उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामलों की हुई मासिक समीक्षा बैठक, दिए गए कई जरुरी निर्देश
पूर्णिया - स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि अपने कार्य एवं दायित्वों का सही ढ़ंग से नियत समय पर पूरा करने के बदौलत जिले में सरकार प्रायोजित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काफी हद तक बेहतर सुधार लाया जा सकता है।
क्योंकि जब तक रेफर करने की प्रवृति को बंद नहीं किया जाएगा तब तक अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं किया जा सकता है।
इसके लिए विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों की समय पर उपस्थिति,सकारात्मक प्रबंधन, स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज़ कराने वाले मरीज़ या अभिभावकों के साथ कुशल व्यवहार के साथ ही त्वरित कार्रवाई कर रोगियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए उसका उपचार करना अतिमहत्वपूर्ण है।
जिले में सर्प दंश के मामले को गंभीरता के साथ देखते हुए सिविल सर्जन सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को निर्देश दिया गया कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालकों की सूची तैयार कर संस्थागत प्रसव से संबंधित अद्यतन आंकड़ा संग्रह कर अविलंब उपलब्ध कराया जाए।
सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले संचालकों पर उचित कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन मोड पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संसाधन, टीकाकरण, प्राथमिक स्तर के रेफरल इकाई, टीबी, आईसीडीएस से संबंधित, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), निजी नर्सिंग होम संचालकों से संबंधित, डेंगू के अलावा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अलावा जिले में विगत 20 सितंबर से संचालित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।एमडीए दवा सुरक्षित तरीके से खिलाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाएं जरूरतमंद व्यक्तियों तक स समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पोषण से संबंधित सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया साथ ही जिला कन्वर्जेंस एक्शन प्लान पर समीक्षा की गई। पोषण माह में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर स समय प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआईओ, एनसीडीओ,भी वीडीसीओ, डीपीओ आईसीडीएस,एम ओ आइ सी,सीडीपीओ, एच एम,बीएच एम,बी सी एम तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sep 29 2023, 17:01