शराब घोटाले में आप को आरोपी बना सकती है ईडी, सुप्रीम कोर्ट को दे सकती है जानकारी
#ed_can_makes_aap_accused_in_delhi_liquor_policy_scam
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बना सकती है। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी की जांच अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दरवाजे तक जा पहुंची। बीते दिन एजेंसी ने घंटों उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। कल की सुनवाई में बेंच ने पूछा था कि आखिर आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी के मुताबिक घोटाले में जो पैसा आया था वो पार्टी फंड और चुनाव में इस्तेमाल किया गया था। ईडी आज मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को ये बता सकती है। सुप्रीम कोर्ट में आज ईडी बताएगी कि शराब नीति आम आदमी पार्टी को आरोपी बना सकती या फिर नहीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही ईडी से पूछा था कि वह ये बताए कि अगर आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर शराब घोटाले से फायदा हुआ और उसे पैसा मिला है। फिर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) मामले में आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवी भट्टी की पीठ ने सीबीआई और ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से अदालत में ये सवाल पूछा। पीठ ने पूछा, जहां तक पीएमएलए का सवाल है, आपका पूरा मामला यह है कि अपराध का पैसा एक राजनीतिक दल को गया। वह राजनीतिक दल अभी भी आरोपी नहीं है। आप इसका जवाब कैसे देंगे? सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जो दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी हैं।सिसोदिया ने याचिका दायर जमानत की मांग की थी, ताकि वह अपनी बीमार पत्नी से मिल पाएं।
बता दें कि किसी भी राजनीतिक दल को आरोपी के तौर पर ठीक उसी तरह शामिल किया जा सकता है जैसे किसी निजी कंपनी को किया जाता है। क्योंकि राजनीतिक दल एक लीगल एंटिटी है। पार्टी के आरोपी बनाए जाने पर उसकी कोर कमेटी के सदस्य जांच के दायरे में आ जाएंगे जो विधानमंडल या कैबिनेट मंत्रियों से अलग होते हैं। ईडी की जांच का दायरा बढ़ जाएगा। पार्टी पर आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है।
Oct 05 2023, 14:59