**KNIMT मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती*
कमला नेहरू संस्थान सुल्तानपुर के फार्मेसी संकाय मे शनिवार 2 अक्टूबर 2023 को महत्मा गाँधी की 154 वीं जयंती को बहुत ही धूमधाम के साथ स्वछता ही सेवा है के संकल्प के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो• (डॉ•) महेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना और महत्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र गान के साथ किया । उन्होंने बताया की 2 अक्टूबर का दिन हम सब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है देश इस बार महात्मा गाँधी की 154 वीं जयंती एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' अभियान के साथ राष्ट्रपिता को 'स्वच्छांजलि' के साथ श्रद्धांजलि दे कर मना रहा है और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती मना रहा है।
उन्होंने अपने व्याख्यान मे बताया की महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महान नेताओं में से एक थे और अपने अहिंसक साधनों के लिए लोकप्रिय थे। वह 20 वीं सदी की शुरुआत में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक सक्रिय हिस्सा बन गए थे । ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ प्रतिरोध के कई महत्वपूर्ण आंदोलनों, जैसे असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह को दांडी मार्च, भारत छोड़ो आंदोलन,आदि का नेतृत्व उनके कुशल नेतृत्व में किया गया था। गांधी जी द्वारा प्रचारित अहिंसा और एकता के विचारों को मनाने के लिए हर साल गांधी जयंती मनाई जाती है। संस्थान मे महत्मा गाँधी से जुड़ी हुई विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ जैसे स्पीच कम्पटीशन,पोस्टर प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन तथा स्वच्छता जागरूकता रैली के आयोजन मे छात्रों ने भाग लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विजयी छात्रों को संस्थान के निदेशक ने सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया और इस तरह के कार्यक्रमो मे छात्रों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे । संस्थान के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री विनोद सिंह ने इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी और स्वछता ही सेवा है के संकल्प को जीवन मे आत्मसात करने का आह्वान किया ।
Oct 02 2023, 14:30