गिरिडीह:हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मनाई गई यौमे विलादत,जिले भर में जुलूस
गिरिडीह:धूमधाम से मनाई गई हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत।
मौके पर तंजीम अहले सुन्नत की जानिब से मौलाना आजाद चौक से निकाला गया।
पूरे गिरिडीह जिले में हुजूर पाक की शान में जुलूस निकाले गए।शहर में जुलूस की शक्ल में बड़ी तादाद में लोग मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक होते हुए बरवाडीह कर्बला मैदान पहुंचे। मैदान में एक जलसा हुआ।
जिसमें मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के महासचिव नौशाद अहमद चंद ने कहा, आज मुसलमान की सबसे बड़ी ईद मिलादुन्नबी है, हमारे आखरी नबी हुजूर पाक सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश का दिन है, हमारे हुजूर पाक ने फरमाया के हर इंसान की खिदमत किया करो, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो।
चाहे सिख हो, इसाई हो या आदिवासी सारे लोगों को एक नजरिए से देखना है। सारे गरीबों के लिए भलाई का काम करना है।
इस अकीदत के मौके पर गिरीडीह के सदर विधायक सुदिव्य सोनू जी भी जुलूस में शामिल रहे। प्रोग्राम में भी काफी देर तक मौजूद रहे।
तंजीम अहले सुन्नत जनरल सेक्रेटरी इरशाद अहमद वारिस हाफिज आसिफ इकबाल शमीम मिस्बाही मौलाना मुख्तार तंजिलुल रहमान कलीमुद्दीन गौहर मुख्तार हुसैनी सारे लोग शामिल रहे।












Sep 28 2023, 21:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k