महिला आरक्षण के नाम पर अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद', RJD नेता ने दिया विवादित बयान
महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति अवश्य मिल गई है, मगर अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है। महिला आरक्षण को लेकर अब तक सियासी पार्टियों के अपने-अपने तर्क और बयान थे मगर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला पर दिया गया बयान इन सब से परे है। उन्होंने तो महिला आरक्षण में पिछड़े एवं अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की मगर इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थे।
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी। यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। नहीं तो महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या।
गौरतलब है कि इस के चलते राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं की कसम भी खिलाई कि वो टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें। अब्दुल ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टेलीविज़न और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा तथा उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा ना ही राज पाठ बढ़ेगा। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे टेलीविज़न वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है। उनकी नौकरी का सवाल होता है उनके जो मालिक हैं वो प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर चलते हैं। जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टेलीविज़न का बहिष्कार करेंगे।
Sep 30 2023, 15:12