/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz दिल्ली:राहुल गांधी अगले सप्ताह तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की एकता बस यात्रा करेंगे शुरू,सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी Delhincr
दिल्ली:राहुल गांधी अगले सप्ताह तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की एकता बस यात्रा करेंगे शुरू,सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी

नई दिल्ली :-राहुल गांधी अगले सप्ताह तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की एकता बस यात्रा शुरू करेंगे जो सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और इसमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे.तेलंगाना के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने ईटीवी भारत को बताया, 'हां, हमने राहुलजी को अगले सप्ताह के लिए आमंत्रित किया है.

तारीखों पर काम किया जा रहा है. हम सभी शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रित करेंगे.पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, जहां राहुल राज्य टीम में एकता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से बस यात्रा शुरू करेंगे।

वहीं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, सभी चार मुख्यमंत्री और जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी शक्ति प्रदर्शन में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में काफिले में शामिल होंगे।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बस यात्रा 15 या 16 अक्टूबर को शुरू होने की संभावना है और एक महीने में सभी 119 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि योजना की तारीख और विवरण तय करने के लिए 7 अक्टूबर को हैदराबाद में राज्य इकाई की एक बैठक होनी है।

बस यात्रा कांग्रेस को सत्तारूढ़ बीआरएस के साथ-साथ भाजपा पर निशाना साधने का एक और मौका प्रदान करेगी. राहुल ने हाल ही में पीएम मोदी के एक बयान का हवाला देते हुए बीआरएस और बीजेपी की साठगांठ की आलोचना की थी कि बीआरएस प्रमुख केसी राव पहले एनडीए में शामिल होना चाहते थे।

एआईसीसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'यही कारण है कि राहुल ने बीआरएस को विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने से साफ मना कर दिया था. वह हमेशा बीआरएस से हाथ मिलाने के खिलाफ रहे हैं.' पार्टी की योजना बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करने की है ताकि बस यात्रा के लिए अधिकतम आकर्षण हासिल किया जा सके, जिसे राहुल की एक भव्य रैली के बाद शुरू किया जाएगा.

इसके अनुसार, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की भागीदारी की सुविधा के लिए तारीखों पर काम किया जा रहा है।

पार्टी के सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं. ये राष्ट्रीय नेता पीसीसी नेताओं का साथ देने के लिए विशेष बिंदुओं पर बस यात्रा में शामिल होंगे.रेवंत रेड्डी ने कहा, 'प्रियंका गांधी को नवरात्रि के दौरान राज्य का दौरा करना चाहिए और बथुकम्मा समारोह में शामिल होना चाहिए।

इससे राज्य कांग्रेस, खासकर महिला मतदाताओं को बढ़ावा मिलेगा.पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि प्रियंका के इस महीने के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में महिला चार्टर पेश करने और निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित करने के लिए तेलंगाना का दौरा करने की उम्मीद है।

यह यात्रा कर्नाटक में दो दिग्गजों के. सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार के बीच एकता प्रदर्शित करने के लिए पार्टी द्वारा चलाए गए इसी तरह के अभियान की तर्ज पर बनाई गई है.

तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी और सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले हफ्तों में कई बीआरएस और भाजपा नेताओं को शामिल किया है. 

शुक्रवार को बीआरएस नेता कासिरेड्डी नारायण रेड्डी और ठाकुर बालाजी सिंह के साथ-साथ कलवाकुर्थी विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक अन्य नेता खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए.चूंकि यात्रा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के कुछ दिनों बाद शुरू होगी।

कुछ पार्टी नेताओं ने बताया कि यात्रा खर्च का प्रबंधन एक मुद्दा हो सकता है. एआईसीसी पदाधिकारी ने कहा, 'नहीं, यह कोई समस्या नहीं होगी. यात्रा चलती रहेगी. जिसे भी शामिल होना है वह एक विशेष निर्वाचन क्षेत्र में शामिल होगा.

