नवादा :- विकास मित्र चयन मार्गदर्शिका अनुरूप अनुबंध के आधार पर विकास मित्र के रिक्त पद को भरने हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन किया जायेगा : डीएम
श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने बताया कि हिसुआ प्रखण्ड के तुंगी पंचायत एवं वारिसलीगंज प्रखण्ड के शाहपुर पंचायत एवं काषीचक प्रखण्ड के पार्वती पंचायत में विकास मित्र चयन मार्गदर्शिका (पंचम चरण) अनुरूप अनुबंध के आधार पर विकास मित्र के रिक्त पद को भरने हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन किया जायेगा। जिसके लिए आवेदन कार्यालय अवधि में दिनांक 03.10.2023 से 10.10.2023 तक निर्धारित प्रपत्र-6 में आमंत्रित किया जा रहा है, जिसकी सूची निम्नवत है:-
प्रखंड -हिसुआ, पंचायत -तुंगी, बाहुलता वाले जाति का नाम- रजवार (राजवंशी), आरक्षण कोटि-पुरूष/महिला, आवेदन समर्पित करने का स्थान- प्रखंड कार्यालय, हिसुआ।
प्रखंड -वारिसलीगंज, पंचायत- शाहपुर, बाहुलता वाले जाति का नाम- मुसहर, आरक्षण कोटि-पुरूष/महिला, आवेदन समर्पित करने का स्थान- प्रखंड कार्यालय, वारिसलीगंज।
प्रखंड -काषीचक, पंचायत- पार्वती, बाहुलता वाले जाति का नाम- मुसहर, आरक्षण कोटि-महिला, आवेदन समर्पित करने का स्थान- प्रखंड कार्यालय, काषीचक।
आवेदक/आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष हो। आरक्षित महिला पदों के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष नही करने पर साक्षर तक एक से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति में कम उम्र वाले अभ्यर्थी के प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक/आवेदिका का उम्र 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन/आवेदिका को उक्त पंचायत का निवासी होना चाहिए।
निर्धारित तिथि से पूर्व एवं पश्चात् कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगें।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Oct 03 2023, 21:31