लखनऊ में आयोजित विशाल रैली में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील
![]()
गोंडा । आगामी 11 अक्टूबर को महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ तथा भाईचारा लोकतंत्र6 संविधान व सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए वामपंथी जनवादी दलों की लखनऊ में आयोजित विशाल रैली में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी गोंडा/ बलरामपुर के पदाधिकारियों ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पर्चा वितरण किया गया। सीपीएम का जनसंपर्क अभियान मेहनौन, सोनपुर, पूरे हाड़ा, पूरे पंडित वृंदावन, परसिया बहोरीपुर , मसकनवा , जमुनागंज, गौराचौकी तथा बलरामपुर के तुलसीपुर में चलाया गया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान सीपीएम के जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने बताया की महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी का जीवन मुश्किल से गुजर रहा है। बिजली, खाद, बीज के दाम बढ़ने से तथा किसानों की फसल एमएसपी पर खरीद न होने से तथा आवारा पशुओं के चलते किसानों की खेती चौपट होती जा रही है। कामरेड कौशलेंद्र ने यह भी कहा की सरकार कारपोरेट घरानों को टैक्स तथा बैंक के कर्ज में छूट देती है उनके कर्जों को माफ करती है और वहीं आम जनता व मेहनतकश मजदूरों के कमाई से अर्जित टैक्स से बने सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों , बैंक, बीमा, रेल, कोयले की खदान आदि कौड़ियों के दाम पर बेच रही है।
हत्या, बलात्कार जैसे संगीन अपराधों तक में पीड़ित और आरोपी की जाति और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया जा रहा है। पूर्व जिला मंत्री कामरेड अब्दुल गनी ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। अपराधी बेखौफ हैं। और आम जनता को पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। जनता की नई समस्याओं को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को वामपंथी जनवादी दलों की लखनऊ में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला कमेटी सचिव मंडल सदस्य कामरेड मोहर्रम अली, केपी प्रसाद, अब्दुल गनी हनुमान सिंह अमृतलाल कृष्ण नारायण आदि उपस्थिति रहे।
Oct 08 2023, 18:17