पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया दुश्मन देश
#pakistan_cricket_board_chief_calls_india_enemy_country
![]()
वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ गई है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आए हैं।पहले पाकिस्तान को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला था। पाकिस्तान ने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी। अब भारत आने पर पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ का। इस वीडियो में वे भारत के खिलाफ जहर उगलते दिख रहे हैं है। जिसमें अशरफ भारत के लिए ‘दुश्मन मुल्क’ शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल बुधवार रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची और इसके बाद जका अशरफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंदुस्तान को दुश्मन मुल्क बोल दिया। पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"प्लेयर्स हैं इनका मोरल ऊपर रहना चाहिए, जब ये दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह खेलने जाएं जहां कॉम्पिटीशन हो रहा हो। उन्हें मुल्क का पूरा सपोर्ट मिलना चाहिए ताकि वह अच्छे से परफॉर्म कर सकें।
भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम का हैदराबाद में भव्य स्वागत हुआ। उन्हें शानदार मेजबानी दी गई। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खूब खुश नजर आए। लेकिन दूसरी ओर जका जैसे अधिकारी हैं जो नफरत फैलाने में लगे हैं।
Sep 29 2023, 16:29