अगर आप घूमने के शौकीन हैं मगर बजट कम है,तो परेशान ना हो,आइए जानते हैं भारत में घुमने के लिए सबसे सस्ती जगह, मात्र 5 से 7 हजार का होगा खर्चा


 दिल्ली:- आज कल के इस व्यस्त जिंदगी में लोग अपने जिम्मेदारियों के कारण अपने कई शोक होते है जो पूरा नहीं कर पाते है इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग शरीर से भी और दिमाग से भी थक जाते है,पर अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते है अपने आप को रिलैक्स करने के लिए नए अनुभव के लिए बाहर घूमने से जगह भी चेंज होगा और थोड़ा रिलेक्स भी होंगे और फिर से नई ऊर्जा के साथ नए अनुभव के साथ अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे क्योंकि लोग हमेशा काम करते-करते बोर हो जाते हैं तो इसके लिए घूमना फिरना एक बेहतर ऑप्शन है लेकिन बजट कम होने के कारण कई लोग घूम नहीं पाते हैं आज हम आपको बता रहे हैं कम बजट में कहां-कहां घूम सकते हम लोग। घूमना फिरना हर किसी को पसंद है कम बजट है तो कोई दिक्कत अब आपका यह शौक भी पूरा हो जाएगा क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ घूमने के लिए बेहतरीन हैं बल्कि आपके बजट में भी हैं। आप करीब 5-7 हजार रुपये में इन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

मुक्तेश्वर :

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इस बार मुक्तेश्वर जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां रॉक क्लाइंबिंग से लेकर रैपलिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग आदि कई विकल्प मौजूद हैं और यह जगह आपके बजट में भी है।

जयपुर :

राजस्थान का जयपुर घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की संस्कृति, पहनावा और खानपान पूरी दुनिया में मशहूर है। हर साल लाखों पर्यटक इस जगह पर घूमने आते हैं। यहां आकर आपको कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी और इस शहर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

यहां तक कैसे पहुंचे -

दिल्ली से लगभग 5 घंटे का सफर तय करके आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं।

कब जाएं -

अक्टूबर से मार्च तक का महीना यहां घूमने के लिए परफेक्ट है।

अमृतसर:

गोल्डेन टेंपल के लिए मशहूर अमृतसर बजट में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वाघा बॉर्डर हो या जलियांवाला बाग, इन जगहों पर घूमने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यहां आकर आप यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

यहां तक कैसे पहुंचे -

दिल्ली से अमृतसर के लिए बसें चलती रहती हैं, जो यहां पहुंचने का सस्ता और आसान तरीका है। यहां तक पहुंचने के लिए आप ट्रेन भी बुक कर सकते हैं।

कब जाएं -

आप इस जगह पर अक्टूबर से अप्रैल के बीच जा सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ा झटका, कोर्ट ने सरकारी बंगला खाली करने का दिया आदेश


नई दिल्ली:- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को टाइप 7 बंगला खाली करने का आदेश दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय के बंगले को खाली करने के नोटिस को सही ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने अपने उस अंतरिम आदेश को भी वापस ले लिया है, जिसमें राघव चड्ढा से बंगला न खाली कराने का निर्देश दिया गया था।

इससे पहले, राज्यसभा सचिवालय ने राघव चड्ढा को टाइप-7 बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था. इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट का रुख किया था. शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि राज्यसभा सचिवालय के आदेश पर राघव चड्ढा को यह बंगला खाली करना ही होगा.

दरअसल आम आदमी पार्टी के पंजाब से पहली बार राज्यसभा सांसद बने राघव चड्ढा को राज्यसभा सचिवालय ने गलती से पंडरा रोड पर टाइप-7 बंगला आवंटित कर दिया था. जबकि, नियमानुसार पहली बार सांसद बने व्यक्ति को सरकारी फ्लैट आवंटित किया जाता है. लेकिन जैसे ही राज्यसभा सचिवालय को अपनी इस भूल का ख्याल आया, उसने चड्ढा को बंगला खाली करने का आदेश जारी कर दिया।

राघव चड्ढा ने यह दावा किया कि एक बार बंगला अलॉट होने के बाद वह छह साल तक सांसद रहेंगे और तब तक उनसे इस बंगले को खाली नहीं कराया जा सकता।

दिल्ली:कल के बाद 2 हजार के नोट हो जाएंगे रद्दी,अभी तक कई लोगो ने नही बदले दो हजार का नोट

नई दिल्ली : 2000 के गुलाबी नोट को वापस करने की डेडलाइन कल यानी 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है. अभी तक कई लोगों ने 2000 के नोट को बदला नहीं है ना ही जमा करवाया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 मई 2023 को गुलाबी नोट को बाजार से वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद बैंक ने इसे लौटाने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखा था, जिसे बढ़ा कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था।

