एशियन गेम्स 2023: भारत को मिला आठवां गोल्ड, शूटिंग में सोने और चांदी पर सादा निशाना
#asiangames2023wingoldmedalshooting50mrifle_event
एशियाई खेलों का आज छठा दिन है। भारतीय निशानेबाज मेडल की बरसात करने में लगे हुए हैं। भारत ने एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन की शुरुआत में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। महिलाओे के बाद पुरुष टीम ने भी मेडल जीता है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर , स्वप्निल कुशाले और अखिल श्योराण की टीम ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में गोल्ड मेडल दिलाया है। इस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेडल अपने नाम किया है।वहीं, भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडर अपने नाम किया है। भारत की ईशा, दिव्या और पलक ने ये पदक अपने नाम किया।
भारत ने जीता गोल्ड
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1769 का स्कोर किया। चीन की टीम दूसरे स्थान पर है और उसने 1763 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। चीन की टीम भारत से सिर्फ 5 अंक पीछे रही। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद रही। उसने 1748 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता सोना
भारतीय पुरुष टीम ने शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारतीय प्लेयर्स ने कुल 1769 का स्कोर किया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमेरिका ने 1761 का स्कोर किया था। चीन की टीम भी अमेरिका से आगे निकल गई थी।
सिल्वर मेडल भी किया अपने नाम
युवा निशानेबाज ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता । 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है । चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला। भारतीय महिला टीम चीन से 5 अंक पीछे रही। वरना वह गोल्ड मेडल जीत लेती।
मेडल टैली में पांचवें से चौथे नंबर पर आया भारत
भारत ने अब तक का 7वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस गोल्ड के साथ भारत मेडल टैली में पांचवें से चौथे नंबर पर आ गया है। कल भारत मेडल्स टैली के प्वाइंट्स टेबल में 6 गोल्ड के साथ पांचवें नंबर था। लेकिन अब भारतीय दल एक और गोल्ड जीत उज्बेकिस्तान को पछाड़ दिया है। उज्बेकिस्तान के नाम अब तक 6 गोल्ड दर्ज हैं। एशियाई खेलों में भारत की ओर लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में कुल 27 पदक जीत लिए हैं, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 15 पदक शूटिंग गेम से जीते हैं।
Sep 29 2023, 10:46