/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *तहसीलदार की कार से नीलगाय टकराया मौत ,कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बच्चे* Farrukhabad1
*तहसीलदार की कार से नीलगाय टकराया मौत ,कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बच्चे*

नवाबगंज फरुर्खाबाद। तहसीलदार की कार से नीलगाय टकराने से मौके पर मौत हो गई ह्ण कार के क्षतिग्रस्त होने से तहसीलदार व चालक बाल बाल बच गए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज से कायमगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सनी कनौजिया अपने विभागीय कार्यों को निपटाकर वापस कायमगंज जा रहे थे तभी मझना रोड पर कस्बे से पहले कोल्ड स्टोरेज से 100 मीटर की दूरी पर अचानक नीलगाय कहीं स निकल कर आ गया।

जिसकी अचानक तहसीलदार की कार से टक्कर हो गई ह्ण टक्कर लगने से नीलगाय की मौके पर मौत हो गई लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ह्ण जोरदार धमाका सुनकर वहां कुछ दूरी पर काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़े और जाकर देखा तब गाड़ी खोलकर सभी लोगों को बाहर निकाला ह्ण गाड़ी में बैठे घटना से सहमे लोग बाहर निकले लेकिन किसी को कोई ज्यादा चोट नहीं आई तहसीलदार के चालक आरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को उनके मामा की मृत्यु हो गई थी।

इसलिए वह नायब तहसीलदार के साथ नहीं गए थे बल्कि उनके साथ दूसरे चालक गया हुआ था लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं और गाड़ी को मझना कोल्ड स्टोरेज में खड़ा करवा दिया गया है क्षतिग्रस्त गाड़ी कंपनी के लोग निरीक्षण करने के बाद वहां से उठा ले गए ।

*कच्ची शराब पीकर मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

फर्रुखाबाद l मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है l घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाना शुरू कर दिए हैं l

मां ने पुलिस को बताया कि शराब पीने का आदी था l

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

मृतक की माँ ने बताया कि पुत्र शराब पीने का आदी था और बीती रात्रि भी वह मंसूर नगर से कच्ची शराब पीकर आया था l

सूत्रों के अनुसार पुलिस व आबकारी विभाग की मिली भगत से मंसूर नगर में वर्षों से कच्ची शराब बनाने का कारोबार हो रहा है l मृतक युवक की मां ने बताया कि उसने रात में उठकर दो बार पुत्र को देखा लेकिन आधी रात के बाद उसने किसी समय फांसी लगा ली l

सुबह पुत्री मनीषा जब कमरा खोल कर देखने गई तो उसने पिता गोविंद को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा l मृतक युवक गोविंद पुत्र स्व. रामौतार उम्र 20 वर्ष पुताई करने का कार्य करता था l

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं l

बच्चों के विवाद में चले लाठी डंडा , 5 महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए

फर्रुखाबाद l बच्चों के विवाद में दबंगों के घर में घुसकर लाठी ठंडा और ईंट पत्थर से हमला किए जाने से पांच महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं l

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में दबंग ने घर में घुसकर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा l एक दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों व ईंटों से महिलाओं पर हमला किया है।

पीड़ित परिजन दबंगो से जान बचाकर इधर उधर भागते रहे।दबंग पर बेखौफ होकर दौड़ा दौड़ा कर पीटने का पीड़ित ने आरोप लगाया है l दबंग की मारपीट से पांच महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं l सभी घायलों को सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया l

गणेश विसर्जन को लेकर रूटो का किया गया डायवर्जन

फर्रुखाबाद l गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दृष्टिगत रखकर 27 से 29 सितंबर 2023 को सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे त श्रृद्धालुओं के लिए यातायात के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखकर विभिन्न सीमावर्ती जनपदों से आने वाले माल वाहनों का डायवर्जन इस तरह से किया गया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिये डायवर्ट किया जायेगा।

कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर,लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को खुदागंज पर रोका जायेगा ।

छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, लोडर आदि को जहानगंज काली नदी पर रोका जायेगा।

बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास में रोका जायेगा। एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज बॉर्डर पर व कस्वा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा l बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा ।

शाहजहांपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहापुर मे स्थान पर रोका जायेगा।

हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा । शाहजहांपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को डबरी चौराहा के पास रोका जायेगा।