आरबीआई के मुताबिक, 2000 के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट में से 12,000 करोड़ रुपये अब तक वापस नहीं किए गए है. बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालय में ही बदला जाएगा।

8 अक्टूबर के बाद से बैंक ब्रांच में नोट जमा करना या बदलने की सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद से लोगों को नोट बदलने के लिए आरबीआई के मौजूदा 19 कार्यालय में बदलना होगा।

13 फीसदी नोट अभी भी बाजार में मौजूद नोट को आरबीआई कार्यालय के पते पर कही से भी इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब तक 2000 के 87 फीसदी नोट बैंक को वापस किए गए है. 

रिजर्व बैंक के पास 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये नोट वापस आ गए है, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी आना बाकी है. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने नोट वापस करने के लिए एक हफ्ते का समय सीमा बढ़ा दिया था।

दिलचस्प : गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन,आज भी बच्चो को उनके नाम लेकर डराया जाता हैं।

नयी दिल्ली : 'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा...', यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. इस छोटे बच्चे ने बड़े होकर जब यह डायलॉग बोला तो बच्चा-बच्चा उनसे डरने लगा. आप पहचान तो गए ही होंगे कि हम किस सितारे की बात कर रहे हैं. अगर आपको अब तक नहीं समझ आया तो बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन अमजद खान है।

गांव के एक शख्स की वजह से बना 'गब्बर'

अमजद खान का गब्बर वाला किरदार बहुत फेमस हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें डायलॉग डिलीवरी की प्रेरणा किससे मिली? एक्टर के डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज था, वो न तो फिल्म डायरेक्टर और न ही किसी स्क्रिप्ट राइटर ने उन्हें बताया था. दरअसल, एक्टर के गांव में एक कपड़े धोने वाला शख्स था, जिसके बात करने का अंदाज बहुत अलग था।

अमजद खान उसके स्टाइल से बहुत प्रभावित थे और उसे गौर से सुनते थे. ऐसे में जब उन्हें गब्बर का रोल मिला तो उसे उन्होंने उसी के अंदाज में ही बोला, जिसके बाद रमेश सिप्पी ने भी उनकी तारीफ की. इस तरह से गब्बर के बोलने का स्टाइल भी फेमस हो गया।

अमजद खान से प्यार करती थीं ये एक्ट्रेस

आपको बता दें कि अमजद खान ने शैला खान से शादी की थी, जो कॉलेज टाइम में उन्हें भैया कहा करती थीं. जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमजद खान से एक एक्ट्रेस बेइंतहा प्यार करती थीं और उनके लिए ताउम्र अकेली रह गईं।

फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी में बंजारन के रोल में नजर आईं कल्पना अय्यर अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस थीं.एनएफ कल्पना अय्यर अमजद खान से बहुत प्यार करती थीं. वे उनके प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उनकी मौत के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की.

दिल्ली में आपको मिल जाएगा 18 रुपए में 2 प्रकार की सब्जी, 4 पूड़ी और एक कटोरी चावल और अचार


नयी दिल्ली : देशभर में दिल्ली अपने अनोखे ऐतिहासिक जगहों के लिए जानी जाती है. इसलिए यहां लोग घूमने-फिरने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. हालांकि, इन जगहों पर काफी महंगे फूड मिलते हैं. लेकिन अगर आप साउथ दिल्ली में सस्ते फूड स्पॉट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि साउथ दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां आप केवल 18 रुपए में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली के लाल क़िला के सामने जन आहार के नाम से यह स्टॉल हैं. इस स्टॉल को मंगल अंकल चलाते हैं, लेकिन इस स्टॉल के मालिक प्रेम हैं. ये 13 साल से लोगों को कम कीमत में खाना खिला रहे हैं।

यहां पर आपको 18 रुपए में 2 प्रकार की सब्जी, 4 पूड़ी और एक कटोरी चावल और अचार मिल जाएगा. अगर आप लाल क़िला घूमने आए हैं और कम क़ीमत में अच्छा खाना खाना चाहते हैं तो आपको यहां कम दाम पर घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा।

