/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz आयुर्वेद जीवन के प्रतिदिन का विज्ञान : डॉ तोमर Gorakhpur
आयुर्वेद जीवन के प्रतिदिन का विज्ञान : डॉ तोमर

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बीएएमएस के नए बैच के दीक्षा पाठ्यचर्या का शुभारंभ

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, आयुर्वेद कॉलेज में नव प्रवेशित बीएएमएस सत्र 2023-24 वाग्भट्ट बैच का दीक्षा पाठ्यचर्या कार्यक्रम एवं विश्वविद्यालय मे संचालित फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस के प्रथम बैच का दीक्षारंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जीएस तोमर पूर्व प्राचार्य एवं डीन श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेयी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

अपने उद्बोधन में डॉ तोमर ने कहा कि आप ने यहाँ अपने आप प्रवेश नही लिया है, भगवान गुरु गोरक्षनाथ ने आपको अपने समीप बुलाया है।

इसी प्रेरणा से आपको इस पावन भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये आपका सौभाग्य है की विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति से आप को जुड़ने का अवसर मिल रहा है। आयुर्वेद मे जीवाणु से संक्रमित व्याधियों का वर्णन है तो और उनके टीकाकरण एवं बचाव का वर्णन भी मिलता था। आयुर्वेद हमारे प्रतिदिन का विज्ञान है जिसे जान कर समझ आप निरोगी रह कर सुखी जीवन जी सकते हैं।

इस अवसर पर श्रीसुब्बा राव पूर्व वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की आप भारत वर्ष के एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय मे आये हैं। यहाँ आपको उच्चकोटि की शिक्षा व्यवस्था मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्विद्यालय के कुलाधिपति के नेतृत्व में आप सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, बस जरूरत है आपके सतत प्रयास एवं परिश्रम की।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अतुल बाजपेयी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए कहा कि ये विश्विद्यालय आप का है। आपको यहां पठन पाठन एवं शोध कार्य से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। फार्मास्यूटिकल के प्राचार्य डॉ शशिकांत ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा ये 4 साल आपके जीवन के तपस्या के दिन हैं। अगर आप इस अवधि में परिश्रम करेंगे तो आगे जीवन की राह सुगम हो जाएगी।

कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस ने और आभार ज्ञापन सह आचार्य डॉ पीयूष वर्षा ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस प्रथम वर्ष के सुश्रुत बैच के छात्रों ने किया कार्यक्रम में प्रो. हर्ष सिन्हा आचार्य दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर, डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर सभी विद्यार्थी एवं कुलसचिव डा प्रदीप राव सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्यसभा सांसद के घर ईडी की छापेमारी के विरोध में आप कार्यक्रताओं ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर। शास्त्री चौक पर देश के विपक्ष की आवाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता उत्तरप्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर मोदी सरकार द्वारा कथित रूप से ईडी द्वारा छापा डालकर परेशान करने के खिलाफ जिला प्रभारी प्रवीण यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रवीण यादव ने कहा कि सरकारी एजेंसियों ने भाजपा के मोदी सरकार का पक्ष बनकर बिना सबूत के विपक्षी नेताओं के ऊपर छापा मारकर परेशान कर रही है।

महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार आगामी संसदीय चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बौखला गई है।

जनता भी अपना मन बना चुकी है मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुकी है। संजय सिंह के वृद्ध पिता को ईडी ने नजरबंद कर रखा है। इस समय देश मे अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना हुआ है कभी पत्रकार कभी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

ई हरि ओम ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है।

आज के धरना प्रदर्शन में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिसमे मुख्य रूप से हरेंद्र यादव राजेश साहनी इमरान दानिश ऋतु सागर कुंजबिहारी सुशील यादव कौशलेंद्र पांडे राजेश राजभर गोविंद गौतम फुलबदन ज्ञानचंद अमिताभ जयसवाल अजय साहनी ऋषि कपूर बेचन फौजी सुमन्त यादव सहित तमाम नेता गण उपस्थित रहे।

पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने ली घायल अनमोल के स्वास्थ्य की जानकारी

गोरखपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) का शिष्टमंडल आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचा और वहां पहुंचकर देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित फतेहपुर गांव में गत दिनों हुए ब्राह्मण परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या में घायल उसे परिवार के सबसे छोटे पुत्र 8 वर्षीय अनमोल दुबे की स्वास्थ्य की जानकारी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य / डीन गणेश कुमार से ली।

इस दौरान त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से आग्रह किया कि मासूम किए इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नंबर दी जाए और उसका समुचित इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जाए।बच्चे के स्वास्थ्य में अपेक्षा जनक सुधार को देखते हुए त्रिपाठी ने इसके लिए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों सहित प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान श्री त्रिपाठी के साथ संगठन के प्रदेश सचिव अच्युतानंद पांडेय ,जिला अध्यक्ष गोरखपुर हिमांशु मणि त्रिपाठी,परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मणि,मानव सेवा प्रकल्प के जिला अध्यक्ष रितेश शाही, लक्ष्मी शंकर पांडेय, हर्ष मिश्रा, दिलीप तिवारी , अंकित चंद ,सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*रामवृक्ष वर्मा खजनी व्यापार मंडल अध्यक्ष बने*

खजनी गोरखपुर।खजनी के स्वर्ण व्यवसाई पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल खजनी के अध्यक्ष चुने गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी कस्बे के व्यापारियों की उपस्थिति में खुटभार गांव के शिव मंदिर पंचायत भवन में व्यापारियों की आम सभा की बैठक की गई।

सर्वसम्मति से हुए पदाधिकारियों के चुनाव में वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार भरतीया तथा स्वर्ण व्यवसाई रामवृक्ष वर्मा ने अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की चुनाव के बाद रामवृक्ष वर्मा को अध्यक्ष चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार भरतीया,अर्जुन जायसवाल और रामजी मद्धेशिया महामंत्री के पद पर अनिल कुमार वर्मा और बदरी कसौधन को चुना गया।

कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा मंत्री पद के लिए मनोज पटवा, त्रिलोकीनाथ गुप्ता,देवानंद वर्मा, दुर्गेश निगम और हरीलाल गुप्ता को चुना गया। इस दौरान राजेश कसौधन को युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इससे पूर्व पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल की आम सभा की बैठक को जिलाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल संरक्षक अनिल कुमार पांडेय अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी निवर्तमान अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

सभी चयनित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मटेलू सेठ,दिनेश जायसवाल,रमेश वर्मा,रामसिंह वर्मा,मदन सिंह,विष्णु मद्धेशिया, गिरिजा शंकर वर्मा,अरविंद,सार्थक मोदनवाल समेत दर्जनों व्यापारियों की उपस्थिति रही।

*स्वच्छ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास :रामकृपाल*

खजनी/ गोरखपुर।स्वच्छ शरीर हो तो ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। और इसके लिए स्वच्छ पर्यावरण,पवित्र वातावरण का होना जरूरी है।उक्त विचार मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जनपद न्यायाधीश रामकृपाल ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हाईकोर्ट उप्र के निर्देशन पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता पखवारा में तहसील खजनी में उपस्थित लोगों से कहीं।

उन्होने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिस पर हम कानून (विधि) के बारे में जन सामान्य को जागरुक करते हैं तथा जो लोग कानून का सहयोग लेने में असमर्थ होते हैं उनको कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता है। ठीक उसी प्रकार आम जन को स्वस्थ रखने के लिये स्वच्छता का होना बहुत ही आवश्यक है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी तहसीलों,ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है।

अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजू कुमार ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए इसे अनवरत चालू रखने के साथ ही अमल करने की बात कही।

वहीं तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें अपने जीवन के साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना आवश्यक है। जिसके लिए सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम को बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,रामप्रीत यादव,सन्तोष कुमार सिंह,रामरेखा आदि तहसील के अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद, के.एन.गुप्ता, कृष्णमुरारी दूबे,दरगाही प्रसाद आजाद, गजेन्द्र कुमार, पलटराज, दीपक मिश्रा, संजीव लाल श्रीवास्तव,अवधेश श्रीवास्तव, उमेश दूबे समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महेश प्रसाद दूबे ने किया।