टैक्सी से गिरकर छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

फर्रुखबाद l टैक्सी से गिरकर एलकेजी के छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । कंपिल थाना क्षेत्र के गांव होतेपुर निवासी सुग्रीव का 6 वर्षीय पुत्र कमलकांत क्षेत्र के उर्मिला नंद शिक्षा सदन में पढता है।

बुधवार को दोपहर छुट्टी होने के बाद स्कूल की टैक्सी से घर जा रहा था टैक्सी में अन्य बच्चे भी बैठे हुए थे ।इसी दौरान टैक्सी खराब हो गई ।जिसके बाद एक प्राइवेट टैक्सी को वहां मंगाया गया ।

उससे सभी छात्र जा रहे थे ।इसी दौरान गांव के ही निकट किसी प्रकार कमलकांत टैक्सी से गिर गया । जिससे टैक्सी का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया ।

छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे प्रिंसिपल तथा परिजन उसे नगर के सीपी हॉस्पिटल कायमगंज से लेकर जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया ।

जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

कान्हा गौशाला में गोवंशों की हालत खराब नहीं ले रहा कोई खबर

फर्रुखाबाद l सरकार के आदेशों के बावजूद कान्हा गौशाला में गोवंशों की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन उनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं है l

नगर पंचायत कमालगंज की कान्हा गौशाला में जिंदगी और मौत से गौवंश जूझ रहे हैं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी खैर खबर देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते गोवंशों की हालत काफी बदतर है l

गंदगी के बीच कई गोवंश बीमार और घायल पड़े होने का वीडियो तक वायरल हुआ है l एक गोवंश की आंख से मास गलकर गिर रहा है l उपचार नहीं मिल पा रहा है l

कमजोरी के चलते कई गो वंशों की हालत बद से बदतर होती जा रही है lकुछ गोवंश चलने फिरने तक में असमर्थ हैं l

नगर पंचायत अध्यक्ष पति के सह पर कान्हा गौशाला में बड़े स्तर पर गोलमाल हो रहा है l कई गोवंशों की मौत होने के बाद कान्हा गौशाला के पिछले हिस्से में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन कर दिया गया है l मामले में अभी तक किसी भी आलाधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया है l

पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को पकडा ,किया न्यायालय में पेश

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

नाबालिक लड़की के पिता ने अमृतपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोपी युवक सहित परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसी समय से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी।

इस दौरान पुलिस ने कुछ ही दिनों में युवती को बरामद कर लिया। दुष्कर्म आरोपी की तलाश में जुट गई।वांछित आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार संबंधियों के यहां दविश दे रही थी।

मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दविश देकर दुष्कर्म आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।

बार एसोसिएशन ने एसपी को किया सम्मानित

फरुर्खाबाद । जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियो और सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंच कर अशोक स्तम्भ का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ह्ण एसपी ने पदाधिकारी से आपस में सामान्य बनाए रखने की बात कही ।

चिंतन शिविर में दी गई नीति आयोग की जानकारियां

अमृतपुर फर्रुखाबाद l नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक विकास कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता मे ब्लॉक राजेपुर मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम मे मौजूद ग्राम प्रधानों व ब्लॉक कर्मचारियों को विभिन्न योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा ब्लॉक के माध्यम से चलाई जाने वाली योजना सामूहिक विवाह योजना, गरीब पिता की पुत्रीयों का शादी अनुदान, निःशुल्क बोरिंग योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाओं सहित स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा संबंधी योजनाओं के विषय जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

इंटरसेप्टर से ओवर स्पीड वाहनों की हुई चेकिंग, चेकिंग मे 8 वाहन पकड़े

फर्रुखाबाद l परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को इंटरसेप्टर के माध्यम से गुरसहायगंज मार्ग पर ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की गई l

इस दौरान चेकिंग में 8 वाहन ओवर स्पीड पाए जाने पर चालान के साथ ही साथ लाइसेंस निलंबित किया जाएगा l परिवहन विभाग को उप परिवहन आयुक्त कानपुर द्वारा चार दिनों के लिए इंटरसेप्टर वाहन प्रदान की गई है ताकि जनपद में ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा जा सके।

इस कड़ी में मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेस कुमार द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से 8 ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा गया ।

फतेहगढ़ गुरसहायगंज मार्ग पर तीन ब्लैक स्पॉट मेंहरूपुर सहजू मोड, लेनगांव मोड तथा हाजी नगला मोड /उबरी खेड़ा मोड स्थित है तथा इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की अधिक संभावना रहती है, इसलिए दो पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा, मालयानों के लिए अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तथा अन्य वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।