नवादा :- आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित
बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम जाति जनगणना में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों /कर्मियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद दिये। जिले के प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण सिविल वर्ग के संबंध में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के कुल 06 विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2023 में कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया था। सेकेन्डरी में कुल एक विद्यालय में कम्प्यूटर रूम निर्माण नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित अभियंता को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के सभी कस्तूरवा गाॅधी बालिका विद्यालय में कक्षा 06 से 08 तक नामांकण का कार्य कोटिवार पूर्ण कर लिया गया है। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ शिक्षा विभाग को निदेष दिया गया कि सभी कस्तूरवा गाॅधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान/मानदेय भुगतान के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अगस्त 2023 तक शिक्षकों का वेतन अद्यतन है। सीडब्लूजेसी में तीन लंबित मामले पाये गए जिसको अविलम्ब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री सचिवालय डैस बोर्ड से प्राप्त 61 मामलों में से 21 मामलों का निष्पादन किया गया। शेष लंबित 40 आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निष्पादन करने का जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देष दिया गया। माह सितम्बर 2023 में स्कूल निरीक्षण प्रतिवेदन के क्रम में पाया गया कि जिले के 1665 विद्यालयों में से 406 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
प्रधानमंत्री पोषण/मध्याह्न भोजन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि रोह प्रखंड के मध्य विद्यालय सुन्दरा, मरूई में एकमात्र विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बाधित है। इस संबंध में पृच्छा किये जाने पर डीपीओ एमडीएम द्वारा बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों के विवाद के कारण मध्याह्न भोजन योजना बाधित है। इसकी जाॅच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं डीपीओ एमडीएम नवादा को संयुक्त रूप से जाॅच करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्र, डीपीओ तनवीर आलम, मजहर हुसैन एवं आरती रानी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लेखा अधिकारी, सहायक अभियंता के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Oct 04 2023, 13:46