बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
पूर्णिया: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दे के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पूर्णिया,प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद पूर्णिया पुलिस उपा अधीक लाइन एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से किशोर न्याय अधिनियम एवं फोक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बच्चों से संबंधित सभी मुद्दे चाहे वह विधि विवादित बच्चों से संबंधित हो चाहे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों से इनके लिए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम है।
उन्हें संवेदनशीलता के साथ उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।
प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सभी स्टेकहोल्डर्स को बच्चों के हित में समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है।
ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए कि बच्चें यदि किसी कारण से मुख धारा से भटक गए हो तो सम्मिलित प्रयास से उनमें सुधार लाया जा सके।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनिसेफ के परामर्शी सैफुर्रहमान एवं शाहिद जावेद उपस्थित थे।
Oct 02 2023, 21:33