एशियन गेम्स 2023: टेनिस में भारत को मिला गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
#asiangames2023rohanbopannaandrutujabhosalewin_gold
चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। टेनिस में साकेत मिनेनी और रामानाथन रामकुमार के सिल्वर मेडल के बाद टेनिस में भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है।
रोहन बोपन्नी और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में कमाल किया। बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में एन शुओ लियांग और सुंग हाओ हुआंग की जोड़ो की मात ये पदक अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 2-6, 6-3, (10 – 4) से जीता। चीनी ताइपे की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को जमकर टक्कर दी और लेकिन टाई ब्रेकर में भारत ने जीत हासिल की।
टेबल टेनिस में भारतीय टीम हारी
इससे पहले टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष जोड़ी मानव ठक्कर और मानुष शाह को हार का सामना करना पड़ा है। कोरियाई जोड़ी ने भारत को 3-2 के अंतर से हराया।
शूटिंग में सरबजोत-दिव्या ने जीता रजत पदक
वहीं, भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला है। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों को मात नहीं दे सकी। चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है।
मेडल टैली में भारत का स्थान
अगर मेडल टैली की बात करें तो भारत अभी चौथे स्थान पर है। भारत के नाम अभी तक कुल 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 106 गोल्ड, 65 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि जापान 28 और साउथ कोरिया 27 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
Sep 30 2023, 15:02