*देवरिया दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल मासूम बच्चे अनमोल दुबे से मिले सांसद रवि किशन, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा*

गोरखपुर । सांसद रवि किशन ने बुधवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती देवरिया घटना मे घायल मासूम बच्चे अनमोल दुबे का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।

नहीं बचेगा कोई दोषी

सांसद रवि किशन ने कहा कि देवरिया की घटना से मन बहुत दु:खी है। मैं नि:शब्द हूं क्या बोलूं । यह एक ह्दयविदारक घटना है। ऐसी घटना का होना निंदनीय है। एक साथ इतनी लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक है। खुद मुख्यमंत्री की नजर इस पूरी घटना पर है। दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी। कोई बचेगा नहीं।

सांसद ने बीआडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बच्चे का हालजान जाना और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश। सांसद ने कहा कि बच्चे की हालत में पहले से सुधार है। उपचार से फायदा है। डॉक्टर 24 घंटे बच्चे की देखरेख में लगे हैं।

सांसद रवि किशन ने कहा कि इस तरह से आक्रोश में आ जाना कि किसी का परिवार ही खत्म हो जाए। यह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। शासन व प्रशासन द्वारा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

*शिक्षिकाओं ने ग्रामप्रधान के भ्रामक दुष्प्रचार की बीईओ से की शिकायत*

खजनी/ गोरखपुर।बीते 2 अक्टूबर को स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई थी। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के करमदेवां बुजुर्ग गांव में शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भी स्कूल में जयंती मनाई,और मध्यान्ह भोजन के बाद छुट्टी हो गई थी। स्कूल बंद होने के बाद पहुंचे ग्रामप्रधान ने बंद स्कूल का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रसारित करा दिया था।

उक्त मामले की लिखित शिकायत स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीमा सहायक अध्यापिका बीना सहायक अध्यापक मुहम्मद आदिल अंसारी, राजकुमार,शिक्षामित्र ममता यादव और अनुचर प्रवीण कुमार आदि ने बीईओ खजनी से की है। तथा स्कूल खुलने महापुरुषों की जयंती मनाए जाने के फोटो और प्रामाणिक साक्ष्य भी दिए गए हैं।

प्रार्थनापत्र में ग्रामप्रधान विरेन्द्र मौर्य द्वारा बंद स्कूल का वीडियो बना कर उसे स्थानीय पत्रकार के सहयोग से स्कूल बंद होने का भ्रामक और झूठा दुष्प्रचार करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

रोष जताते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीईओ को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामप्रधान द्वारा पहले भी ऐसा किया जा चुका है। जिससे स्कूल और शिक्षकों की छवि धूमिल हो रही है तथा अभिभावकों और समाज में सरकारी स्कूल में शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है।

इस संदर्भ में बीईओ खजनी नीलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है शिकायत मिली है ग्रामप्रधान को नोटिस (चेतावनी पत्र) दिया जाएगा और जिले के उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया जाएगा।

*गोरखपुर जनपद की बिटिया हुई हाइजीन ओलंपियाड की विजेता*

गोरखपुर।डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हाइजीन ओलंपियाड 2.0 का आयोजन किया गया।

इस हाइजीन ओलंपियाड में 6 लाख से ऊपर बच्चों ने भाग लिया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या से कक्षा 3 की परी सोनकर का चयन तृतीय स्थान पर हुआ।

चैन उपरांत मुंबई में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु कुमारी परी सोनकर एवं उनकी प्रधानाध्यापिका विभाग तिवारी को प्लान इंडिया द्वारा मुंबई हवाई जहाज से भेजा गया जिसका वहन प्लान इंडिया द्वारा किया गया।

इस समारोह में परी सोनकर को फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना द्वारा 15000 का चेक देकर सम्मानित किया गया।

गोरखपुर वापसी के उपरांत विद्यालय के शिक्षक, सभासद एवं बच्चों द्वारा परी सोनकर का भव्य स्वागत किया गया।

इस स्वागत समारोह में मुख्य प्लान इंडिया के जिला लीड रंजीत कुमार एवं कृष्ण कुमार पांडेय क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा माल्यार्पण किया गया।

