*सुल्तानपुर अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में डोर टू डोर चला बिजली चेकिग अभियान एक-एक घर की चेकिंग करना ही हमारा लक्ष्य राकेश प्रसाद*
*सुलतानपुर,बुधवार को सुबह बहादुरपुर रोड नई बस्ती से लेकर बहादुरपुर गांव में विभागीय टीमें पहोंच कर विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया गया।बिजली चोरी कर विभाग को चपत लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज होते ही शातिर उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। अधिकारियों की देखरेख में हुई कार्रवाई के दौरान 3 उपभोक्ताओं के यहां बिजली की चोरी पकड़ी गई है।तीन लोगो के खिलाफ विद्युत थाना में तहरीर दी गई है।गुरुवार को अधिशासी अभियंता राकेश प्रसाद के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बहादुरपुर में पहुंचकर मीटरों की जांच की। डोर-टू-डोर अभियान में लगभग 100 घरों की जांच की गई, जिसमें आइसक्रीम की फैक्ट्री में लगभग 10 किलो वाड 1 घर में लगभग 4 किलो वाड और 1घर में 2 किलो वाड की चोरी मिली। इनके नाम तहरीर दर्ज की गई है। चोरी पकड़ी जाने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया।
कार्रवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि यह चेकिंग अभियान पूरे अक्टूबर माह तक चलेगा कई बिजली की बिल बकायेदारों के केबिल काट दी गई हैं।अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद का कहना है कि कुछ लोगों की वजह से ईमानदार उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
इस दौरान अधिशासी अभियंता पवन कुमार गुप्ता, ट्रांसपोर्ट नगर के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, विजिलियन्स जूनियर इंजीनियर मनीष वर्मा, अलावा विजिलेंस पुलिस प्रभारी रणधीर सिंह,,हे0 का0 सौरभ पाठक,, हे0 का0 अरुण पाल, हे0 का0 नीतीश कुमार विभाग की आदि टीम मौजूद रही।*
Oct 05 2023, 16:33