*48वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रान्सफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहिमैटोलॉजी का शुभारंभ किया।*
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 'ट्रांसकॉन-2023’ 48वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रान्सफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहिमैटोलॉजी का शुभारंभ किया। इसके अलावा केजीएमयू के ट्रांजिट नर्सिंग हॉस्टल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से कई लोगों को नई जिंदगी मिल सकती है। हमारी भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह स्वैच्छिक रक्तदान करें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान करें। उन्होंने कहा कि वह स्नातक की पढ़ाई के समय से नियमित रूप से ब्लड डोनेट कर रहे हैं। आई0ए0एस0 में चयन के उपरांत वह हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु मुख्य सचिव ने मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल-लखनऊ में महानिरीक्षक श्री रत्न संजय, भारतीय प्रबन्ध संस्थान की निदेशक प्रो0 अर्चना शुक्ला, टाटा मोटर्स लिमिटेड-लखनऊ के प्लाण्ट हेड श्री महेश सुगुरू, इण्डिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के श्री विशाल स्वरूप व श्री एस0पी0गुप्ता को सम्माानित किया।
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने केजीएमयू के ट्रांजिट नर्सिंग हॉस्टल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में नर्सों की सुख- सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हें हॉस्टल में रहने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि 15 वर्ष बाद लखनऊ में पुनः सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो बड़े गौरव की बात है। इस सम्मेलन के माध्यम से नीतिगत निर्णय सामने आने चाहिए और उन्हें शामिल किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के वित्ताधिकारी श्री विनय कुमार राय, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 तुलिका चन्द्रा, आईएसबीटीआई की महासचिव डॉ0 संगीता पाठक, डॉ0 ए0के0त्रिपाठी सहित देश के विभिन्न कोने से आए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Oct 05 2023, 15:51