/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *सुल्तानपुर ट्रेन में यात्रियों को चकमा देकर मोबाइल फोन गायब करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।* sultanpur
*सुल्तानपुर ट्रेन में यात्रियों को चकमा देकर मोबाइल फोन गायब करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।*

*सुल्तानपुर ट्रेन में यात्रियों को चकमा देकर मोबाइल फोन गायब करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार। सज्जाद कुरैशी पुत्र निसार कुरैशी इस्लामपुर, थाना रक्सौल जिला बिहार के रूप में शातिर चोर की पहचान । सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से हुई गिरफ्तारी। थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद पांडेय बोले,चोर को गिरफ्तार कर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
*जिला प्रशासन की कार्यवाही से मृतक डॉक्टर की पत्नी संतुष्ट नजर नही आ रही*
सुल्तानपुर,बीते माह में हुई डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या बाद शासन और जिला प्रशासन की कार्यवाही से मृतक डॉक्टर की पत्नी संतुष्ट नजर नही आ रही है। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार लंभुआ अपनी टीम के साथ शासन से आई 10 लाख रुपये की सहायता राशि लेकर मृतक डॉक्टर के घर पहुँचे थे। लेकिन डॉक्टर की पत्नी ने सहायता राशि लेने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि हमारी मांगो को सरकार पूरा करे हमने 1 करोड़ की सहायता राशि मांगी थी जिसे मंजूर भी किया गया था तो अब क्यों 10 लाख रुपया दिया जा रहा है।हमे यह भी नही चाहिए। वही अब तक हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे साथ न्याय करना चाहिए और योगी जी से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करती हूं।वही अजय नरायन के घर पर चले बुल्डोजर से मृतक डाक्टर की पत्नी असंतुष्ट नजर आई।उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखावा किया गया है।बुल्डोजर सही से नही चला है।
*आज पुलिस प्रशासन ने उसके घर पहुंच कर डुगडुगी बजाकर 82 की नोटिस चस्पा कर दी*
सुलतानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पर लगातार शिकंजा कंसता जा रहा है। फरार चल रहे अजय नारायण पर जहां पुलिस प्रशासन ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है, वहीं न्यायालय के आदेश पर आज पुलिस प्रशासन ने उसके घर पहुंच कर डुगडुगी बजाकर 82 की नोटिस चस्पा कर दी है। साथ ही जल्द हाजिर न होने पर कुर्की की कार्यवाही की बात कही है। दरअसल बीते 23 सितंबर को नगर के नारायणपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की रंगदारी वसूलने के आरोप में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पर पुलिस प्रशासन ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं न्यायालय के आदेश पर आज पुलिस प्रशासन की टीम नारायणपुर गांव पहुंची और मुख्य आरोपी के घर के सामने डुगडुगी बजाकर 82 की नोटिस चस्पा कर दी। साथ ही माइक से संबोधित करते हुए जल्द से जल्द अजय नारायण को हाजिर होने का निर्देश दिया। इसके साथ ही हाजिर न होने पर कुर्क की कार्यवाही की बात कही है। हैरानी इस बात की कि पुलिस के सामने ही उनके परिवार के लोग घर से समान निकालकर दूसरी जगह ले जा रहे थे। जिसपर पुलिस ने न सिर्फ फटकार लगाई साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
*सुल्तानपुर के शिक्षकों ने बढ़ाया मान*
*कक्षा 6,7,8 की लिखी डिजिटल लिटरेसी एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पुस्तक*

*बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया पुस्तक का विमोचन* *सुल्तानपुर*। *बेसिक शिक्षा विभाग में होनहार शिक्षकों की टीम द्वारा लिखी गई पुस्तक "डिजिटल लिटरेसी एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" का विमोचन माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा लेखक मण्डल व उपस्थित अधिकारियों के समक्ष किया गया। उक्त पुस्तक लेखन मण्डल में शामिल वरूणेश मिश्रा व उनकी टीम ने अपने अथक प्रयास व परिश्रम से रात दिन एक करके पुस्तक लेखन में महती भूमिका निभाई जिसका विमोचन बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा किया गया।

लेखन मण्डल के वरूणेश मिश्रा ने बताया कि अभी यह पुस्तक पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 25 जिलों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लागू की जाएगी सत्र 2024-25 में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया जाएगा इस पुस्तक लेखन में तीन माह का समय लगा जो एस सी ई आर टी के निदेशक पवन सचान के निर्देशन में पूरी की गई।लेखन मण्डल में महती भूमिका निभाने वाले शिक्षक वरूणेश मिश्रा स अ प्राथमिक विद्यालय मदनपुर पनियार लम्भुआ, राजीव साहू उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय गोकुल धनपतगंज व हरिहर पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय टीडी का पूरा कादीपुर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी व अध्यक्ष लम्भुआ रणवीर सिंह ने बधाई दी*।
*डीएम ने दी सहमति, जिले में संचालित होगा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान*
*राजस्व मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण लेकर बनाई जाएगी पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम* सुलतानपुर: नवागत डीएम कृतिका ज्योत्स्ना बीते बुधवार को जिले के पत्रकारों से रूबरू हुई । इस मौके पर जिले की मीडिया से परिचय प्राप्त किया। पत्रकारों ने जिले में बढ़ते राजस्व के मामले और भू माफियाओं के ऊपर प्रभावी कार्रवाई का सुझाव दिया। डीएम ने सहमति जताते हुए जल्द राजस्व मामलों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर प्रभावी कार्रवाई के संकेत दिए। डीएम इससे पूर्व जम्मू कश्मीर में जिलाधिकारी का पद संभाल चुकी। यूपी में प्रथम बार जिले की डीएम बनी हैं, माना जाय तो तजुर्बा अगर जम्मू कश्मीर का है तो यूपी का जिला आसानी से संभलेगा। फिलहाल नवागत डीएम ने प्रथम दिवस से ही जनता की शिकायतों को सुनना प्रारम्भ कर दिया है। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता व जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करना तथा जनता की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होगी। परिचयात्मक बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक भी मौजूद रहे।
*जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन सामान्य की सुनी जा रही है जन समस्याएं।*
         सुलतानपुर 05 अक्टूबर/नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन के तृतीय दिन आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
       
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
          
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, डी.सी मनरेगा अनवर शेख सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
*आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म*
दिल्ली के राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं इस दौरान उनके गृह जनपद में संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल की माने तो सोशल मीडिया के जरिए संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी और उनकी शराब घोटाले में गिरफ्तारी को लेकर अजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। अजय की माने तो संजय सिंह की कोई बड़ी राजनीतिक पृष्टिभूमि नही है। उन्होंने आरोप लगाया की संजय सिंह पहले टाकीज में टिकट ब्लैक किया करते थे। उनकी माने तो मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय के संबंध के चलते संजय सिंह नही वरन आम आदमी पार्टी के कई नेता इस समय जेल में हैं। जिसमे मनीष सिसौदिया, सोमनाथ भारती भी है। उन्होंने साफ कहा की अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे। अजय जायसवाल की माने तो नाम की आम आदमी पार्टी है, इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का किस्सा तो आपने ने सुना ही होगा कि वे फ्लाइट में शराब पी कर हंगामा करते है। खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने साफ कहा की जबसे उनकी सरकार बनी है तब से खालिस्तान की मांग बढ़ गई है।
*48वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रान्सफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहिमैटोलॉजी का शुभारंभ किया।*
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 'ट्रांसकॉन-2023’ 48वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रान्सफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहिमैटोलॉजी का शुभारंभ किया। इसके अलावा केजीएमयू के ट्रांजिट नर्सिंग हॉस्टल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से कई लोगों को नई जिंदगी मिल सकती है। हमारी भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह स्वैच्छिक रक्तदान करें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान करें। उन्होंने कहा कि वह स्नातक की पढ़ाई के समय से नियमित रूप से ब्लड डोनेट कर रहे हैं। आई0ए0एस0 में चयन के उपरांत वह हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु मुख्य सचिव ने मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल-लखनऊ में महानिरीक्षक श्री रत्न संजय, भारतीय प्रबन्ध संस्थान की निदेशक प्रो0 अर्चना शुक्ला, टाटा मोटर्स लिमिटेड-लखनऊ के प्लाण्ट हेड श्री महेश सुगुरू, इण्डिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के श्री विशाल स्वरूप व श्री एस0पी0गुप्ता को सम्माानित किया।

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने केजीएमयू के ट्रांजिट नर्सिंग हॉस्टल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में नर्सों की सुख- सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हें हॉस्टल में रहने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि 15 वर्ष बाद लखनऊ में पुनः सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो बड़े गौरव की बात है। इस सम्मेलन के माध्यम से नीतिगत निर्णय सामने आने चाहिए और उन्हें शामिल किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के वित्ताधिकारी श्री विनय कुमार राय, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 तुलिका चन्द्रा, आईएसबीटीआई की महासचिव डॉ0 संगीता पाठक, डॉ0 ए0के0त्रिपाठी सहित देश के विभिन्न कोने से आए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
*आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा 25 वार्डों के सभासदों द्वारा किया गया एकत्रित*
शान द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत प्रदेश में मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में वार्डों के सभासदों द्वारा किया गया एकत्रित
*आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा 25 वार्डो के सभासदो द्वारा किया गया एकत्रित।*
सुलतानपुर 04 अक्टूबर/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत प्रदेश में मेरा माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा (शहरी क्षेत्रों में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 13 अक्टूबर, 2023 के मध्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, इसी क्रम में आज नगर पालिका परिक्षेत्र, सुलतानपुर के समस्त 25 वार्डो में सभासदगण के नेतृत्व में एकत्रित किये गये अमृत कलशों में संग्रहीत मुट्ठीभर मिट्टी एवं चुटकी भर अक्षत को समारोहपूर्वक ढोल नगाड़ो की गूंज के साथ लाकर संग्रहण किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल, सभासद गण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।