आपको बता दें कि इनकी यह स्टॉल हफ्ते में 7 दिनों लगता है। 

जानें टाइमिंग और लोकेशन

जन आहार स्टॉल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. वहीं, आप यहां जाने के लिए बस और मेट्रो दोनों का प्रयोग कर सकते हैं. यहां का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन लाल क़िला है और इसका बस स्टैंड भी लाल क़िला है।

नई दिल्ली:सर्दी आने से पहले हीं केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण सूचकांक पर नियंत्रण के लिए बनाई। विंटर एक्शन प्लान

दिल्ली में सर्दियों की आहट के साथ हीं केजरीवाल सरकार ने पहले ही विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इस एक्शन प्लान को लागू करने के मकसद से ग्रीन वॉर रूम तैयार कर लिया गया है, जो 24x7 काम करेगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा, "इस बार दिल्ली के 5 हजार एकड़ से अधिक खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव किया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण साइटों पर कड़ी नजर रहेगी, एंटी डस्ट मशीनों का इस्तेमाल और वाहन प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी.

लेकिन कई कोशिशों के बाद भी अक्टूबर की शुरुआत से ही प्रदूषण बढ़ता नजर आने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी

अलीपुर 176 मध्यम

आनंद विहार 190 मध्यम

अशोक विहार 102 मध्यम

आयानगर 136 मध्यम

बवाना 214 खराब

बुराड़ी 188 मध्यम

डीटीयू 179 मध्यम

डॉ. करणी सिंह

शूटिंग रेंज 152 मध्यम

द्वारका सेक्टर-8 185 मध्यम

आईजीआई

एयरपोर्ट 163 मध्यम

दिलशाद गार्डन 205 खराब

आईटीओ 140 मध्यम

जहांगीरपुरी। 214 खराब

जेएलएन स्टेडियम 105 मध्यम

लोधी रोड 130 मध्यम

मेजर ध्यान चंद

स्टेडियम 148 मध्यम

मंदिर मार्ग 143 मध्यम

मुंडका 352 बहुत खराब

NSIT द्वारका। 250 खराब

नजफगढ़ 146 मध्यम

नरेला 179 मध्यम

नेहरू नगर 152 मध्यम

नॉर्थ कैंपस 191 मध्यम

ओखला 163 मध्यम

पटपड़गंज 176 मध्यम

पंजाबी बाग 161 मध्यम

पूसा 189 मध्यम

आरके पुरम 184 मध्यम

रोहिणी 173 मध्यम

शादीपुर 300 खराब

सिरी फोर्ट 159 मध्यम

सोनिया विहार 174 मध्यम

अरबिंदो मार्ग 150 मध्यम

विवेक विहार। 196 मध्यम

वजीरपुर 206 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

दिल्ली:पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रॉस्ज़ और ऐनी एल हुइलियर को मिला भौतिकी में नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली:- भौतिकी में नोबेल पुरस्कार मंगलवार को तीन वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया, जो सबसे छोटे विभाजन सेकंड के दौरान परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों को देखते हैं. अमेरिका में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के पियरे एगोस्टिनी, जर्मनी में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ क्वांटम ऑप्टिक्स और म्यूनिख के लुडविग मैक्सिमिलियन विश्वविद्यालय के फेरेंक क्रॉस्ज़ और स्वीडन में लुंड विश्वविद्यालय की ऐनी एल'हुइलियर ने पुरस्कार जीता।

स्टॉकहोम में पुरस्कार की घोषणा करने वाली रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, उनके प्रयोगों ने मानवता को परमाणुओं और अणुओं के अंदर इलेक्ट्रॉनों की दुनिया की खोज के लिए नए उपकरण दिए हैं।

उन्होंने प्रकाश की अत्यंत छोटी तरंगें बनाने का एक तरीका प्रदर्शित किया है, जिसका उपयोग उन तीव्र प्रक्रियाओं को मापने के लिए किया जा सकता है जिनमें इलेक्ट्रॉन गति करते हैं या ऊर्जा बदलते हैं।

फिलहाल, यह विज्ञान व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बजाय हमारे ब्रह्मांड को समझने के बारे में है, लेकिन उम्मीद है कि यह अंततः बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स और रोग निदान को जन्म देगा. एल'हुइलियर भौतिकी में नोबेल जीतने वाली पांचवीं महिला हैं।

उन्होंने पुरस्कार की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सबसे प्रतिष्ठित है और मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं. यह अविश्वसनीय है. जैसा कि आप जानते हैं कि इतनी सारी महिलाएं नहीं हैं, जिन्हें यह पुरस्कार मिला है, इसलिए यह बहुत खास है.'

