का आयोजन किया गया l सारथी रथ को जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था l  

गांव - घर में आशा,आंगनबाड़ी एवं जीविका दीदी ने दंपतियों से संपर्क साधा। परिवार खुशियली के लिए सही समय पर सही फैसला लेने को प्रेरित किया। बंध्याकरण ऑपरेशन में 130 महिलाओं का बंध्याकरण कर कर वारसलीगज प्रखंड टॉप पर रहा। वहीं पुरुष नसबंदी में काशीचक प्रखंड द्वारा पांच पुरुषों का नसबंदी कराकर प्रथम स्थान प्राप्त की। द्वितीय स्थान महिला बंध्याकरण में हिसुआ प्रखंड द्वारा 86 महिला बंध्याकरण एवं तृतीय स्थान सिरदला 77 महिलाओं के बन्धयाकरन कर प्राप्त की।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

आहर मे नहाने गयी पांच बच्यियां ड़ूबीं, दो की मौत, 3 को किसी तरह बचाया गया

नवादा : जिले के मेसकौर में आहर मे नहाने गयी पांच बच्यियां ड़ूब गयी। जिसमें से 3 को किसी तरह बचाया गया पर दो की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। 

जानकारी के अनुसार यह हादसा नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सुखामारन गांव की है। मृतक की पहचान सुखामारण गांव टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी शामिल है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव की पांच लड़कियां एक साथ मिलकर गांव से सटे आहार में नहाने गई थी। स्नान करने के दौरान सभी लड़कियां आहार में डूबने लगी तो स्थानीय लोगो ने आहार में डूबता देख 3 बच्चियों को पानी से बाहर निकाला लेकिन दो बच्चियां दिखाई नहीं पड़ी। 

घंटो तलाश के बाद दो लड़कियों का शव आहर से निकाला गया। इन दोनो बच्चियों को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने दोनो बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

दशहरा को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी हुई रद्द

    

 नवादा : दशहरा पर्व को लेकर जिले मे सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

इस बावत आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश निकाला गया है कि दुर्गा पूजा (दशहरा) का त्योहार दिनांक 15.10.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 24.10.2023 तक मनाया जायेगा। नवादा जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है। दशहरा का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जिला संयुक्ता देश निर्गत किया जायेगा। 

जिला संयुक्तादेष में बड़े पैमाने पर विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था कर्तव्य संधारण हेतु की जायेगी।

     

उपर्युक्त परिपेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मी का अवकाष रद्द किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि सभी पदाधिकारी/कर्मी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। 

विशेष परिस्थिति में जिला पदाधिकारी से लिखित आदेश प्राप्ति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जायेगी।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट