गिरिडीह:उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
![]()
गिरिडीह:- आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा मनरेगा से संचालित सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया।
बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी बीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।












Oct 07 2023, 22:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k