सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत में किया जनसंवाद, समस्याओं से हुए रूबरू
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार से सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से किया।
इस क्रम में सांसद नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत के विभिन्न टोले में स्थानीय लोगों से मुलाकात किया और उनकी समस्याओं और शिकायतों को साझा किया।
सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों से रूबरू होना है जो अपनी समस्याएं किसी कारणवश प्रतिनिधियों और अधिकारियों से नही कर पाए हैं।वे अपनी बातें बेहिचक कह पाएं ,इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में सांसद श्री कुशवाहा सबसे पहले नौलखी के भगवती स्थान बोरारही फिर दीनाभद्री स्थान पहुंचे।भगवती स्थान में बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन और दीनाभद्री स्थान में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग की गई।
सोनाय मन्दिर बोराराही के पास बिजली से जुड़ी समस्या से सांसद अवगत हुए और कब्रिस्तान की घेराबंदी की भी मांग की गई।
वहीं छेदन महाराज स्थान के बगल में गेरुआ धार पर पुल नही होने से उत्पन्न समस्या से सांसद को अवगत कराया गया।
उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया।सहकारिता भवन नौलखी के पास लोगों ने बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए सांसद को आवेदन सौपा।सांसद ने इसे शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुर पट्टी में लोगों द्वारा पेंशन योजना में गड़बड़ी और डीलरों द्वारा निर्धारित वजन से कम अनाज दिए जाने की शिकायत किया।वहीं कुछ लोगों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड नही मिलने की बात कही।
सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्याओं के समाधान करने को कहा।पंचायत के वार्ड नं 13 में वेपर लाइट और वार्ड नं 09 में सामुदायिक शौचालय की मांग की गई।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू हरि प्रसाद मंडल, उमेश पासवान,संजय राय,राजेश राय, राजेश गोस्वामी, प्रदीप मेहता,पूर्व मुखिया श्यामल मंडल ,नौलखी पंचायत मुखिया संजय यादव, आशीष कुमार यादव, जितेंद्र कुमार,दिलीप कुमार गुप्ता ,संजय मंडल, संजय भगत, श्यामानंद साह, कुणाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Oct 08 2023, 17:27