*डॉ. आसिम आजमी व मुफ्ती अख्तर हुसैन सब्जपोश अवॉर्ड से सम्मानित*

गोरखपुर। मंगलवार को खानकाहे सब्जपोश की ओर से सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के मैदान में मोहसिन-ए-आज़म कांफ्रेंस हुई। शिक्षक व लेखक डॉ. मो. आसिम आजमी व मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी को दीनी शिक्षा में अहम योगदान देने के लिए'सब्जपोश अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। अचानक बीमार हो जाने के कारण डॉ. आसिम आजमी कांफ्रेंस में शिरकत नहीं कर सके। उनके प्रतिनिधि के तौर पर यह अवॉर्ड मुफ्ती अजहर को सौंपा गया। सम्मानित जनों को फूल, सम्मान पत्र व शील्ड पेश किया गया। हाजी रफीउल्लाह व सफीउल्लाह को मस्जिद की खिदमत करने और हाफिज सैफ अली व हाफिज अशरफ रजा को मकतब में बेहतर शिक्षण कार्य के लिए तोहफों से नवाजा गया। मकतब इस्लामियात जाफरा बाजार के बच्चों को कांफ्रेंस में विशेष प्रदर्शन करने पर ईनाम दिया गया।

मुख्य वक्ता मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि हमारे समाज में उसी वक्त अमन हो सकता है, जब हम अच्छे और नेक बनेंगे। हर शख़्स खुद को सुधार ले तो समाज ख़ुद ही अच्छा हो जाएगा। समाज को मजबूत करने के लिए आपस में भाईचारा व मोहब्बत कायम करनी होगी। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने तौहीद, धार्मिक सहिष्णुता के प्रतीक, सौहार्द व इंसानियत का पैग़ाम दिया। आप तौहीद, इंसानियत के तरफदार और परस्पर प्यार के पैरोकार थे, इसलिए आपने मोहब्बत का पैग़ाम दिया।

विशिष्ट वक्ता नायब काजी मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी ने कहा मुसलमान ज्ञान के हर क्षेत्र में आगे थे। चाहे उसका सम्बन्ध धार्मिक ज्ञान से हो या आधुनिक ज्ञान से। धार्मिक ज्ञान में वे मुफक्किर-ए-इस्लाम और वलीउल्लाह थे, तो आधुनिक ज्ञान में उनकी गणना दुनिया के बड़े वैज्ञानिकों में होती थी, यही कारण था कि अल्लाह ने धार्मिक और आधुनिक ज्ञान के कारण उन्हें बुलंदियों पर बिठा दिया था। तब हम तादाद में कम थे, लेकिन ज्ञान के हुनर-ओ-फन में हमारा कोई सानी नही था। हमारे ज्ञान व कला को देख कर विरोधी तक हमारी प्रशंसा करने के लिए मजबूर हो जाते थे। आज हम करोड़ो में हैं लेकिन ये फन हमारे हाथों से निकलता जा रहा है, क्यूंकि हमारा सम्बन्ध अल्लाह और उसके रसूल से हटता जा रहा है।

नात-ए-पाक कासिद रजा इस्माईली, कैसर रजा, मौलाना महमूद रज़ा, हाफिज रहमत अली ने पेश की। अंत में सलातो सलाम पढ़ कर दुआ मांगी गई। कांफ्रेंस में कारी मोहम्मद अनस रजवी, सैयद तारिक सब्जपोश, सैयद अली सब्जपोश, सैयद जव्वाद सब्जपोश, मौलाना मकसूद, आमिर अली निजामी, कारी सरफुद्दीन, मो. इरफ़ान, आसिफ अहमद, युसूफ, आदिल अमीन, मुनाजिर, हाफिज अलकमा, आरिफ सामानी, तारिक सामानी, सैयद नदीम अहमद आदि ने शिरकत की।

*देवरिया की घटना में घायल बालक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात*

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र की चर्चित घटना में घायल बालक अनमोल दुबे से मुलाकात की. इस दौरान वह काफी भावुक हो गए।

उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बालक के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।