जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाह्रता ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा – जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाह्रर्ता ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को रूबरू हुए और समस्याओं के निराकरण की दिशा में संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।
आज की जनता दरवार में कुल 37 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में रजौली थाना, ग्राम-अमावां के कामता प्रसाद सिंह ने अपनी रैयती जमीन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-वारिसलीगंज, पंचायत-कुटरी, ग्राम-मसनखागा के मसो0 लिवटी देवी ने दिव्यांग कोटा का इंदिरा आवास आवंटित करने के संबंध में आवेदन दिया।
थाना-पकरीबरावां, ग्राम-मठगुलनी के मनोहर पासवान ने चापाकल और सुलभ शौचालय बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-मुफस्सिल, साकिन-मंझनपुरा के भोनू यादव ने उनके जमीन पर दूसरा व्यक्ति जबरदस्ती दखल कब्जा कर लिया है के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-रोह, ग्राम$पो0-ओहारी के विनोद कुमार सिंह ने श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में श्री राजीव कुमार निदेषक, डीआरडीए के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sep 30 2023, 18:43