*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की मुफ्त खाना बाटने का सिलसिला जारी*
*मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन में 350 भूखे जरूरतमन्दों को मुफ्त भोजन थाली बांटी*
सुल्तानपुर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय तथा रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी है।इस बृहस्पतिवार 350 लोगो निःशुल्क भोजन की थाली बांटी गई। राज्य मेफिकल परिसर में 250 और रेलवे स्टेशन परिसर में 100 लोगो को भोजन की थाली दी गई।संघ के कार्यकर्ताओं ने अरहर की दाल ,सब्जी,रोटी चावल की थाली तैयार किया था।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में निःशुल्क रसोई का सन्चालन लगातार हो रहा है।
देर शाम बृहस्पतिवार को ओमप्रकाश गौड़,अध्यक्ष,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश जिला शाखा सुलतानपुर, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सुल्तानपुर ने मुफ्त भोजन वितरण का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा रास्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा हर बृहस्पतिवार को अस्पताल में मरीजो तीमारदारो एव रेलवे स्टेशन पर भूखें यात्रियों जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना बाटना बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य है। उन्होंने समाज के सम्पन्न और युवाओं से इस कार्य मे बढ़चढ़ कर सहयोग करने अपील किया।जिससे जो बृहस्पतिवार को एक दिन भोजन वितरण किया जा रहा है सप्ताह के प्रत्येक दिवस को निःशुल्क भोजन वितरित किया जा सके।
इस पुनीत कार्य के प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव ,डॉ शादाब खान ,राशिद टेलर ,आतिफ़ खान, राशिद मास्टर,आसिफ खान, अमानत खान, सराफत खान, अरशद मुज़तबा अंसारी, गुरुप्रीत सिंह,, अतहर खान ,अबरार खान, अफ़ज़ल खान ,आदर्श मिश्रा ,अजलान ,यूसुफ खान ,निज़ाम खानआदि लोग निःशुल्क भोजन वितरण में अपना योगदान
Oct 06 2023, 18:52