वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में ही दिखाई Joe Root ने अपनी क्लास, ठोका तेज तर्रार अर्धशतक
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जो रूट ने धमाकेदार अंदाज में किया है। अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ओपनिंग मैच में रूट का बल्ला जमकर बोल रहा है। बेहतर स्ट्राइक रेट और नए अंदाज में विश्व कप में उतरे इंग्लिश बल्लेबाज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
डेविड मलान के प्रस्थान के बाद जो रूट ग्राउंड पर उतरा। रूट शुरुआत से ही लीया में नज़र आईं और उन्होंने फ़्रॉफ़्फ़ में अपना नामांकन खेला। एक छो छो r से kayrने के ray के rasauk r अपनी बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल रूट कीवी टीम के खिलाफ जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अलग ही फॉर्म में दिख रहे हैं। एक या दो रन लेने से लेकर अधिकतर रूट तक की पत्रिका में डॉयल कर रहे हैं।
रूट का लाजवाब सिक्स
असली, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने इंग्लैंड की शुरुआत में कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपने दोनों शेयरहोल्डर के विकेट गंवाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 33 रन बाकी बचे बाकी, तो डेविड मलान के विकेट में सिर्फ 14 रन आये। हालांकि, नंबर तीन पर इंटरएक्टिव करने वाले जो रूट फर्स्ट बॉल से ही लय में नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जो रूट ने जोरदार रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए छह रन बटोरे। बोल्ट के हाथ से निकली रफ्तार भरी गेंद को रूट ने बेहद आसानी के साथ विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया। रूट का अनोखा शॉट देख खुद ट्रेंट बोल्ट भी बेहद हैरान रह गए।
Oct 05 2023, 21:05