सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में पांच और द्वितीय पाली में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाने पर किया गया निष्कासित
नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के अवसर पर आज जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई।
आज प्रथम पाली में जिला अधिकारी, नवादा के द्वारा कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये।
आज प्रथम पाली में जिला अधिकारी, नवादा डी0पी0एस0 पब्लिक स्कूल, नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा, नगर मध्य विद्यालय, नवादा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
आज रेसिडेंशियल ब्राईड कैरियर से अखिलेश कुमार, अवैध बूलू टुर्थ का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।, डी0पी0एस0, स्कूल, मोति विगहा, प्रिंस कुमार, भी अवैध बूलू टुर्थ के आरोप में पकड़ा गया।
माॅडल इंस्टिट्यूट हायर सेकेंड्री पुष्पेन्द्र कुमार, संत जोसफ स्कूल से चीट पुर्जा के आरोप में पकड़ा गया है। सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए नगर थाना में भेजा गया है।
वही द्वितीय पाली में जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने कन्हाई लाल इंटर विद्यालय और के एल एस कॉलेज का औचक निरीक्षण कियें।
आज द्वितीय पाली में के एल एस कॉलेज से दो शैलेश कुमार ,जूशी कुमारी और डीपीएस स्कूल से चार श्रवन कुमार ,रवि रोशन कुमार, जुली कुमारी ,अरविंद कुमार परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाया गया।
संबंधित परीक्षार्थियों को विधि संवत कार्रवाई के लिए नगर थाना को भेजा गया है।
आज प्रथम पाली में 22
परीक्षा केंद्रों पर कुल 9788 परीक्षार्थियों में से 8910 उपस्थित हुए और 878 अनुपस्थित पाए गए।
Oct 02 2023, 18:15