नोबेल पुरस्कार में 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है. यह धनराशि पुरस्कार के निर्माता, स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा छोड़ी गई वसीयत से आती है, जिनकी 1896 में मृत्यु हो गई थी. पिछले साल, तीन वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से यह साबित करने के लिए भौतिकी पुरस्कार जीता था कि छोटे कण अलग होने पर भी एक दूसरे के साथ संबंध बनाए रख सकते हैं.

इस घटना पर एक समय संदेह था, लेकिन अब इसे एन्क्रिप्टिंग जानकारी जैसे संभावित वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के लिए खोजा जा रहा है. भौतिक विज्ञान का पुरस्कार हंगेरियन-अमेरिकी कैटालिन कारिक और अमेरिकी ड्रू वीसमैन द्वारा उन खोजों के लिए चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार जीतने के एक दिन बाद आया है, जिससे COVID​​-19 के खिलाफ एमआरएनए टीके का निर्माण संभव हो सका.

नोबेल की घोषणा बुधवार को रसायन विज्ञान पुरस्कार और गुरुवार को साहित्य पुरस्कार के साथ जारी रहेगी. नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र पुरस्कार की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी. नोबेल की मृत्यु की सालगिरह पर 10 दिसंबर को समारोहों में पुरस्कार विजेताओं को उनके पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार उनकी इच्छा के अनुसार ओस्लो में दिया जाता है, जबकि दूसरा पुरस्कार समारोह स्टॉकहोम में आयोजित किया जाता है।

उज्जैन में मासूम के साथ रेप के करने वाले आरोपी के घर आज चलेगा बुल्डोजर



मध्य प्रदेश के उज्जैन सतना की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित आटो चालक का मकान टूटेगा। आरोपित के पिता ने सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर कच्चा मकान व धार्मिक स्थल बना रखा है। नगर निगम ने जगह खाली करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।

बता दें कि सतना की 15 वर्षीय नाबलिग से दुष्कर्म के आरोपित भरत सोनी का नानाखेड़ा स्थित मकान बुधवार को गिराया जाएगा। नगर निगम व पुलिस इस कार्रवाई को अंजाम देगी सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान व धार्मिक स्थल बना रखे हैं। इस पर आरोपित सोनी अपने माता-पिता व भाई-भाभी के साथ सालों से रह रहा था। 

पुलिस आरोपित सोनी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए पुलिस डीएनए जांच रिपोर्ट के साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है।

बालों को सिल्की,शाइनी और मजबूत बनाने के लिए प्याज का रस है बेहद उपयोगी,इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

दिल्ली:-प्याज़़ हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा माना जाता है। सब्जी में जायका लाना हो या गजब का तड़का लगाना हो, बिना प्याज़़ तो बात ही नहीं बनती! लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज आपके हेयर फॉल को भी कम कर सकता है। जी हां, प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है। साथ ही यह बालों को बाहरी वातावरण से सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकता है। 

इतना ही नहीं, प्याज में सल्फर मौजूद होता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है। यह रुट्स में पोषण प्रदान करते उसे मजबूती प्रदान कर सकता है। आइए जानते हैं झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें प्याज का रस?

एलोवेरा जेल और प्याज का रस का हेयर मास्क

प्याज और एलोवेरा का मिश्रण आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान कर सकता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच प्याज का रस लें, इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की चमक बेहतर हो सकती है। 

प्याज और नींबू के रस का करें इस्तेमाल

नींबू और प्याज के रस का मिश्रण आपके स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन करने में प्रभावी साबित हो सकता है। इससे डैंड्रफ की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। साथ ही यह स्कैल्प में जमा गंदगी को कम कर सकता है। प्याज और नींबू के रस का मिश्रण फॉलिक्स को ब्लॉक करने का कार्य करती है। 

नारियल तेल और प्याज के रस का मिश्रण

बालों का रूखापन कम करने के लिए नारियल तेल और प्याज के रसका मिश्रण बालों में लगाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल तेल लें, इसमें प्याज का रस मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें। 

प्याज का रस बालों की कई तरह की परेशानियों को कम करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बालों की परेशानी काफी ज्यादा हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।